REET Exam High Court News: रीट लेवल 2 के परिमाण को हाई कोर्ट में चुनौती, आन्सर-की एवं नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल!

Spread the love

REET Exam High Court News: प्रारम्भ से ही चुनौतियों से घिरी रीट परीक्षा को एक बार फिर कटघरे का सामना करना पड़ा। इस बार एक अभ्यर्थी कालू अहीर नें रीट परीक्षा के परीक्षा परिणाम को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस अभ्यर्थी नें रीट की फ़ाइनल आन्सर-की एवं नॉर्मलाइज़ेशन प्रोसैस पर सवाल उठाए हैं। अभ्यर्थी कालू अहीर का यह दावा है, कि बोर्ड द्वारा नॉर्मलाइज़ेशन के लिए गलत प्रक्रिया अपनाई गई है एवं जारी की गई आन्सर-की में भी त्रुटियाँ हैं। इस संबंध में इस अभ्यर्थी नें जयपुर हाईकोर्ट में रीट रिज़ल्ट के विरुद्ध याचिका दायर की है। 

आपको बता दें, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा इस वर्ष राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट (REET) परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का रिज़ल्ट एवं फ़ाइनल आन्सर की 29 सितंबर 2022 को जारी कर दिये गए थे। इस परिमाण के विरुद्ध एक अभ्यर्थी द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। 

आइए जानें क्या है पूरा मामला 

याचिकाकर्ता अभ्यर्थी ‘कालू अहीर’ अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का अभ्यर्थी है। इस अभ्यर्थी नें बताया, कि नॉर्मलाइज़ेशन के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा में कुल 81.72 अंक प्राप्त हुए हैं। बोर्ड द्वारा 82.50 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को योग्य माना गया है, किन्तु केवल .78 अंक कम होने से अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस पर याचिकाकर्ता अभ्यर्थी नें बोर्ड से बोनस अंक देने की, गलत जाँचे गए उत्तर को सही करने की एवं नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया को ठीक कर दोबारा रिज़ल्ट जारी करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त इस याचिकाकर्ता अभ्यर्थी नें उसे  परीक्षा के लिए योग्य मानकर आगे की मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति भी मांगी है। 

रीट परीक्षा में पूछे गए सवाल नम्बर 24 पर याचिकाकर्ता अभ्यर्थी ‘कालू अहीर’ द्वारा सवाल उठाए गए है जिसमें अभ्यर्थी का कहना है कि सवाल नम्बर 24 के सभी विकल्प सही है तथा इस आधार पर उसे बोनस अंक दिए जाए। हालाँकि बोर्ड द्वारा इस सवाल का सही उत्तर विकल्प D को बताया गया है। आपके हिसाब से इस सवाल का सही उत्तर क्या हो सकता है नीचे कॉमेंट करके बता सकते है।

reet 2022 level-2 Questions

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस याचिका के संबंध में इसी सप्ताह में सुनवाई हो सकती है। इस सुनवाई में याचिकाकर्ता अभ्यर्थी द्वारा चुनौती किए गए सभी मापदण्डों पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी की याचिका पर संबन्धित प्रश्न की एक्सपेर्ट कमेटी द्वारा जांच भी कराई जा सकती है। इस संबंध में हाई कोर्ट द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है, इसकी जानकारी प्राप्त होते ही हम यह जानकारी आप सभी के साथ साझा करेंगे।

News Source: Bhasker

खबरें और भी हैं…

REET 2022 Result: इंतज़ार खत्म, जारी हो चुका है रीट परीक्षा का रिज़ल्ट, इतने फ़ीसदी अभ्यर्थी हुए पास, जाने कट ऑफ़ सहित पूरी जानकारी
CTET 2022 EVS Pedagogy: पर्यावरण शिक्षण के बेहद रोचक सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े
CTET EVS NCERT Question: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण और बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए


Spread the love

Leave a Comment