Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: REET परीक्षा के बचे हुए अंतिम 4 दिनों में बेहतर तैयारी के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

Education Psychology Model Paper: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 4 दिन का समय बाकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में गिने जाने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे आपको बताते चलें कि यह एक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा.

रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज हम इस आर्टिकल में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे, शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ ऐसे सवाल—REET education psychology model test paper for level 1 & 2 exam 2022

Q.1 गैस्टाल्टवादियों ने किस पर विशेष बल दिया है –

(1) अभ्यास पर

(2) पुरस्कार पर

(3) संवेग पर

(4) प्रत्यक्षीकरण पर

Ans- d

Q.2 बाल विकास के निर्मितवाद सिद्धांत से संबंधित विद्वान हैं

(1) कोहलर

(2) खूनर

(3) व्यास्ट्की

(4) लेविन

Ans- 3

Q.3 मनोविज्ञान की प्रकृति से संबंधित तत्त्व नहीं है ? 

(1) वैज्ञानिक पद्धतियाँ

(2) प्रामाणिकता

(3) भविष्यवाणी की अयोग्यता

(4) वस्तुनिष्ठता

Ans- 3

Q.4 शिक्षा और मनोविज्ञान में किस तरह का संबंध है ?

(1) शिक्षा का आधार मनोविज्ञान

(2) शिक्षा का साधन मनोविज्ञान

(3) मनोविज्ञान का आधार शिक्षा

(4) मनोविज्ञान के अंतर्गत शिक्षा

Ans- 1

Q.5 स्व-नियंत्रण के स्थान पर पैतृक-नियंत्रण होने से क्या उत्पन्न होता है ?

(1) अहम्

(2) पराहम्

(3) पहचान उपलब्धि 

(4) पहचान विसरण

Ans- 2

Q.6 जब व्यक्ति यह कहता है कि “मैं नहीं जानता हूँ कि मैंने यह क्यों किया है।” यह कथन किस विधि को प्रदर्शित करता है-

(1) दमन विधि

(2) शमन विधि

(3) प्रक्षेपण विधि

(4) अस्वीकरण विधि

Ans- 1

Q.7 निम्न में से कौन युग्म सही नहीं है –

(1) विश्लेषणवाद – फ्रायड़

(2) वैयक्तिक मनोविज्ञान – एडलर

(3) हीनता मनोग्रन्थि – एडलर

(4) पहचान का संकट – इरिक्सन

Ans- 1

Q.8 किशोरों में अपसमंजक व्यवहार की व्याख्या ‘जीवनशैली’ के आधार पर किस व्यक्तित्व सिद्धान्त’द्वारा की जाएगी ?

(1) कुर्त लूविन के क्षेत्र सिद्धान्त द्वारा 

(2) कार्ल जुंग के विश्लेषणात्मक सिद्धांत द्वारा

(3) सिगमण्ड फ्रायड के मनोविश्लेषणवादी सिद्धांत द्वारा

(4) अलफ्रेड एडलर के व्यक्तित्व सिद्धांत द्वारा

Ans- 4

Q.9 वास्तविक विकासात्मक स्तर व संभाव्य विकासात्मक स्तर में अन्तर बालक के कार्य करने में व वयस्क परामर्श योग्य पीयर ग्रुप में कार्य करने के बीच में अन्तर को जाना जाता है।

(1) अनुकूलतम विकास

(2) संज्ञानात्मक विकास

(3) समीपस्थ विकास

(4) तुच्छ विकास

Ans- 3

Q.10 युरी खानेफेनवेनर का विकास का परिस्थितिपरक दृष्टिकोण व्यक्ति के विकास में किस पर बल देता है ?

(1) परिवेशीय कारकों पर

(2) आनुंवाशिकी कारकों पर

(3) धार्मिक कारकों पर

(4) आर्थिक कारकों पर

Ans- 1

Q. 11 एक बच्चे के सामने दो गिलासों में समान मात्रा में जूस भरा जाता है, इन गिलासों में एक लम्बा तथा पतला है, जबकि दूसरा चौड़ा तथा छोटा है। बालक लम्बे और पतले वाले गिलास को ही वरीयता देता है। यह किस उम्र का बालक है ? 

(1) शैशवावस्था

(2) पूर्व बाल्यावस्था

(3) उत्तर बाल्यावस्था

(4) किशोरावस्था

Ans- 2

Q.12 एरिक्सन द्वारा प्रस्तुत मनोसामाजिक विकास अवस्थाओं में से कुछ द्वन्द्व निम्नांकित है। इनमें से कौनसा असुमेलित है –

(1) जन्म से 1 वर्ष तक – विश्वास बनाम अविश्वास

(2) 4 से 5 वर्ष प्रतिष्ठा बनाम नैराश्य –

(3) 6 से 11 वर्ष – परिश्रम बनाम हीनता

(4) 12 से 18 वर्ष – अभिज्ञान बनाम भूमिका दुविधा

Ans- 2

Q.13’व्यक्ति का नया जीवन तब प्रारम्भ होता है, जब वह किशोरावस्था में प्रवेश करता है।’ किसका कथन है ?

(1) किलपेट्रिक

(2) स्टेनले हॉल

(3) थॉर्नडाइक

(4) कोई नहीं

Ans- 2

Q.14 यह विचार कि ‘विकास की किसी भी अवस्था पर कुछ भी सिखाया जा सकता है’, व्यक्त किया है ?

(1) पियाजे

(2) आसुबेल

(3) खूनर

(4) गेने

Ans- 3

Q.15 विलोप होता है ……… के फलस्वरूप –

(1) CR-CR-US-CS………

(2) CR-US-CR-US

(3) UR-UCS-UR-UCS

(4) CS-CR-CS-CR

Ans- 4

Read more:

REET 2022: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘क्लार्क हल’ व ‘एडविन गुथरी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, जाने! अपना स्कोर

आज हमने यहां ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (Education Psychology Model Paper) प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version