REET 2022 Result: इंतज़ार खत्म, जारी हो चुका है रीट परीक्षा का रिज़ल्ट, इतने फ़ीसदी अभ्यर्थी हुए पास, जाने कट ऑफ़ सहित पूरी जानकारी

REET 2022 Result Declared: लंबे समय से रिज़ल्ट की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि RBSE द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। रिज़ल्ट के साथ ही साथ बोर्ड नें इस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की भी जारी कर दी है। अब अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in के माध्यम से अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा रीट की परीक्षा इस वर्ष 23 जुलाई व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की भी आधिकारिक वेबसियत पर जारी कर दी गई थी। इन आन्सर की पर दर्ज आपत्तियों के निवारण के बाद तैयार फ़ाइनल आन्सर की के आधार पर बोर्ड द्वारा रिज़ल्ट तैयार किया गया है। अभ्यर्थी ये रिज़ल्ट तथा फ़ाइनल आन्सर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कितना रहा REET परीक्षा 2022 का कट ऑफ़ – REET 2022 CUT OFF

 रीट परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके है इस बार रीट परीक्षा में लगभग 15 लाख अभ्यर्थीयो ने आवेदन किया था जिसमें से 13 लाख अभ्यर्थीयो ने परीक्षा दी थी, गुरुवार को जारी हुए रीट परीक्षा के नतीजों के अनुसार लेवल 1 परीक्षा में 63.63 एवं लेवल 2 में 52.19 फीसदी उम्मीदवार पास हुए है।

CategoryMinimum Cut OffMinimum Marks
General60%90
OBC / MBC / EWS / SC / ST55%82.5
ST (TSP)36%54
Widow, Divorcee & Ex. Army50%75
Sahariya36%54
PH40%60
REET EXAM CUT OFF MARKS FOR ALL CATEGORY

जनवरी में होगी रीट मुख्य परीक्षा-

अब रीट परीक्षा में पास हुए उम्मेदवरो को रीट मुख्य परीक्षा में बैठने का मौक़ा मिलेगा, रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जनवरी 2023 में किया जाएगा बता दें कि रीट मुख्य परीक्षा के ज़रिए लगभग 46500 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें लेवल 1 के 15000 एवं लेवल 2 के 31,500 पद शामिल हैं।

ऐसे जानें अपना रीट परीक्षा परिणाम

अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं- 

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “Click to view REET Result-2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. एक लॉगिन पेज ओपन होगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें। 

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं- 

Direct Link to View REET Result 2022

ये भी पढ़ें-

REET MAINS Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान, 46 हज़ार शिक्षकों की होगी भर्ती, जाने पूरा परीक्षा पेटर्न

Leave a Comment