REET Answer Key 2022 Date: लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं रीट आन्सर की का इंतज़ार, जानें कब हो सकती हैं जारी, कैसे कर सकेंगे चेक 

REET Answer Key 2022 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि बीएसईआर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET या रीट) की परीक्षा 23 व 24 जुलाई को आयोजित कराई जा चुकी है। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा की आन्सर की जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बोर्ड की ओर से यह आन्सर की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाने कि संभावनाएं हैं। अभ्यर्थी अपनी आन्सर की रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकेंगे।  

ये भी पढ़ें- REET 2022 Pre-result Analysis: इस वर्ष का पेपर रहा अपेक्षाकृत कठिन, कट-ऑफ हो सकता है विगत वर्ष से कम, जानें क्या है एक्स्पर्ट्स की राय 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा की क्वेस्चन बुकलेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी हैं। अब जल्द ही परीक्षा की आन्सर की भी जारी की जाएंगी। अभ्यर्थी आन्सर की के जरिये अपने द्वारा प्राप्त किए अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। 

कब जारी होंगी रीट परीक्षा की आन्सर की 

रीट की परीक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा की आन्सर की 31 जुलाई 2022 को जारी किए जाने की संभावनाएं हैं। आन्सर की जारी होने के पश्चात बोर्ड द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। यदि अभ्यर्थी को आन्सर की या प्रश्न पत्र के संबंध में कोई भी आपत्ति हो, तो वे निर्धारित समयावधि में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- REET Result 2022: रीट के रिज़ल्ट का इंतज़ार, लाखों अभ्यर्थी रह जाएंगे इस नियुक्ति से वंचित, जानें आखिर क्या है मामला? 

कैसे कर सकेंगे आन्सर की डाऊनलोड 

अभ्यर्थी अपनी आन्सर की नीचे बताई प्रक्रिया के जरिये डाऊनलोड कर सकेंगे- 

1. सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “REET Answer Key 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

REET 2022 (Download Paper Booklet/Answer Key PDF): यहाँ से करें डाउनलोड 

Leave a Comment