REET 2022 Psychology Score Booster MCQ: मनोविज्ञान से जुड़े इन सवालों का निकालें हल, और जाने! REET परीक्षा में अपनी तैयारी का लेवल

Spread the love

REET 2022 Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET- 2022) के जरिए राजस्थान में 46,500 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम कि है इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में helpfull होंगे।

REET Exam 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। रीट 2022 में कुल दो पेपर होंगे। पेपर-1 परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है। पेपर- 2 परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक है।

जुलाई में होगी रीट परीक्षा पूछे जाएंगे,’मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल—REET level 1 and 2 Exam 2022 Psychology Practice MCQ

1.क्या विकास की भविष्यवाणी की जा सकती है।

(a) निश्चित रूप से की जा सकती है। 

(b) बिलकुल संभव नहीं हैं।

(c) कभी कभी संभव है। 

(d) शायद संभव नहीं है।

Ans.a

2.निम्नलिखित में से शिक्षण के संदर्भ में असत्य कथन है

(a) शिक्षण एक द्विमुखी प्रक्रिया है।

(b) शिक्षण एक अंतःक्रियात्मक व्यवहार है।

(c) शिक्षण केवल कक्षा कक्षीय व्यवहार है।

(d) शिक्षण एक सकारात्मक निर्देशन कार्य है।

Ans.c

3.मेंडल के मौलिक गुणों के सिद्धांत को इस नाम से भी जानते हैं

(a) प्रयोग का नियम

(b) जीवन की निरंतरता का नियम

(c) समरूपता का नियम

(d) वियोग का नियम

Ans.d

4.फ्रायड के अनुसार मनोविश्लेषण में किस मानसिक स्तर की भूमिका सबसे कम होती है?

(a) चेतन की

(b) अर्धचेतन की

(c) अचेतन की

(d) निश्चेतन की।

Ans.a

5.एक वर्ष का बालक वस्तुओं को कसकर पकड़ और रोकने में जोर देता है, बड़ा होकर ये कैसा बनेगा?

(a) आक्रामक रुख वाला

(b) हठधर्मिता वाला

(c) शालीनता वाला

(d) अंतर्मुखी ।

Ans.b

6.एक 5 वर्ष का बालक अपनी मां से और बालिका अपने पिता से प्यार करते हैं फ्रायड के अनुसार ये वास्तव में क्या है?

(a) लिंगीय संघर्ष / अपराधबोध और चिंता का विषय |

(b) नैतिकता विकास

(c) सामाजिक सरोकार

(d) परस्पर प्रेम ।

Ans.a

7.एरिक्सन के अनुसार उद्योग की उम्र है

(a) 1.5 से 3 वर्ष /

(b) 3 से 5 वर्ष

(c) 5 से 12 वर्ष

(d) 6 से 12 वर्ष

Ans.d

8.किसी विशेष ज्ञानेंद्रीय द्वारा प्राप्त उद्दीपक का पहला अनुभव होता है

(a) संवेदना

(b) प्रत्यक्षण

(c) स्मृति

(d) ज्ञान की दूसरी सीढ़ी।

Ans.a

9.अवधान वास्तव में होता है।

(a) निदानात्मक प्रक्रिया

(b) विचारात्मक प्रक्रिया

(c) चयनात्मक प्रक्रिया

(d) व्यक्तिगत प्रक्रिया ।

Ans.c

10.प्रत्यक्षणात्मक संगठन से संबंधित विद्वान है

(a) गैस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक।

(b) व्यवहारवादी मनोवैज्ञानिक

(c) संरचनावादी मनोवैज्ञानिक

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans.a

11.एक सौ रुपए का नोट दो अलग आर्थिक व्यवस्थाओं के बालको के लिए अलग-अलग कीमत रखता है, यह उदाहरण है।

(a) व्यक्तिगत मूल्य

(b) सामाजिक आवश्यकता

(c) व्यक्तिगत मनोवृति

(d) पूर्व धारणा ।

Ans.a

12.संवेदना के पक्ष हैं

(a) जानना, विभेदीकरण, तादात्मीकरण, पहचान 

(b) सुनना, बोलना, देखना, रोना

(c) जानना चाहत, शुरुआत, पहचान 

(d) प्रोत्साहन योजना तरलता, लाभ।

Ans.a

13.पुरस्कार किस प्रकार की अभिप्रेरणा है?

(a) धनात्मक एवं अप्रत्यक्ष

(b) ऋणात्मक एवं प्रत्यक्ष

(c) धनात्मक एवं प्रत्यक्ष

(d) ऋणात्मक एवं अप्रत्यक्ष

Ans.c

14.अधिगम के प्राथमिक सिद्धांतों के प्रणेता कौन है?

(a) कोहलर

(b) वॉटसन

(c) पावलव

(d) थॉर्नडाइक

Ans.d

15.”व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है।” यह कथन किस सिद्धांत पर आधारित है?

(a) प्राचीन अनुबंधन

(b) क्रिया प्रसूत अनुबंधन

(c) प्रयास एवं भूल

(d) अंतर्दृष्टि

Ans.c

Read more:

REET EXAM 2022 Psychology Model MCQ: मनोविज्ञान के इन 15 संभावित सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी का लेबल

REET EXAM 2022: जुलाई माह में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘चिंतन’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित (REET 2022 Psychology MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment