Site icon ExamBaaz

REET Result 2022 Date: खत्म हो सकता है उम्मीदवारों का इंतज़ार, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिज़ल्ट जल्द 

REET Final Result / Answer Key Date Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के परिणाम का इंतज़ार अभ्यर्थीयो द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है, हाल ही में जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंडेरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा सितम्बर माह के आख़री सप्ताह तक रीट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। जारी की गई मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान के एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला ने बताया कि RBSE द्वारा फ़िलहाल परीक्षार्थियों द्वारा प्रोवीजनल आन्सर की पर दर्ज की गई अप्पतियो का निराकरण किया जा रहा है जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर-की तथा परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएँगे।

आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन RBSE द्वारा 23 तथा 24 जुलाई को ऑफ़ लाइन किया गया था। बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा की प्रोवीजनल आन्सर की 19 अगस्त की जारी की थी जिसपर अभ्यर्थियों द्वारा 25 अगस्त तक आप्पति दर्ज की गई, अब अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम तथा फ़ाइनल आन्सर की का इंतज़ार कर रहे है।

रीट परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक- REET 2022 Cut off marks

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंडेरी एजुकेशन द्वारा रीट लेवल 1 & 2 परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थीयो को 60 फीसदी अंक जरूरी हैं। हालांकि, एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 55% और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 36% अंक आवश्यक हैं।

REET Exam 2022 Important Dates-

Starting date to REET Apply Online18th April 2022
Last Date for Registration and Fee Deposition18th May 2022 [Extended 23rd May 2022]
Last Date of Form Correction25th to 27th May 2022
REET 2022 Admit Card Download20th July 2022
REET Exam date23rd and 24th July 2022
REET Official Answer Key 202218th August 2022
REET Result 2022Last week of September 2022 (Tentative)

How to Check REET Result 2022 – कैसे चेक करें रीट परीक्षा परिणाम?

रीट परीक्षा के परिणाम 6 सितम्बर को संभवतः जारी किए जाएँगे परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in पर अपने रिज़ल्ट की जाँच कर पाएँगे। नीचे हम परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए ज़रूरी स्टेप शेअर कर रहे है-

Step-1 अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.reetbser2022.in/ पर विजिट करें

Step-2 वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें, बीएसईआर आरईईटी स्कोरकार्ड लॉगिन विंडो ओपन होगी

Step-3  लॉगइन पेज पर अभ्यर्थी को अपना लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरना होगा (अपना नाम, माता का नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें)

Step-4 इसके पश्चात कैप्चा टेक्चर दर्ज करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

Step-5 आपका परीक्षा परिणाम तथा बीएसईआर आरईईटी रैंक कार्ड 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, अभ्यर्थी अपने रिजल्ट की जांच कर लेवे तथा इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले ले

Read More:

PM-SHRI Scheme 2022: क्या है पीएम-श्री स्कीम, इन स्कूलों में दी जाएंगी कौनसी सुविधाएं, यहाँ जानें संबन्धित जानकारी 

UPTET 2022 Notification: कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? फटाफट चेक करें सभी जरूरी जानकारी

Exit mobile version