Site icon ExamBaaz

राजस्थान पटवारी परीक्षा की अजब तस्वीरें! बनियान में परीक्षा देने आया युवक, अधिकारियों ने नहीं दी एंट्री, लौटना पड़ा वापस

Rajasthan patwari Exam 2021: (23 October 2021, Saturday) राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर शनिवार को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जहां हजारों अभ्यर्थियों पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए इसके चलते राज्य में इंटरनेट सुविधा भी स्थगित कर दी गई।

राजस्थान पटवार परीक्षा के भीलवाड़ा शहर के परीक्षा केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। शहर के 35 परीक्षा केंद्रों में 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ऐसे में एक परीक्षा केंद्र में युवक बनियान पर परीक्षा देने पहुंचा युवक का कहना था कि उसके पास हाफ आस्तीन की शर्ट नहीं है इसलिए वह बनियान पर परीक्षा देने आया है परंतु परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी।

Rajasthan patwari exam 2021 Ajab Gajab incident at Exam center, bhilwara city (फोटो साभार: navbharattimes.indiatimes )

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों के मास्क को डस्टबिन में डलवा कर मैं मास्क उपलब्ध कराए गए उम्मीदवारों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई. 

आपको बता दे कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन  बोर्ड (RSMSSB) 5378पदो पर भर्ती के लिए पटवारी परीक्षा चयन आयोजित कर रहा है, राजस्थान पटवारी परीक्षा 23 एवं 24 अक्टूबर को दो पालियो मे सुबह 8:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Patwari Admit Card 2021

Exit mobile version