इस आर्टिकल मे हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के 150 से अधिक वन-लाइनर प्रश्न उत्तर (Rajasthan GK One Liner Question in Hindi) शेअर कर रहे है जो की राजस्थान में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष रूप से पूछे जाते हैं । अगर आप भी राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ- RAS RPSC, RSMSSB ,RSSB ,LDC Patwari SI & all Rajasthan exams की तैयारी कर रहे हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है।
इन्हे भी पढ़ें-
- राजस्थान में कृषि के टॉप 30 प्रश्न जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं
- राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनके राज्य क्षेत्र
- All Famous Fairs of Rajasthan | राजस्थान के सभी जिलो के मेले
- राजस्थान के प्रमुख लोकगीत |Rajasthan ke Lok Geet Important Questions
राजस्थान सामान्य ज्ञान (150+ Rajasthan GK One Liner Question in Hindi )
- कालीबंगा में उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था? – 1961
- कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं?– काली चूड़ियां
- कालीबंगा की सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं? – 5000 वर्ष
- किस नदि के किनारे गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई? – कंतली नदि
- राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं? – कालीबंगा
- राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए? – अनूपगढ़ और नवलखा डेरा
- किसे राजस्थान का टाटा नगर कहा जाता हैं? – टोंक
- शुंगकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन हैं, कहाँ से प्राप्त हुई? – नगर नैनवा (टोक)
- अन्न का कटोरा राज्य के किस जिले को कहते हैं? – श्रीगंगानगर
- किस जिले में राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन होता हैं? – श्रीगंगानगर
- किस जिले में गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ स्थित हैं? – श्रीगंगानगर
- राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं? – श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
- वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं? – जैसलमेर
- किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?– जैसलमेर
- किस स्थान पर प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना हैं? – रामगढ़ (जैसलमेर)
- राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं ? – कोटा
- “मारवाड़ उत्सव” राजस्थान मे कहा पर मनाया जाता हैं ? – जोधपुर
- कौन से उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ? – कजली तीजोत्सव
- किस जिले में श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के स्थित हैं ? – अजमेर
- राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ? – चैत्र कृष्ण 8
- राजस्थान मे कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर कहा पर हैं ? – मेड़ता ( नागौर )
- राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ? – सांझी
- राजस्थान के किस जिले में “ऊंट समारोह” का आयोजन होता हैं ? – बीकानेर
- “मरु महोत्सव” राजस्थान के किस जिले में का आयोजन होता हैं ? – जैसलमेर
- राजस्थान के किस जिले में “थार महोत्सव” उत्सव का आयोजन होता हैं ? -बाड़मेर
- राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं ? – जयपुर
- राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं ? – ओवला
- राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं ? – घाघरा
- महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ ? – मेवाड़ी
- राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ? – धरणशाह ने
- पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ? – बागड़
- बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी ? – मालवा
- राजस्थान मे प्रसिद्ध “वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की ? – राठौड़ पृथ्वीराज
- राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं ? – सिरोही में
- राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं ? – जैनियों का
- ओसियां ( जोधपुर ) में अवशेष किस के पाये गये ? – 100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के
- राजस्थान में धार्मिकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत अधिक रही हैं , इसका कारण हैं ? – राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना
- निम्न में से राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं ? – तारागढ़
- राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं ? – बैराठ ( जयपुर )
- राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे ? – वैष्णव धर्म के
- पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं? – जैसलमेर
- राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता हैं की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती हैं? – जैसलमेर
- क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला हैं? – जैसलमेर
- राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं? – बाड़मेर
- गुधामलानी तहसील किस जिले में स्थित हैं जहां केयर्न एनर्जी कंपनी ने कच्चे तेल का विशाल भण्डार खोज निकाला हैं? – बाड़मेर
- `राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ? – 14 नवंबर 1972
- राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ? – 1948 ई.
- राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ? – 1957 ई.
- राजस्थान राज्य की पहली रियासत थी जो डाक्ट्रिन ऑफ़ लौप्स के तहत हस्तगत हुई? – सवाई माधोपुर
- बाबा राम देव की माता का क्या नाम था? – मेना देवी
- बाबा रामदेव ने रुणिचा में कौनसा पंथ शुरू किया था? – कामडिया पंथ
- राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई? – बाबा रामदेव
- छोटा रामदेवरा किस राज्य में स्थित हैं? – गुजरात
- राज्देव्जी के मेले में आकषर्ण का केंद्र हैं? – तेरह पाली नृत्य
- राजस्थान का ‘रुणेचा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता हैं? – साम्प्रदायिक सद्भाव
- प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी का जन्म कब हुआ था? – 1003
- सर्पदंश के उपचार हेतु किस लोक देवता का स्मरण किया जाता हैं? – गोगाजी
- वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस ग्राम में हुआ था? – खड्नाल
- नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है ? – पूर्वी
- राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था ? – प्रतापसिंह
- नागौर जिले के किस गाँव में तेजाजी की स्मृति में मेला भरता हैं? – परबतसर
- राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ? – आहड़ संस्कृति,कालीबंगा संस्कृति
- राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ? – गणेश्वर
- राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ? – जॉर्ज तामर
- राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ? – कालीबंगा
- राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ? – पुरोहितों को
- राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ? – विराट
- राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ? – बागोर
- महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ? – मत्स्य, अवन्ति
- . राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ? – राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
- राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ? – तीरंदाजी में
- राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ? – सोथी,कालीबंगा
- सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ? – शिवी,अर्जुनायन व यौधेय,मालव
- . राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ? – चैत्र कृष्ण 8
- राजस्थान में सवार्धिक बकरियां मिलती हैं? – बाड़मेर
- महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं? – करौली
- करौली रियासत की स्थापना किसने की? – अर्जुनसिंह ने
इस पोस्ट मे हमने प्रतियोगी परीक्षाओ मे बार-बार पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान के वनलाइनर प्रश्न (Rajasthan GK One Liner Question in Hindi) का अध्ययन किया है। राजस्थान सामान्य ज्ञान के विभिन्न टोपिक्स पर हमारे विस्तृत लेख आप नीचे दिये गए लिंक्स से पढ़ सकते है।