REET Rajasthan Sant Samprday MCQ: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों युवाओं का इंतजार अब बहुत जल्दी ही समाप्त होने वाला है क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा लेवल 1 और 2 की परीक्षा का आयोजन आगामी जुलाई माह में किया जाएगा इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी 46 हजार से अधिक रिक्त पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन के पात्र होंगे.
इसलिए परीक्षा में उत्तम परिणाम हासिल करने के लिए आवश्यक है पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना, यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन MCQ के साथ शेयर करते रहते हैं इसी संदर्भ में आज हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान के ‘प्रमुख संत संप्रदाय’ से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए इन महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन जरूर करें—Rajasthan Sant Samprday Important MCQ for REET Exam 2022
Q. किस सम्प्रदाय को जयपुर के शासक सवाई जयसिंह का संरक्षण प्राप्त था?
(1) रामस्नेही सम्प्रदाय
(2) दादू सम्प्रदाय
(3) लाल दासी सम्प्रदाय
(4) रामानन्दी सम्प्रदाय
उत्तर -(4)
Q. श्रीकृष्ण भट्ट कलानिधि में रामानन्दी सम्प्रदाय पर कौन-सा ग्रन्थ लिखा?
(1) राम रासा
(2) अणर्भवाणी
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) निसानी
उत्तर – (1)
Q. राम स्नेही सम्प्रदाय की राज्य में कौनसी पीठ स्थित है?
(1) रैण (मेड़ता, नागौर)
(2) सिंहथल (बीकानेर)
(3) खेडापा (जोधपुर)
(4) उपरोक्त सभी
उत्तर- (4)
Q. सन्त पीपा की गुफा कहाँ पर है?
(1) टोडा (टोंक)
(2) गागरौन (झालावाड़)
(3) जयपुर
(4) भरतपुर
उत्तर – (1)
Q. अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन निम्नांकित में से किस सूफी सिलसिला से संबंधित है?
(1) सुहरावर्दी
(2) कादिरी
(3) चिश्ती
(4) नक्शबन्दी
उत्तर -(3)
Q. अभिलेख के आधार पर राजस्थान में 5वीं सदी के मध्य किस देवता की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी
(1) शिव
(2) विष्णु
(3) ब्रह्मा
(4) सूर्य
उत्तर – (1)
Q. मीरां ने अपना अंतिम समय किस स्थान पर बिताया था?
(1) अहमदाबाद
(2) द्वारिका
(3) मथुरा
(4) आमेर
उत्तर – (2)
Q. पाशुपत सम्प्रदाय का संस्थापक कौन था?
(1) लकुलीश
(2) बासव
(3) कौशिक
(4) वसुबन्धु
उत्तर -(1)
Q. युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी मांगने पर जिसने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया था, वह थी?
(1) राणी कर्मवती
(2) रानी पद्मिनी
(3) रानी जोधाबाई
(4) रानी हाड़ी
उत्तर – (4)
Q. प्रसिद्ध संत सलीम रहते थे?
(1) दिल्ली
(2) अजमेर
(3) फतेहपुर सीकरी
(4) लाहौर में
उत्तर -(3)
Q. निम्नलिखित में से कौन सा संप्रदाय पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्राणों तक का बलिदान कर देने के लिए सम्प्रदाय प्रसिद्ध है?
(1) निम्बार्क सम्प्रदाय
(2) विश्नोई सम्प्रदाय
(3) लालदासी सम्प्रदाय
(4) अलिखिया सम्प्रदाय
उत्तर – (2)
Q. राजस्थान में भक्ति आंदोलन की अलख जगाने वाले प्रथम संत थे?
(1) संत रज्जब जी
(2) संत पीपा जी
(3) संत धन्ना जी
(4) संत रैदास जी
उत्तर -(2)
Q. किस सम्प्रदाय में धर्म की बीस और नौ शिक्षाएँ वैष्णव जैन व इस्लाम धर्म के समन्वय से ली गई है तथा उन पर कबीर की छाप दृष्टिगोचर होती है?
(1) विश्नोई सम्प्रदाय
(2) जसनाथी सम्प्रदाय
(3) गौड़ी सम्प्रदाय
(4) निम्बार्क सम्प्रदाय
उत्तर – (1)
Q. ‘निहंग तथा घरबारी’ किस सम्प्रदाय के दो प्रमुख अनुयायी है?
(1) नाथ सम्प्रदाय
(2) निरंजनी सम्प्रदाय
(3) कापालिक सम्प्रदाय
(4) लकुलीश सम्प्रदाय
उत्तर – (2)
Q. किस संत ने वेणेश्वर की स्थापना सोम-माही-जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर नवाटापरा में कराई थी?
(1) संत मावजी
(2) संत रैदास जी
(3) संत धन्ना जी
(4) संत रज्जब जी
उत्तर -(1)
Q. राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है?
(1) किशनगढ़
(2) राजसमंद
(3) नाथद्वारा
(4) उदयपुर
उत्तर – (3)
Read more:
इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘राजस्थान संत संप्रदाय’ (REET Rajasthan Sant Samprday MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.