Site icon ExamBaaz

REET 2022: क्रियात्मक अनुसंधान के इन संभावित सवालों का सही जवाब देकर, जांचे अपनी तैयारी का लेबल

Action Research Multiple Choice Question: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा एडमिट कार्ड जारी ना होने की वजह से अभ्यर्थी थोड़े से परेशान है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे लेवल- 1 और लेवल 2 के लिए इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ से जुड़े कुछ सवाल आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—REET Action Research Multiple Choice Question for level 1 and 2 Exam 2022

प्रश्न–1 क्रियात्मक अनुसन्धान के प्रवर्तक है ?

(1) स्टीफेन एम कोरे 

(2) डेविड वार्डिंग

(3) कीथ एचीसन

(4) कोलियर एवं लेविन

Ans.1

प्रश्न -2 क्रियात्मक अनुसन्धान में शोध किया जाता है ?

(1) छात्रों द्वारा)

(2) वैज्ञानिकों द्वारा

(3) विद्यालय से सम्बंधीत कर्मचारियों द्वारा

(4) सभी

Ans.3

प्रश्न–3 ncert द्वारा भारत मे क्रियात्मक अनुसन्धान की प्रथम पुस्तक research in education की रचना कब की गई ?

(1) 1961

(2) 1962

(3) 1963

(4) 1964

Ans.2

प्रश्न–4 क्रियात्मक अनुसन्धान में अंतिम पद कौनसा है ?

(1) क्रियान्वयन

(2) मूल्यांकन

(3) उपकल्पनाओ का निर्माण

(4) निष्कर्षो की जांच

Ans.4

प्रश्न–5 क्रियात्मक अनुसन्धान के महत्व के बारे में कौन सा कथन सही नही है ?

(1) उपभोक्ता ही अनुसन्धानकर्त्ता है

(2) समस्याओं का हल जल्दी प्राप्त हो जाता है

(3) समस्याओं का हल अभ्यास में ले आया जाता है और उसका मूल्यांकन नही किया जाता है

(4) इनमे से कोई नही

Ans.3

प्रश्न – 6 क्रियात्मक अनुसन्धान में –?

(1) क्रियात्मक उपकल्पनाओ के निर्माण समस्याओं के कारणों पर आधारित होता है

(2) क्रियात्मक उपकल्पनाओ का निर्माण किसी तर्कयुक्त विवेक पर आधारित है

(3) क्रियात्मक उपकल्पनाओ का निर्माण इस प्रकार किया जाता है ताकि उनका सांख्यकीय सत्यापन किया जा सके

(4) क्रियात्मक उपकल्पनाओ ल निर्माण नही किया जाता

Ans.1

प्रश्न–7 क्रियात्मक अनुसन्धान मौलिक अनुसन्धान से भिन्न है क्योंकि –?

(1) यह शैक्षिक प्रबन्धको एवं प्रशासकों द्वारा किया जाता है

( 2 ) शोधकर्ताओं द्वारा किया जाता है जिनका विद्यालय से कोई सम्बन्ध नही होता है

(3) यह प्रमापीकृत उपकरणों पर आधारित होता है

(4) यह न्यायदर्श पर आधारित होता है

Ans.1

प्रश्न–8 क्रियात्मक अनुसन्धान के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नही है ?

(1) यह अध्यापकों एवं शिक्षा व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा किया जाता है

(2) यह किसी विशिष्ट समस्या के समाधान के लिए किया जाता है

(3) व्यापक स्तर पर निर्णय लेने के लिए सूचना संकलन का कार्य इसमे किया जाता है

(4) विद्यालयी स्तर पर रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए क्रियात्मक अनुसन्धान किया जाता है

Ans.3

प्रश्न–9 क्रियात्मक अनुसन्धान के बारे में असत्य कथन है ?

(1) क्रियात्मक अनुसन्धान का सूत्रपात सर्वप्रथम अमेरिका में हुआ था

(2) क्रियात्मक अनुसन्धान को शिक्षा जगत में प्रतिष्ठित करने में कोलंबिया विश्विद्यालय के प्रो स्टीफेन एम कोरे का विशेष योगदान है

(3) क्रियात्मक अनुसन्धान शब्द का प्रथम प्रयोग स्टीफेन एम कोरे ने किया था

(4) एंडरसन ने क्रियात्मक अनुसन्धान के लिए सात सोपानों को आवश्यक माना है

Ans.3

प्रश्न–10 अनुसन्धान जो सामाजिक समस्या से सम्बंधीत होता है तथा विद्यालय की जनशक्ति द्वारा विद्यालय में क्रियाकलापो योय सुधार हेतु संचालित किया जाता है .कहलाता है ?

(1) मौलिक अनुसंधान

(2) क्रियात्मक अनुसन्धान

(3) सामाजिक अनुसन्धान

( 4 ) मौलिक अनुसन्धान

Ans.2

प्रश्न -11 क्रियात्मक अनुसन्धान के कार्यक्षेत्र में शामिल नही है ?

(1) बच्चों का परस्पर झगड़ना

(2) प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के पारस्परिक सहयोग व सम्बन्ध 

(3) शैक्षिक सामग्री एवं उपकरणों की समस्या

(4) प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के परस्पर झगड़े

Ans.4

प्रश्न–12 क्रियात्मक अनुसन्धान, अनुसन्धान का वह रूप है ?

(1) जिसमे अनुसन्धानकर्त्ता अपनी समस्याओं का खुद निराकरण करता है

(2) जिसमे अनुसन्धानकर्त्ता अपनी समस्या उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाता है

(3) जिसमे अनुसन्धानकर्त्ता घरेलू समस्याओं का स्वयं हल निकालता है

(4) उपयुक्त सभी

Ans.1

प्रश्न–13 निम्न में से कौनसी समस्या क्रियात्मक अनुसन्धान के लिए उपयुक्त नही है ?

(1) हिंदी में 5 वी कक्षा के विद्यार्थियों के लेख में सुधार

(2) 7 वी कक्षा के विद्यार्थियों के व्यवहार पर लिखित प्रशंसा एवं मोखिक प्रशंसा के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन

(3) परम्परागत विधि के ऊपर कंप्यूटर सहायतित अनुदेशन का प्रभाव

(4) भूगोल के अधिगम में एटलस एवं ग्लोब का प्रयोग

Ans 3

प्रश्न–14 निम्न में से कौनसा शोध चरण शोध को क्रियात्मक अनुसन्धान बनाता है ?

(1) उपकल्पनाओ का निर्माण

(2) प्रोग्राम का क्रियान्वयन एवं अंतिम मूल्यांकन

(3) सामान्यीकरण

(4) शोध आकल्प का अपरिवर्तन / कठोर होना

Ans.1

प्रश्न – 15 क्रियात्मक अनुसंधान का मुख्य उद्देश्य है

(1) सैद्धांतिक

(2) तथ्यात्मक

(3) व्यवहारिक

 (4) उपरोक्त सभी

Ans.3

Read more:

REET 2022: बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत महत्वपूर्ण परिभाषा और पुस्तकों से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET 2022: राजस्थान टीचर एबिलिटी टेस्ट 2022 के बचे हुए दिनों में, मनोविज्ञान के यह सवाल बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ पूछे जाने वाले (Action Research Multiple Choice Question) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version