REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Spread the love

Psychology Score Booster MCQ REET Mains: रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह की 25 तारीख से 1 मार्च तक किया जाना है। जिसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को फाइनल रूप देने में व्यस्त होंगे। ऐसे में यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में आपके बेहद काम आने वाले हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को परख सकेंगे और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं मनोविज्ञान से संबंधित ऐसे प्रश्न—REET Mains Psychology Important Questions

प्रशन-1 ब्रूनर के सिधान्त अनुसार बालक किस अवस्था मे शब्दो द्वारा ज्ञान प्राप्त करता है ?

(1) क्रियात्मक अवस्था

(2) बिम्बात्मक अवस्था

(3) संकेतात्मक अवस्था 

(4) इनमे से कोई नही

Ans- 2 

प्रश्न-2 उद्देश्य, शिक्षण प्रक्रिया और मुल्यांकन के बीच ———- सम्बन्ध है ?

(1) वैकल्पिक

(2) क्रमिक

(3) घनिष्ट

(4) कृत्रिम

Ans- 3 

प्रश्न-3 सामाजिक अभिप्रेरक का उदाहरण है ?

(1) जिज्ञासा, भूख, नींद 

(2) प्रेम, उपलब्धि, आत्मरक्षा

(3) क्रोध, भय, प्रेरणा

(4) जिज्ञासा, आत्म प्रदर्शन, उपलब्धि

Ans- 4

प्रश्न- 4 निम्न में से कौनसा वंशानुक्रम का नियम नही है ?

(1) समानता

(2) भिन्नता

(3) प्रत्यागमन

(4) अभिप्रेरणा

Ans- 4 

प्रश्न-5 परमेयकरण का अर्थ है ?

(1) असफलता के वास्तविक कारण के स्थान पर अन्य कारण बताना

(2) स्वप्न के विचरण करना

(3) किसी कमजोरी को अन्य माध्यम से पूरा करना

(4) अपनी अतृप्त इच्छाओं को अचेतन मन मे धकेल देना

Ans- 1

प्रश्न-6 निम्न में से कौनसे सिद्धान्त में 5 प्रकार की आवश्यकताओं को बताया है ?

(1) अन्वेषण सिद्धान्त 

(2) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

(3) आवश्यकता अनुक्रम सिद्धान्त 

(4) उद्देश्यवाद का सिद्धान्त

Ans-  3 

प्रश्न-7 किस चिंतक ने भौतिक उपयोगितावाद को महत्व देते हुवे प्रयोजनवाद का सिद्धान्त प्रस्तुत किया ?

(1) रूसो

(2) जॉन डयूवी

(3) ईवान पावलव

(4) सिगमण्ड फ्रायड

Ans- 2 

प्रश्न-8 FRAME ऑफ MIND का सम्बंध किससे है ?

(1) ब्रूनर 

(2) थार्नडाइक

(3) गार्डनर 

(4) गिल्फोर्ड

Ans- 3 

प्रश्न- 9 हार्टशोर्न ने अपनी पुस्तक स्टडीज इन डिकिट में कौनसी व्यक्तित्व मापन विधी के अनेक उदाहरण दिए ?

(1) निष्पादन परीक्षण। 

(2) परिस्थिति परीक्षण

(3) वैयक्तिक परीक्षण।

(4) वस्तुनिष्ट परीक्षण

Ans- 2 

प्रश्न- 10 निम्न में से कौनसा दूरदर्शिता के लिए दिया गया है ?

(1) ऑप्टिक एट्रोफी

(2) एस्टिगमेटिज्म

(3) हाइप्रोपिया

(4) रिफ़्रेक्शन

Ans- 2 

प्रश्न-11 चिंतन ज्ञानात्मक पक्ष की एक मानसिक क्रिया है,कथन किसका है ?

(1) रोस 

(2) टोलमैन

(3) एडलर

(4) मुर्रे

Ans- 1 

प्रश्न-12 स्कूल की घण्टी बजने पर छात्रों द्वारा अपने बस्ते बन्द कर लेना उदाहरण है ?

(1) अवलोकन अधिगम

(2) संकेत अधिगम

(3) श्रृंखला अधिगम

(4) शाब्दिक अधिगम

Ans- 2 

प्रश्न-13 विकास के बारे के असत्य कथन है ?

(1) विकास के परिवर्तन रचनात्मक होते है

(2) विकास में परिवर्तन गुणात्मक होते है

(3) विकास की अवस्थाओं के खतरे भी होते है

(4) विकास में मात्रात्मक परिवर्तन होते है

Ans- 4 

प्रश्न-14 वह प्रणाली जिसमे शिक्षक द्वारा विद्यालय की समस्याओं को दूर करने का मार्ग तलाशा जाता है, एवम यह विद्यालयी स्तर पर ही होता है, कहलाता है ?

(1) क्रियात्मक अनुसन्धान

(2) सामाजिक अनुसन्धान

(3) समस्यात्मक अनुसन्धान

(4) सभी

Ans- 1

प्रश्न-15 हेगार्ट के अधिगम सिद्धान्त की सही व्याख्या है ?

(1) किसी कार्य को करके सीखना

(2) किसी कार्य को दूसरों द्वारा करते हुवे देख कर सीखना

(3) सम्बद्ध सहज क्रिया द्वारा

(4) उद्दीपक द्वारा सीखना

Ans- 2 

Read More:-

REET Mains Exam 2023: राजस्थान के ‘भूगोल’ से जुड़े इन रोचक सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरुर पढ़ें!

REET Exam 2023: परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं राजस्थान के प्रसिद्ध ‘किले’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!


Spread the love

Leave a Comment