REET 2022 Rajasthan Static GK MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली REET परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Rajasthan static GK MCQ for REET: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना लिए प्रदेश के लाखों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं उन्हीं पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली REET की परीक्षा का आयोजन इस वर्ष आगामी 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी ही 46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि उत्तम परिणाम प्राप्त किया जा सके,

 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान की कुछ ऐसे सवाल हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

राजस्थान सामान्य ज्ञान के बेहद रोचक सवाल जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—MCQ on Rajasthan Static GK for REET Exam 2022

Q. राजस्थान में प्रथम मिट्टी परीक्षण प्रयोगषाल, जोधपुर भारत सरकार की सहायता से कब स्थापित की गई ?

(1) 1958

(2) 1968 

(3) 1978

(4) 1988

Ans- (1)

Q. राजस्थान की कूबड़ पट्टी (Haunch back belt) कहाँ है –

(1) भरतपुर-अलवर

(2) कोटा-बूंदी

(3) बांसवाड़ा-डूंगरपुर

(4) नागौर – अजमेर

Ans – (4)

Q. अक्षय पात्र फाउंडेशन किस कार्य से जुड़ा हैं ?

(1) स्कूल में मिड-डे-मील

(2) शिशु पोषाहार

(3) पीतल के पात्र के निर्माण

(4) कृषि

Ans – (1)

Q. जयपुर जिले में बस्सी की प्रसिद्धि का कारण है-

( 1 ) ज्वाला माता की शक्ति पीठ

( 2 ) बेल-बूटों की छपाई के लिए

( 3 ) प्रथम साइबर कियोस्क के लिए

( 4 ) प्रथम ग्राम न्यायालय

Ans- (4)

Q. विनोबा भावे स्मृति ट्रस्ट कहां स्थित हैं?

( 1 ) रानेरी

(2) लूणकरणसर

( 3 ) छतरगढ़

(4) लालगढ

Ans- (3)

Q. भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना किस जिले से संबंधित है?

(1) बांसवाड़ा

( 2 ) उदयपुर

( 3 ) प्रतापगढ़

( 4 ) डूंगरपुर

Ans- (4)

Q. हनुमानगढ़ को पृथक जिला कब बनाया गया ?

(1) अप्रैल 1991 में

( 2 ) जुलाई 1994 में

( 3 ) जुलाई 1997 में

(4) अप्रैल 1982 में

Ans- (2)

Q. राज्य सरकार द्वारा ऊँट को पालतु पशु का दर्जा कब दिया गया –

( 1 ) 30 जून, 2012

( 2 ) 30 जून, 2013

(3) 30 जून, 2014

( 4 ) 30 जून, 2015

Ans – (3)

Q. राजस्थान में वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम कब लागू किया गया –

(1) 1970

(2) 1972

(3) 1973

(4) 1974

Ans- (3)

Q. राजस्थान में चालीसा अकाल कब पड़ा था?

(1) 1900 ई.

(2) 1883 ई.

(3) 1783 ई.

(4) 1983 ई.

Ans – (3)

Read more:

REET EXAM 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ: जुलाई में होगी रीट परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ (Rajasthan static GK MCQ for REETसे संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment