Rajasthan GK Question Answer for REET Mains: राजस्थान में 48000 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च के मध्य या जाना है जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों युवा शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं REET मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों सलाह दी जाती है कि अंतिम क्षणों में रिवीजन पर अधिक फोकस करें, ताकि अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम राजस्थान GK से जुड़े 15 चुनिंदा प्रश्नों (Rajasthan GK Question Answer for REET Mains) को शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.
राजस्थान जीके से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें—Rajasthan GK question answer for rEET mains exam 2023
1. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की बठी को मानने वाला त्योहार, वह है –
(a) गणगौर
(b) उबछठ
(c) घुड़ला
(d) फुलडोल
Ans- b
2. भील जनजाति में ‘कछाबू’ कौन पहनता है ?
(a) नवयुवक लड़का
(b) बालक
(c) पुरुष
(d) महिलाएँ
Ans- d
3. राजस्थान का वह लोकदेवता, जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया –
(a) गोगाजी
(b) पाबूजी
(c) संत पीपा जी
(d) जसनाथ जी
Ans- a
4. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों और महाराणा के सैनिकों के साथ- साथ दोनों पक्षों के जिन हाथियों ने बहुत वीरता दिखाई थी, उनके नाम थे-
(a) चेतक, गजाला, नीला, गजसिंह
(b) लूणा, रामप्रसाद, गजमुक्त, गजराज
(c) सोम, समीर, अक्षयराज, दीन
(d) शक्ति, रामप्रताप, सुमेरु, सोनू
Ans- b
5. चन्दूजी का गढ़ा तथा बोड़ीगामा स्थल किसके लिए विख्यात है ?
(a) कुन्दन कला के लिए
(b) तीर कमान निर्माण के लिए
(c) जाजम छपाई के लिए
(d) मीनाकारी के लिए
Ans- b
6. सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची – 2
(a) केवल पुरुषों का 1. घूमर, झूमर, घुड़ला, गरबा, चरी, नेजा, लूर, मांदल
(b) केवल महिलाओं का 2. ढोल, चंग, उप, अग्नि, बम, सूकर, गैर, भवाई, कच्छी घोड़ी
(c) युगल नृत्य 3. डांग, इण्डौणी, शंकरिया, रणबाजा, द्विचक्री
उचित कूट का चयन करें-
(a) 2, 1, 3
(b) 3, 2, 1
(c) 1, 2, 3
(d) 2, 3, 1
Ans- a
7. नाथद्वारा शैली के पेंटिंग्स को सामान्यतः कहा जाता है ?
(a) पिछवाई
(b) लहरिया
(c) बनी-ठणी
(d) रस-माला
Ans- a
8. धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित है ?
(a) गरासिया
(b) मीणा
(c) सहरिया
(d) भील
Ans- c
9. भगवान शिव को समर्पित ‘शिवाड़’ के मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता है ?
(a) धौलपुर
(b) करौली
(c) सवाई माधोपुर
(d) प्रतापगढ़
Ans- c
10. सुमेलित कीजिए-
नृत्य जाति/जनजाति/ पंथ
(a) गैर नृत्य 1. भील जाति
(b) कच्छी घोड़ी नृत्य 2. शेखावाटी के बावरिया
(c) शंकरिया नृत्य 3. कालबेलिया
(d) अग्नि नृत्य 4. जसनाथी
उचित कूट का चयन करें-
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 1, 4, 2, 3
Ans- a
11. मुहर्रम के अवसर पर प्रयोग में लिया जाने वाला प्रसिद्ध वाद्ययंत्र कौन-सा है ?
(a) नगाड़ा
(b) ताशा
(c) मांदल
(d) मंझीरा
Ans- b
12. सुमेलित कीजिए-
रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा प्रवर्तक
(a) सिंहथल 1. संत रामचरण जी
(b) रैण 2. संत हरिरामदास जी
(c) खेड़ापा 3. संत रामदास जी
(d) शाहपुरा 4. संत दरियाव जी
उचित कूट का चयन करें-
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 3, 1, 4, 2
Ans- b
13. विवाह के समय वधू के लिए वर पक्ष द्वारा जो कपड़े आभूषण आदि ले जाए जाते है, उन्हें क्या कहते है ?
(a) बेस
(b) मुकालावा
(c) बरी / पड़ला
(d) मायरा
Ans- c
14. दिए गए पर्वो को विक्रम संवत् वर्ष में उनकी तिथियों के अनुसार (पहले से बाद) क्रमबद्ध करें –
1. गोगानवमी
2. बसंत पंचमी
3. करवा चौथ
4. दीपावली
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 3, 1, 4, 2
Ans- c
15. वह किला जिसकी आजादी व अस्मिता की रक्षा में लिए वहां के ठाकुरों ने गोला बारूद खत्म होने — पर दुश्मनों पर चांदी के गोले दागे, वह है ?
(a) चूरू का किला
(b) केसरोली का किला
(c) लोहागढ़ किला
(d) जूनागढ़ किला
Ans- a
Read More:
REET Mains Exam 2023: ‘सूचना तकनीकी’ से पूछे गए विगत परीक्षाओं में कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!
REET MAINS EXAM: ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों से चेक करें रीट मेंस एग्जाम की फाइनल तैयारी
शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |