Site icon ExamBaaz

RBI Office Attendant Syllabus 2021 in Hindi

RBI Office Attendant Syllabus 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) पदों पर भर्तियां करने जा रहे हैं। जिसके लिए बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 841 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस आर्टिकल मे हम RBI Office Attendant Syllabus 2021 शेअर कर रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते है।

RBI Office Attendant Syllabus 2021

Name of the Board Reserve Bank Of India
Post Name Office Attendant
Vacancy 841
Online Test Announced Later
Selection Process Online Test & Language Proficiency Test (LPT)
Status Syllabus Available

RBI Office Attendant के नवीनतम सिलैबस को  4 खंडो मे बाटा गया है 

इस ऑनलाइन एग्जाम में कुल 120 प्रश्न आएंगे। इसमें इंग्लिश के 30 प्रश्न, रीजनिंग 30, जनरल अवेयरनस 30 और न्यूमेरिकल एबिलिटी के 30 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। इस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

  1. मात्रात्मक योग्यता  (Quantitative Aptitude)
  2. सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  3. संख्यात्मक / विश्लेषणात्मक / तार्किक क्षमता (Numerical/ Analytical/ Logical Ability)
  4. अंग्रेजी भाषा ( English Language)

नीचे तालिका मे प्रत्येक खंड मे प्र्श्नो और अंको का विभाजन दिया गया है –

Section No. of Questions Marks Time Duration
General Awareness 30 30 90 Minutes
Quantitative Aptitude 30 30
Logical/Analytical/Numerical Ability & Reasoning Ability 30 30
English Language 30 30
Total 120 120

मात्रात्मक योग्यता  (Quantitative Aptitude)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

Currnet Affairs: बैंकिंग, वित्तीय से लेकर बुनियादी करंट अफेयर्स तक की महत्वपूर्ण वर्तमान खबरें। परीक्षा से पहले पिछले 4-5 महीनों के current affairs की तैयारी के लिए पर्याप्त होंगे।

Banking Awareness: छात्रों को बैंकिंग जागरूकता, आरबीआई के इतिहास, इसके कार्य आदि के बारे मे जानकारी होना आवश्यक है। आपको इस सेक्शन का गहराई से अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं है। वित्तीय तथ्यों का बुनियादी ज्ञान पर्याप्त होगा।

Static Awareness: इस सेगमेंट के तहत, महत्वपूर्ण तारीखों और दिनों, देशों की राजधानियों और मुद्राओं, पुस्तकों और लेखकों, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों / वन्यजीव अभयारण्यों / बांधों / हवाई अड्डों, पुरस्कार और सम्मान, खेल आदि को कवर करने का प्रयास करें।

संख्यात्मक / विश्लेषणात्मक / तार्किक क्षमता (Numerical/ Analytical/ Logical Ability)

इंग्लिश भाषा (General English )

[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version