REET 2022 Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET याने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले माह 23 तथा 24 जुलाई को किया जाएगा. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी REET परीक्षा देने जा रहे है तो यहाँ दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए हम रोज़ाना सभी महत्वपूर्ण विषयों के प्रैक्टिस उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल (REET 2022 Psychology MCQ) लेकर आए हैं जिन्हें आपको एग्जाम से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (REET)- शिक्षा मनोविज्ञान सम्भावित प्रश्न [REET 2022 Psychology MCQ]
Q. वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन विषय है –
A. चेतना (Consciousness)
B. मस्तिष्क (Mind)
C. मानव व्यवहार (Human Behaviour)
D. आत्मा (Soul)
Ans- C
Q. सुल्तान नामक चिम्पैन्जी पर परीक्षण करने वाले वैज्ञानिक है –
A. स्किनर (Skinner)
B. कोहलर (Kohler)
C. वुडवर्थ (Woodworth)
D. वाट्सन (Watson)
Ans- B
Q. एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे?
A. आंशिक क्रिया का नियम
B. तत्परता का नियम
C. अभ्यास का नियम
D. प्रलोभन का नियम
Ans- D
Q. समग्रता के सिद्धान्त (Gestalt Theory) के प्रवर्तक है –
A. आर. एम. गैने (R.M. Gagne)
B. वर्दीमर एवं अन्य ( Wertheimer and other)
C. बी. एस. ब्लूम (B.S. Bloom)
D. बी.एफ. स्किनर (B.F. Skinner)
Ans- B
Q. बालक अपने व्यवहार की समाजिक स्वीकृति (Social acceptance) जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है –
A. किशोरावस्था (Adolescence)
B. बाल्यावस्था (Childhood)
C. पूर्व बाल्यावस्था (Infancy)
D. शैशवावस्था (Adulthood)
Ans- A
Q. निम्न में से कौन सा मेल सही नहीं है?
A. अन्तर्मुखी (Introvert) – स्वयं अपने में रहना ।
B. प्रक्षेपण (Projection) – अपनी गलती दूसरों पर डालना।
C. युक्तिकरण (Rationalization) – अपना गुस्सा दूसरो पर उतारना ।
D. प्रतिगमन (Regression) – पुरानी आदतों में लौटना
Ans- C
Q. एकान्त में विश्वास रखनेवाला कहलाता है –
A. अन्तर्मुखी
B. बहिर्मुखी
C. उभयमुखी
D. शून्यमुखी
Ans- A
Q. टी.ए.टी (T.A.T) परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है –
A. 10
B. 20
C. 30
D. 40
Ans- C
Q. बुद्धि के समूह कारक (तत्व) (Multiple factor theory) सिद्धांत के प्रणेता (प्रवर्तक) हैं –
A. थार्नडाइक (Thorndike)
B. थर्स्टन (Thurston)
C. स्पीयरमैन (Spearman)
D. थॉमसन (Thomson)
Ans- B
Q. सृजनशील बालकों (Creative children) का विशेष लक्षण है –
A. समस्याओं के प्रति सजग नहीं होना।
B. गतिशील चिन्तन का अभाव।
C. प्रबल जिज्ञासा।
D. समायोजन के प्रति जागरूक नहीं होना।
Ans- C
Q. “प्ररेक (Motives) प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दशाऐं हैं। जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिये उत्तेजित करती हैं।” प्ररेक (Motives) की इस परिभाषा को देने वाले है –
A. शेफर (Shaffer)
B. गेट्स एवं अन्य (Gates and other)
C. ब्लेयर एवं अन्य (Blair and other)
D. मर्शल (Murcell)
Ans- B
Q. मूल प्रवृति (Instincts) का सिद्धांत देने वाले है –
A. मैक डुगल (Mcdougale)
B. थार्नडाइक (Thorndike)
C. साइमण्ड्स (Symonds)
D. एडलर (Adler)
Ans- A
Q. अभिप्रेरणा (Motivation) पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता है?
A. आवश्यकता
B. भौतिक संरचना
C. वातावरण
D. जन्म-जात
Ans- B
ये भी पढ़ें-
- REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें
- REET 2022 Rajasthan Art and Culture: राजस्थानी भाषा तथा बोली से जुड़े ये सवाल परीक्षा में जरूर पूछे जाते है, क्या आपको पता है इनके जबाब?
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए “शिक्षा मनोविज्ञान” (REET 2022 Psychology MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.