REET Exam 2022: जुलाई में होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, संस्कृत शिक्षण से पूछे जाएँगे ऐसे सवाल

Spread the love

REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट याने “राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा” 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इस साल राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में 46 हज़ार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है, इन शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा पास अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे इसलिए राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए रीट परीक्षा पास करना बेहद आवश्यक है. यदि आप भी रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए संस्कृत शिक्षण के कुछ बेहद महत्वपूर्ण  सवाल शेयर कर रहे हैं परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इन्हीं जरूर पढ़ लेना चाहिए.

संस्कृत शिक्षण ये सवाल रीट परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण- Sanskrit Shikshan Questions for REET Exam 2022

प्रश्न- लेखः लघुः वर्तते चेत् तृतीयपरूषे पूर्णयतु विना अप्रस्तुतवाचा, अध्वन्यात्मकरीत्या तथा अतार्किकरीत्या

a) समाचारपत्रलेखनम्

(b) वर्गीकृतप्रकटनम् 

(c) विज्ञप्तिः

(d) प्रतिवेदनम्

उत्तर – d

वक्ता – 1 – तव माता गृहम् इदानीं पर्यन्तम् आगतवती वा? वक्ता-2-आम्

प्रश्न- भाषण -श्रवणकौशले अत्र कस्य दोषः?

(a) प्रथमवक्ता

(b) द्वितीयवक्ता

(c) द्वयोः

(d) न कस्यापि

उत्तर – a

प्रश्न- लेखनसमये संलग्नशीलकममेकम्

(a) उपसर्गः

(b) उक्तिः

(c) उपवृत्तम् 

(d) विशेषणम्

उत्तर – d

प्रश्न- नटानां सूक्तसमूहवाचकपदम् ?

(a) पात्रः

(b)अध्यापकवृन्दः

(c) समूहः

(d) जनपद:

उत्तर – a

प्रश्न- सूर्यग्रहणं कदा भविष्यति? अयं प्रश्नः

(a) अनवर्तनशीलवर्तमानकालीयः

(b)वर्तमानकालीयः

(c)भूतकालीनः

(d) भविष्यत्कालीयः

उत्तर – d

प्रश्न- राष्ट्रीय पाठ्यचर्या – रूपरेखा एन.सी.एफ. प्रबोधनानुसारं विद्यालयेषु पठनलेखने विशेषम् अवधानं नावश्यमकम् विशेषतया कस्यां भाषायाम्

(a) अन्यविदेशीभाषासु

(b) आंग्लभाषायाम्

(c) मातृभाषायाम्

(d) हिन्दीभाषायाम्

उत्तर – a

प्रश्न- भवान् पृच्छतु’ अस्माकं लक्ष्यं किम्? अहं एकेन पदेन उत्तरं वदामि – “विजयः” एतादृशः प्रश्नः

(a) रीतियुक्तः

(b) सहज:

(c) विवरणात्मकः

(d) आलंकारिक:

उत्तर – b

प्रश्न- एकः सहयात्रिकः गवाक्षसमीपे आसीनः । भवान् गवाक्षं पिहितुम् इच्छति । भवान् तं कथम् अनुरोधं करोति?

(a) भक्ता गवाक्षं पिहितुं शक्यते वा? 

(b) गवाक्षं मम कृते पिहितु।

(c) कृपया गवाक्षं पिहितु । 

(d) गवाक्षं पिहितुं शक्यते वा?

उत्तर – a

प्रश्न- अध्ययनसमये विशेषपदं ‘शक्यते’ शक्यते स्म शक्यः संभावनम् अत्रायं केन्द्रीकरोति?

(a) तेषां वाक्यात्मकं स्थानम् 

(b) तेषाम् अयम्

(c) सन्दर्भानुगुणमर्थम् 

(d) पूर्वपदार्थम्

उत्तर – a

प्रश्न- पत्रवाहकः एकादशवादने पत्रं वितरितवान् । पत्रवाहकेन एकादशवादने पत्रं वितरितम् उपरि दत्तयोः द्वयोः वाक्ययोः भेदं स्पष्टीकर्तुं छात्रााणम् अवधानार्थं उपयुक्तमस्ति

(a) कियापदपरिवर्तनम्

(b) कर्तरि प्रयोगाभ्यासः

(c) पदप्रयोगप्रभेद:

(d) नामपद-कर्मपदस्य च स्थानं वाक्यद्वये नियोजनम्

उत्तर -c

इस आर्टिकल में हमने  रीट 2022 परीक्षा हेतु “संस्कृत शिक्षण” (Sanskrit Shikshan Questions for REET Exam 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

ये भी पढ़ें-

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा कौशल’ के संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा कौशल’ के संभावित सवाल, यहां पढ़िए!


Spread the love

4 thoughts on “REET Exam 2022: जुलाई में होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, संस्कृत शिक्षण से पूछे जाएँगे ऐसे सवाल”

Leave a Comment