Site icon ExamBaaz

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

MCQ based on Rajasthan Folk Dance for REET MAINS: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा (REET 2022) का आयोजन 23 व 24 जुलाई को किया जा चुका है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब रीट परीक्षा के रिजल्ट के साथ रीट मुख्य परीक्षा (REET MAINS) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा ‘ग्रेड थर्ड शिक्षकों’ के हजारों पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर माह में शुरू हो जाएगी. ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के पास रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अभी पर्याप्त समय है.

रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना नवीनतम सिलेबस पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम राजस्थान के “लोक नृत्य” से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी रीत मुख्य परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है.

यहाँ पढ़े- REET Mains Exam Syllabus: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, ग्रेड थर्ड शिक्षक पदों होगी भर्ती, जानें नया सिलेबस

हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार “राजस्थान सामान्य ज्ञान” से लेवल-1 में 90 अंक तथा लेवल 2 में 70 अंक के सवाल पूछे जाएंगे लिहाजा इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विषयों से जुड़े सवालों का अध्ययन मुख्य रूप से कर लेना चाहिए.

रीट मुख्य परीक्षा पैटर्न पर आधारित राजस्थानी लोक नृत्य से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Rajasthan GK Question based on Folk Dance of Rajasthan For REET MAINS Exam 2022

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा व्यावसायिक लोकनृत्य नहीं है?

(a) तेरहताली

(b) भवाई

(c) घुड़ला

(d) कच्छीघोड़ी

उत्तर .c

प्रश्न. तुर्राकलंगी ख्याल के प्रमुख कलाकार हैं?

(a) गोपीचन्द व फूलजी भट्ट

(b) लच्छीराम, उगमराज

(c) चेतराम, हमीद बेग व ताराचन्द

(d) नानूराम व दूलिया राणा

उत्तर .c

प्रश्न. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) भीलवाड़ा

(b) जयपुर

(c) अलवर

(d) झालावाड़

उत्तर .d

प्रश्न. निम्नलिखित में से असत्य कथन है

(a) रसिया गीत- भरतपुर व धौलपुर का प्रसिद्ध है। 

(b) मूमल गीत यह जैसलमेर का एक शृंगारिक गीत है। 

(c) ढोलामारू गीत- सिरोही क्षेत्र का प्रसिद्ध है। 

(d) दुपट्टा लड़की की सगाई हो जाने और विवाह में देरी होने पर

उत्तर .d

प्रश्न. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) झालावाड़

उत्तर .c

प्रश्न. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?

(a) डांग नृत्य

(b) ढोल नृत्य

(c) नाहर नृत्य

(d) घुड़ला नृत्य

उत्तर .b

प्रश्न. गवरी नृत्य के बारे में सत्य कथन है-

A. यह शिव भस्मासुर की कथा पर आधारित है।

B. यह मेवाड़ क्षेत्र की भील जनजाति में प्रचलित है।

C. यह नृत्य रक्षाबंधन के दूसरे दिन से 40 दिन तक चलता है।

कूट-

(a) केवल A

(b) केवल B

(c) A वc

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर .d

प्रश्न. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है

(a) झेला नृत्य सहरिया

(b) रतवई नृत्य मेव

(c) चरवा नृत्य माली

(d) मछली नृत्य कंजर

उत्तर .d

प्रश्न. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?

(a) चरी नृत्य

(b) कालबेलिया नृत्य

(c) भवाई नृत्य

(d) तेरहताली नृत्य

उत्तर .a

प्रश्न. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?

(a) सीकर, खण्डेला

(b) दौसा, लालसोट

(c) करौली, भरतपुर

(d) कुचामन, नागौर

उत्तर .d

प्रश्न. जयपुर से संबंधित लोकनाट्य है?

(a) रासलीला

(b) तमाशा

(c) रम्मत

(d) नौटंकी

उत्तर .b

प्रश्न. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?

(a) फड़

(b) ख्याल

(c) तुर्रा कलंगी

(d) रम्मत

उत्तर .b

प्रश्न. चारर्खेत कहाँ का लोकनाट्य है?

(a) जयपुर

(b) जालोर

(c) भरतपुर

(d) टोंक

उत्तर .d

प्रश्न. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?

(a) रम्मत

(b) भवाई

(c) चारबेंत

(d) लीलाएँ

उत्तर .b

प्रश्न. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है

(a) रम्मत मन्नीराम व्यास

(b) कुचामनी ख्याल फागु महाराज

(c) तमाशा वासुदेव भट्ट

(d) तुर्रा कलंगी जयदयाल

उत्तर . b

Read more:

यहां हमने REET MAINS परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति पर आधारित (MCQ based on Rajasthan Folk Dance for REET MAINS 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version