Site icon ExamBaaz

REET 2022 Answer Key Update: रीट परीक्षा आंसर-की को लेकर आया नया अपडेट, परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर संशय बरकरार

REET Answer key out

rajasthan board of secondary education released REET Exam Answer key

Spread the love

REET 2022 Answer Key Update: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई रीट परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अब उत्तर कुंजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है दरअसल राजस्थान बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं तथा प्रश्न पत्र जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी जारी होने का इंतजार है. 

REET 2022 Pre-result Analysis: इस वर्ष का पेपर रहा अपेक्षाकृत कठिन, कट-ऑफ हो सकता है विगत वर्ष से कम, जानें क्या है एक्स्पर्ट्स की राय 

कब तक जारी होगी आंसर-की?

रीट 2022 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी यह जानने को इच्छुक हैं कि रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी कब तक जारी की जाएगी? तो आपको बता दें कि नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी अगस्त के दूसरे सप्ताह तक जारी की जा सकती है. उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी इस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे यानी कि यह एक प्रोविजनल आंसर-की होगी, जिसके द्वारा अभ्यर्थी अपने संभावित अंको की जांच कर पाएंगे. बोर्ड द्वारा सभी दर्ज आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा तथा जिसके बाद फाइनल आंसर-की तथा परीक्षा परिणाम जारी होगा.

क्या रीट परीक्षा में होगा नॉर्मलाइजेशन?

रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को किया गया था. रीट परीक्षा में दो पेपर लेवल-1 व लेवल-2 आयोजित किए गए थे जिसमें  23 जुलाई की पहली शिफ्ट में level-1 परीक्षा आयोजित की गई थी तथा 23 जुलाई की दूसरे शिफ्ट तथा 24 जुलाई की पहली व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में लेवल-2 पेपर लिया गया था. चूकी लेवल-2 परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित हुई थी ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि level-2 परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जा सकती है, हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

इन स्टेप  के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे रीट आंसर-की

Step-1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “REET Answer Key 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें –

REET 2022 (Download Paper Booklet/Answer Key PDF): यहाँ से करें डाउनलोड 


Spread the love
Exit mobile version