REET 2022: शिक्षण विधियों से रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

Spread the love

REET 2022 Teaching Method Revision Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट के आयोजन की तिथि बेहद नजदीक आ चुकी है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं दरअसल परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. आपको बता दें कि जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए रीट परीक्षा क्वालीफाई होना बेहद जरूरी है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण विधियों (REET 2022 Teaching Method Revision Question

) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो शिक्षण विधियों से जुड़े इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—REET 2022 Teaching Method Revision Question For level 1 and 2 Exam

Q. उच्च प्राथमिक स्तर पर हिंदी भाषा शिक्षण का सर्वाधिक संबंध है –

(1) सृजनात्मक लेख की अनिवार्यता से

(2) हिन्दी की ध्वनियों को सिखाने से 

(3) पढ़ी सामग्री के बारे में आलोचनात्मक चिन्तन से

(4) हिंदी की व्याकरणिक व्यवस्था को जानने से 4

Ans- 3

Q. SMILE कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन किया गया –

(1) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा

(2) निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर

(3) निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर

(4) DIET

Ans- 1

Q. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन CCE में मूल्यांकन के रूप हैं –

(1) निर्माणात्मक

(2) समाकलित

(3) 1 व 2 दोनों

(4) कोई नहीं

Ans- 3

Q. प्रश्नोत्तर विधि के जनक है –

(1) अरस्तू

(2) सुकरात

(3) स्किनर

(4) जॉन ड्यूबी

Ans- 2

Q. निम्नलिखित शिक्षण विधियों को उनके प्रतिपादकों से मिलान कीजिए –

(1) आगमन-निगमन        A. एच.सी. मॉरिसन

(2) प्रोजेक्ट विधि             B. अरस्तू

(3) खोज विधि               C. किल पैट्रिक

(4) इकाई उपागम         D. आर्मस्ट्रांग      

कूट –

(1) (1)-(B), (2)-(C), (3)-(D),(4)-(A)

(2) (1)-(A), (2)-(B)-(3)-(C), (4)-(D)

(3) (1)-(A), (2)-(C), (3)-(D), (4)-(B)

(4) (1)-(D), (2)-(C), (3)-(B), (4)-(D)

Ans- 1

Q. शिक्षा दर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया –

(1) 30 जून, 2020

(2) 1 जून, 2020

(3) 10 जून, 2020

(4) 1 जून, 2021

Ans- 2

Q. निम्नलिखित में से एक शिक्षण सूत्र नहीं है –

(1) अनुकरण से अभ्यास की ओर

(2) ज्ञात से अज्ञात की ओर

(3) मूर्त से अमूर्त की ओर

(4) सरल से कठिन की ओर

Ans- 1

Q. शिक्षा दर्शन कार्यक्रम है –

(1) आकाशवाणी द्वारा शैक्षणिक कार्यक्रम

(2) दूरदर्शन द्वारा प्रसारित शैक्षणिक कार्यक्रम

(3) मोबाइल ऐप द्वारा

(4) कोई नहीं

Ans- 2

Q. संश्लेषण विधि से तात्पर्य है-

(1) ज्ञान को समझने हेतु छोटे-छोटे खंडों में विभाजित करना

(2) अलग-अलग खंडों में विभक्त ज्ञान को समग्र रूप में देखना

(3) तत्व को जानने हेतु खोज करना

(4) प्रत्येक तत्व की व्याख्या करना

Ans- 2

9. वे उद्देश्य जिनका संबंध बौद्धिक क्षमता, ज्ञान के पुन: स्मरण, पहचान से होता है –

(1) ज्ञानात्मक उद्देश्य

(2) भाषात्मक उद्देश्य

(3) क्रियात्मक उद्देश्य

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 1

1. SMILE कार्यक्रम का पूरा नाम है –

(1) Smart Media Interface for Learning Engagement

(2) Social Media Interface for Learning Education

(3) Social Media Interface for Learning Engagement

(4) Smart Media Interface for Learning Education

Ans- 3

12.मिलान कीजिए

(1) ज्ञानात्मक पक्ष       A. मूल्य निर्धारण, चारित्रीकरण

(2) भावात्मक पक्ष       B. मानसिक विकास

(3) कौशलात्मक पक्ष   C. अभ्यास, आदत निर्माण

कूट –

(1) (1)-(A), (2)-(B), (3)-(C)

(2) (1)-(B), (2)-(A)-(3)-(C)

(3) (1)-(C), (2)-(B), (3)-(A)

Ans- 2

11. निम्नलिखित में से गणित के विषय में सही कथन है –

(1) गणित एक व्यावहारिक एवं जीवनोपयोगी विषय है 

(2) गणित विषय कला व विज्ञान दोनों है

(3) गणित का दैनिक जीवन में महत्त्पूर्ण स्थान हैं

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4

13. सामाजिक अध्ययन में अनुभवों की पूर्णता के सिद्धांत से क्या तात्पर्य है –

(1) वे अनुभव जो विभिन्न क्रियाओं द्वारा प्राप्त होते हैं 

(2) वे अनुभव जो बालक कक्षा में प्राप्त करता है

(3) वे अनुभव जो बालक खेल के मैदान में प्राप्त करता है

(4) वे अनुभव जो बालक अपने घरेलू जीवन में प्राप्त करता है

Ans- 1

15. भाषा कक्षा में समावेशी वातावरण का निर्माण करने के लिए जरूरी है कि –

(1) बच्चों के प्रति अति उदारवादी दृष्टिकोण रखा जाए

(2) बच्चों की विविध भाषाओं को पढ़ाया जाए

(3) बच्चों की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाए 

(4) बच्चों की विविध दृश्य श्रव्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए

Ans- 4

Read more:

REET 2022: शिक्षण विधियों से जुड़े इन रोचक सवालों का निकाले हल, और जानें अपनी तैयारी का स्तर

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET 2022 Teaching Method Revision Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

1 thought on “REET 2022: शिक्षण विधियों से रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!”

Leave a Comment