Site icon ExamBaaz

REET 2022 Rajasthan GK Practice Set: रीट परीक्षा में पूछे जाते है राजस्थान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

REET 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा REET परीक्षा 24 व 25 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई 2022 तक चलेगी. राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. रीट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए.

रीट परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से कई सवाल पूछे जाते हैं. कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण “राजस्थान सामान्य ज्ञान” (Rajasthan GK Questions) प्रश्न जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं इस आर्टिकल में शेयर किए गए हैं यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- REET 2022 Rajasthan GK Questions

प्रश्न.1 निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है

(अ) हनुमानगढ़ पंजाब व हरियाणा

( ब ) भरतपुर- हरियाणा व उत्तरप्रदेश

(स) धौलपुर- उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश

(द) बाड़मेर मध्यप्रदेश व गुजरात

उत्तर- द

प्रश्न. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग कौनसा है –

(अ) भरतपुर

(ब) कोटा 

(स) बीकानेर

(द) उदयपुर

उत्तर- अ

प्रश्न. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है –

(अ) खेजड़ी को कनड़ भाषा बन्ना 

(ब) खेजड़ी को तमिल भाषा पेयमेय

(स) खेजड़ी की सुखी फलियां मींझर

(द) खेजड़ी की पत्तियों का चारा लूंग

उत्तर- स

प्रश्न. राजस्थान का बरखोयानास्क के उपनाम से किसे जाना जाता है –

(अ) भंडदेवरा – बारां

(ब) माउंट आबू – सिरोही

(स) नाकौड़ा बाड़मेर

(द) साँचौर- जालौर

उत्तर- ब

प्रश्न. राजस्थान में प्रथम पक्षी चिकित्सालय कहाँ पर स्थित है –

(अ) जौहरी बाजार जयपुर

(ब) तनोट – जैसलमेर

(स) कालाडेरा जयपुर

(द) रावतभाटा चितौड़गढ़

उत्तर- अ

प्रश्न. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है –

(अ) श्रीमाल बाड़मेर

(ब) शिवपुरी – सिरोही

(स) आल्पस अलवर

(द) श्रीपंथ – करौली

उत्तर- द

प्रश्न. शेखावाटी क्षेत्र में पानी के कच्चे कुओं को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है

(अ) जोहड़ या नाड़ा

(ब) चोभी

(स) बीड़

(द) बीड़ा

उत्तर- अ

प्रश्न. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है –

(अ ) दक्षिणी अरावली गुरुशिखर, सेर, दिलवाड़ा

(ब) मध्य अरावली- मोरामजी, तारागढ़, नागपहाड़ी

(स) उत्तरी अरावली रघुनाथगढ़, मालखेत, लौहार्गल

(द) उपर्युक्त सभी सुमेलित है

उत्तर- द

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम दिवेर घाटी, राजसमंद से होता है

(अ) बेड़च नदी

(ब) मेनाल नदी

(स) कोठारी नदी

(द) बामनी नदी

उत्तर- स

प्रश्न. मारवाड़ की जीवन रेखा के नाम से किसे जाना जाता है

(अ) इंदिरा गांधी नहर

(ब) लूणकरणसर लिफ्ट नहर

(स) लूनी नदी

(द) मोती झील

उत्तर- स

प्रश्न. भरतपुर नहर का राजस्थान में प्रवेश कहाँ से होता है

(अ) जुरेरा गाँव भरतपुर

(ब) खख गाँव गंगानगर

(स) भिरानी गाँव हनुमानगढ़

(द) सीलु गाँव- जालौर

उत्तर- अ

प्रश्न. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है –

(अ) बड़ी बांध उदयपुर –

(ब) पांचना बांध – करौली

(स) पार्वती बांध – धौलपुर

(द) चवरचा बांध बाड़मेर

उत्तर- द

प्रश्न. देवयानी तीर्थ स्थल निम्न में से किस झील में स्थित है –

(अ) पुष्कर झील

(ब) सांभर झील

(स) गेव सागर झील

(द) स्वरूप सागर झील

उत्तर- ब

प्रश्न. निम्नलिखित में से राजस्थान का सबसे लम्बा रोपवे कौनसा है

(अ) सुण्डामाता भनमाल (जालौर)

(ब) मनसापूर्ण करणीमाता (उदयपुर)

(स) सावित्री माता पुष्कर (अजमेर)

(द) माउण्ट आबू – सिरोही

उत्तर- अ

प्रश्न. राजस्थान में सबसे कम वाष्पोत्सर्जन की दर वाला जिला कौनसा

(अ) डूंगरपुर

(ब) जैसलमेर

(स) झालावाड़

(द) चूरु

उत्तर-अ

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु “राजस्थान सामान्य ज्ञान” (REET 2022 Rajasthan GK Questions) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

ये भी पढ़ें-

REET 2022 Rajasthan GK MCQ: राजस्थान के सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Exit mobile version