REET CDP Question and Answer: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) प्रदेश में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 17 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इस परीक्षा में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है बेहतर परिणाम पाने के लिए अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में रिवीजन पर अधिक फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) में बेहतर परिणाम पाने के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) से जुड़े कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य करना चाहिए.
आगामी रीट परीक्षा में बेहद काम आएंगे की CDP के यह सवाल, अभी पढ़े—REET CDP Last Minute Revision MCQ Question for level 1 and 2 Exam 2022
1. बाल्यावस्था को ‘प्रतिद्वन्द्वात्मक सामाजीकरण’ की अवस्था किसने कहा है –
(1) जरशील्ड
(2) फ्रॉबेल
(3) स्टानले हॉल
(4) किलपैट्रिक
Ans- 4
2. बाल विकास की सम्पूर्ण अवधि में मानसिक विकास की गति सर्वाधिक तीव्र किस अवस्था में होती
(1) शैशवकाल
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था
Ans- 1
3. शैशवावस्था में शिशु होता है –
(1) संवेगात्मक दृष्टि से दृढ़
(2) आत्मकेन्द्रित
(3) सामाजिक
(4) संवेगात्मक रूप से अस्थिर
Ans- 1
4. जीन पियाजे का बाल विकास वर्गीकरण किस सिद्धान्त पर आधारित है।
(1) मनोलैंगिक विकास सिद्धान्त
(2) नैतिक विकास सिद्धान्त
(3) मनो सामाजिक विकास सिद्धान्त
(4) संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त
Ans- 4
5. शिक्षक को बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था में शारीरिक एवं मानसिक विकास की विशेषताओं एवं उनके प्रभावक कारकों का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि –
(1) उसे बालकों की कमियों का ज्ञान हो जाता है।
(2) अधिगम सरल हो जाता है।
(3) वह छात्रों में जिज्ञासा उत्पन्न कर सकता है।
(4) वह अपने इस ज्ञान को प्रेरक के रूप में प्रयुक्त कर सकता है।
Ans- 2
6. बाल विकास की निम्न में से किस अवस्था में बालकों का आकर्षण विषमलिंगी के प्रति अधिक हो जाता है –
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था
Ans- 3
7. संवेगों को छिपाने या छद्म रूप से अभिव्यक्त करने की प्रवृत्ति विकसित होती है –
(1) शैशवावस्था में
(2) बाल्यावस्था में
(3) किशोरावस्था में
(4) प्रौढ़ावस्था में
Ans- 3
8. बालक के सामाजीकरण का प्राथमिक स्तर (या घटक) है –
(1) खेल मैदान
(2) परिवार
(3) विद्यालय
(4) समाज
Ans- 2
9. बाल विकास निर्भर करता है –
(1) वंशानुक्रम पर
(2) वातावरण पर
(3) 1 तथा 2 दोनों पर
(4) बालक के परिवार पर
Ans- 3
10. सफल एवं प्रभावी शिक्षण के लिये आवश्यक है –
(1) व्यक्तिगत विभिन्नताओं का ज्ञान
(2) अपने वेतन का ज्ञान
(3) सहकर्मी की योग्यताओं का ज्ञान
(4) उक्त सभी ज्ञान का
Ans- 1
11. शैशवावस्था के लिये उत्तम शिक्षण विधि है –
(1) मांटेसरी विधि
(2) खेल विधि
(3) किण्डरगार्टन विधि
(4) उक्त सभी
Ans- 4
12. प्राथमिक स्तर की शिक्षा होनी चाहिये
(1) मूर्त
(2) जीवन से सम्बन्धित
(3) रोचक
(4) उक्त सभी प्रकार की
Ans- 4
13. प्राथमिक स्तर की शिक्षा में होना चाहिये
(1) सैद्धान्तिक तथ्यों पर जोर
(2) छात्र सक्रियता पर आधारित
(3) भाषणों पर जोर
(4) पाठ्य पुस्तक पर आधारित
Ans- 2
14. प्रारम्भिक स्तर की शिक्षा में महत्त्व देना चाहिये –
(1) समन्वय को
(2) आर्थिक दश को
(3) शैक्षिक पक्ष को
(4) उक्त सभी को
Ans- 1
15. ‘करके सीखना’ किस अवस्था के लिये उपयुक्त है
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) उक्त सभी के लिये
Ans- 4
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ पूछे जाने वाले (REET CDP Question and Answer) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।