REET 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन अगले माह 23 व 24 जुलाई को किया जाएगा. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद जरूरी है. रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम राजस्थानी भाषा तथा शैली (Rajasthan Art and Culture) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जोकि आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है.
Questions Based on Rajasthan Art and Culture for REET Exam 2022 (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल)
1. राजस्थानी भाषा का वक्ताओं की दृष्टि से भारत में कौनसा स्थान है?
(A) 16वां स्थान
(B) 7वां स्थान
(C) प्रथम स्थान
(D) चौथा स्थान
Ans. B
2. राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
(A) हाड़ौती
(B) ढूंढाड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मेवाड़ी
Ans. B
3. निम्न में से कौनसी एक डिंगल की विशेषता नहीं है?
(A) मारवाड़ी मिश्रित राजस्थानी बोली
(B) पश्चिमी राजस्थानी का साहित्यिक
(C) प्रमुख ग्रंथ राज रूपक, वचनिका महेश दासोतरी
(D) शैली छंद एवं पदों में
Ans. D
4. राजस्थानी भाषा मूड़िया लिपि में लिखी जाती है मुड़िया लिपि का अविष्कारक कौन है?
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) रामकरण आसोपा
(C) सीताराम लालसर
(D) राजा टोडरमल
Ans. D
5. डॉ. जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने निम्न में से किस बोली को भील्ली बोली कहा है?
(A) निमाडी
(B) रागड़ी
(C) मेवाड़ी
(D) बागड़ी
Ans. D
6. श्रीगंगानगर के दक्षिणी भाग, बीकानेर, चुरू व नागौर क्षेत्र में कौनसी बोली बोली जाती है?
(A) पंजाबी बोली
(B) थली बोली
(C) बीकानेरी बोली
(D) ढटकी
Ans. B
7. कवि कुशललाभ के पिंगल शिरोमणि में निम्न में से किस शब्द का प्रयोग किया गया है?
(A) मारवाड़ी
(B) मेवाड़ी
(C) देवड़ावाटी
(D) हाड़ौती
Ans. A
8. जयपुर के दक्षिणी भाग मे निम्न में से कौनसी बोली बोली जाती है
(A) चौरासी बोली
(B) काठेड़ी बोली
(C) राजावाटी बोली
(D) झाड़शाही बोली
Ans. B
9. निमाड़ी, सोडवाड़ी, रतलामी, उमठवादी निम्न में से किस की मुख्य उप बोलियां है?
(A) रागड़ी
(B) निमाड़ी
(C) मालवीर
(D) हाड़ौती
Ans. C
10. राजस्थान की करौली जिले में मुख्य रूप से कौनसी बोली बो जाती है?
(A) जगरोती
(B) अहीरवाटी
(C) मेवाती
(D) नागरचोल
Ans. A
11. निम्न में से कौनसी बोली मुख्य रूप से बाड़मेर जिले में बोली जाती है?
(A) विशुद्ध मारवाड़ी
(B) गोड़वाड़ी
(C) देवड़ावाटी
(D) ढाटी
Ans. B
12. डॉ. जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने निम्न में से किस बोली को भील्ल बोली कहा है?
(A) निमोडी
(B) रागड़ी
(C) मेवाड़ी
(D) बागड़ी
Ans. D
13. राजस्थानी भाषा की उत्पत्ति या उदभव के संबंध में कौनसा कथन सही है
(A) डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार राजस्थानी भाषा का उद्भव शौरसेनी अपभ्रंश से हुआ।
(B) डॉ. सुनीति कुमार चटर्जी राजस्थानी की उत्पत्ति “सौराष्ट्री अपभ्रंश से मानते है।
(C) डॉ. एल.पी टेस्सिटोरी ने राजस्थानी / पश्चिमी राजस्थानी की उत्पत्ति शौरसेनी अपभ्रंश से बताई है।
(D) डॉ. जॉर्ज अंब्राहम ग्रियर्सन एवं डॉ. पुरुषोत्तम मेनरिया ने राजस्थानी का उद्भव नागर अपभ्रंश से बताया है।
(E.) उपरोक्त सभी
Ans. E
14. निम्न में से किस विद्वान ने राजस्थानी उत्पत्ति गुर्जरी अथवा गुर्जर अपभ्रंश से मानी है
(A) कन्हैयालाल माणिलाल मुंशी
(B) डॉ. मोतीलाल मेनरिया
(C) डॉ. माहेश्वरी
(D) उपरोक्त सभी
Ans. D
15. अधिकांश विद्वानों के अनुसार राजस्थानी भाषा की उत्पत्ति या उद्दाभ किस भाषा से मानी जाती है?
(A) शौरसेनी अपभ्रंश
(B) नागर अपभ्रंश
(C) गुर्जर अपभ्रंश
(D) सौराष्ट्री अपभ्रंश
Ans. C
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में पूछे जाने वाले एक महत्वपूर्ण टॉपिक “राजस्थानी भाषा तथा शैली” (REET 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ) पर आधारित सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े सवाल तथा अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें..