REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में राजस्थान के इतिहास से बार-बार पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

Rajasthan History Objective Questions for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (REET) का आयोजन 23 और 24 जुलाई को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा किया जाएगा जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अनेकों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे आपको बता दें कि परीक्षा की आवेदन की प्रक्रिया 23 मई को पूरी की जा चुकी है ऐसे में अब परीक्षा के आयोजन में लगभग 2 माह का समय शेष है अभ्यर्थियों को चाहिए कि एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके यहां हम रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘राजस्थान के इतिहास’

से जुड़े कुछ 15 महत्वपूर्ण सवालों को आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

राजस्थान के इतिहास के परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों के जवाब देकर, चेक करें अपना स्कोर!—Rajasthan History Objective Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q-1 – राजपूतों की उत्पत्ति से संबंधित अग्नि वंश सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया है –

A पृथ्वीराज विजय

B हम्मीर मदमर्दन

C पृथ्वीराज रासो

D पृथ्वीराज विजय

Ans-  C

Q-2 – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए  –

1- बिजोलियाँ शिलालेख के लेखक गुणभद्र हैं । 

2- बिजोलिया शिलालेख 1194 ईसवी का है । 

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

D दोनों गलत हैं

Ans- A

Q-3- चौहान शासकों से संबंधित निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन है –

A चौहान शासक प्रतिहारों के सामंत थे

B प्रथम स्वतंत्र चौहान शासक वासुदेव था

C अजय राज ने अजमेर में अजयमेरु गढ़ की स्थापना की

D अरुणोराज ने अजमेर में आना सागर झील का निर्माण करवाया

Ans- B

Q-4- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1 तुमुल के युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने जयचंद को पराजित किया था

2-तराइन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को पराजित किया था

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

D दोनों गलत है

Ans- B

Q-5- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1- विग्रहराज चतुर्थ ने बीसलपुर की स्थापना की थी

2-विग्रहराज चतुर्थ के दरबारी विद्वान सोमदेव था

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

D दोनों गलत है

Ans- C

Q-6- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1- चुंडा को मेवाड़ का भीष्म कहा जाता है

2- चुंडा की माता का नाम हंसाबाई था

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

D दोनों गलत हैं

Ans- A

Q-7- राणा कुंभा का कीर्ति स्तंभ किस क्रांतिकारी संगठन का प्रतीक चिन्ह था-

A अनुशीलन समिति

B हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

C हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन

D अभिनव भारत

Ans- D

Q-8- वह किला जिसे मेवाड़ – मारवाड़ का सीमा प्रहरी कहा जाता है –

A अचलगढ़

B कुंभलगढ़

C चित्तौड़गढ़

D भोमट दुर्ग

Ans-  B

Q-9- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1- कुंभलगढ़ प्रशस्ति का लेखक महेश है

2- मचान दुर्ग को मेवाड़ की आंख कहा जाता है

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

D दोनों गलत हैं

Ans- A

Q-10- रणकपुर जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ?

A धरणकशाह

B जीजाशाह

C राणा कुंभा

D मंडन

Ans- A

Q-11- सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था?

A 1432

B 1433

C 1437

D 1442

Ans- C

Q-12- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1- राणा हम्मीर के समय गुहिल वंश की सिसोदिया शाखा का राज्य शासन प्रारंभ हुआ । 

2- राणा हम्मीर का शासन काल मध्यकालीन मेवाड़ का स्वर्ण काल कहा जाता है। 

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

D दोनों गलत है

Ans- A

Q-13- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1 – अल्लट ने आहड़ को दूसरी राजधानी बनाया था । 

2- अल्लाह ने हुण राजकुमारी हरिया देवी से विवाह किया था । 

A केवल एक सही है

B केवल दो सही है

C दोनों सही हैं

Dदोनों गलत है

Ans- C

Q-14- वह शासक जिसने चक्कवै की उपाधि धारण की थी –

A बापा रावल

B अल्लट

C जैत्र सिंह

D रतन सिंह

Ans- A

Q-15- कौन त्रिपक्षीय संघर्ष में शामिल नहीं थे ?

A पाल

B प्रतिहार

C राष्ट्रकूट

D परमार

Ans- D

Read more:

REET 2022 Rajasthan Static GK MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली REET परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘राजस्थान के इतिहास‘ (Rajasthan History Objective Questions for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment