Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थान की प्रमुख ‘वेशभूषा और आभूषण’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Rajasthan Veshbhusha And Abhushan MCQ For REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है जिसके आयोजन की तिथि अब करीब आती जा रही है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी अंतिम तैयारियों में व्यस्त हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे

आपको बता दें कि level-1 और level-2 के लिए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन बचे हुए दिनों में बेहतर तैयारी के लिए हम आपके लिए रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान की कला और संस्कृति से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख आभूषण और वेशभूषा पर आधारित प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व राजस्थानी वेशभूषा और आभूषण पर आधारित इन सवालों को जरूर पढ़ें—MCQ on Rajasthan Veshbhusha And Abhushan for REET Exam 2022

1.’अंगरखी’ एक प्रकार का है

(1) आभूषण

(2) शरीर के ऊपरी भाग में पहनने वाला वस्त्र

(3) शरीर के निचले भाग में पहने जाने वाला वस्त्र

(4) पगड़ी

Ans- 2

2.निम्नलिखित में से पुरुषों का वस्त्र है –

(1) जामा

(2) चोगा

(3) आतमसुख

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4

3.’घूघी’ क्या है?

(1) कमर से पैरों की कलाई तक पहना जाने वाला वस्त्र ।

(2) कमर पर पहने जाने वाला वस्त्र ।

(3) सर्दी या वर्षा से बचने हेतु प्रयोग किया जाने वाला वस्त्र ।

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- 3

4.वस्त्र, जिसके द्वारा जामा को बांधा जाता है एवं जिसमें तलवार /कटार बांधी जाती है –

(1) पछेवड़ा

(2) कमरबंद

(3) आतमसुख 

(4) ब्रिचेस

Ans- 2

5.सर्दियों में प्रयोग किया जाने वाला एक चद्दरनुमा वस्त्र जिससे शरीर के ऊपरी भाग को ढका जाता है, कहलाता है-

(1) पछेवड़ा

(2) अंगरखी

(3) जामा

(4) धोती

Ans- 1

6.आदिवासी अविवाहित कन्याओं द्वारा ओढ़ी जाने वाली ओढ़नी कहलाती है –

(1) कटकी

(2) ताराभांत की ओढ़नी

(3) नान्दणा

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- 1

7.आदिवासी महिलाओं का सबसे प्राचीन वस्त्र कौनसा है?

(1) कटकी

(2) नान्दणा

(3) जामसाई साड़ी

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- 2

8. एक प्रकार की अंगोछा साड़ी, जो प्राय: विवाहित महिलाओं का प्रमुख वस्त्र है, निम्नलिखित में से है-

(1) रेनसाड़ी साड़ी

(2) जामसार्क साड़ी

(3) लूगड़ा

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- 3

9.’कछाबू’ से तात्पर्य है –

(1) मारवाड़ में महिलाओं के द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली ओढ़नी

(2) आदिवासी महिलाओं द्वारा कमर से घुटनो तक पहने जाने वाला घाघरा ।

(3) वस्त्र, जिससे महिलाएँ अपने पूरे शरीर को ढक लेती है।

(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- 2

10.’चूनड़’ का प्रमुख केन्द्र है

(1) आहड़

(2) शेखावाटी

(3) सोजत 

(4) जयपुर

Ans- 1

ये भी पढ़ें- REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए, ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

11.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है –

(1) पर्चनी ऊँट की पूँछ की सज्जा 

(2) हीरानामी आदिवासी व ग्रामीण महिलाओं में प्रचलित पैर का आभूषण

(3) मौड़ विवाह के अवसर पर दूल्हे-दुल्हन के कान व सिर पर बाँधने का मुकुट। 

(4) मावटी – नाक का आभूषण।

Ans- 4

12.सूवाभाळकौ, रखड़ी व सिवतिलक नामक आभूषण किस अंग की शोभा बढ़ाते हैं?

(1) नाक

(2) कान

(3) सिर व ललाट

(4) गला

Ans- 3

13.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?

आभूषण        अंग

(1) वसन   –  कमर 

(2) वेड़लौ  –  कान

(3) वेण     –   नाक

(4) सरकयारौ   –  गला

Ans- 4

14.निम्न में से स्त्रियों के कान का आभूषण है-

(1) खींवली

(2) खाँच

(3) खंजरी

(4) खींटली

Ans- 4

15.’फोलरी’ नामक आभूषण पहना जाता है –

(1) गले में

(2) बाजू में

(3) पैर की अंगुली में

(4) हाथ की अंगुली में

Ans- 3

Read more:

REET 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ: रीट परीक्षा में हर बार पूछे जाते है यहाँ से सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान कला और संस्कृति से जुड़े कुछ बेहद (Rajasthan Veshbhusha And Abhushan MCQ For REET) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा फ़्री प्रैक्टिस से प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version