REET 2022: रीट परीक्षा आवेदन का आज आख़री मौक़ा, reetbser22.in पर जल्द करें आवेदन

Spread the love

REET Exam 2022 Registration Last Date today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लेवल 1 तथा लेवल 2 शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET – Rajasthan eligibility examination for teachers) के लिए आवेदन की आज आख़री तारीख़ है, योग्य उम्मीदवार आज 23 मई को रात 11:59 pm तक आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कर चुके उम्मीदवार 25 मई, सुबह 10 बजे से 27 मई तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 23rd & 24th July 2022 को होगी।

Read More: REET Level 1 Final Cut Off List Released: बडी खबर! 15500 अध्यापक पदो के लिए कट-आफ लिस्ट जारी , यहाँ से करे डाउनलोड

इस बार रीट परीक्षा में हुए हैं ये बड़े बदलाव

राजस्थान सरकार द्वारा इस बार परीक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं जिसके अनुसार रीट परीक्षा CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तरह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी याने कि अब REET परीक्षा पास कर अभ्यर्थी सीधे शिक्षक की नौकरी हासिल नही कर सकते है। शिक्षक के पदो पर भर्ती के लिए अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें रीट परीक्षा में पास अभ्यर्थी शामिल सकेंगे. 

REET Exam 2022 Important Date:

REET 2022 Important Dates Dates
REET 2022 Notification12th April 2022
REET 2022 Online Registration Process18th April 2022
REET 2022 last date to apply23th May 2022 [12 midnight]
Last Date to Pay Fee23th May 2022
Challan18th April to 19th May 2022
REET 2022 Application Correction DateN/A
REET 2022 Admit card14th July 2022 [4 pm]
REET 2022 Exam Dates 23rd & 24th July 2022
REET Answer Key 2022N/A

इन अभ्यर्थीयो को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क- REET 2022 Exam fee

REET 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को लेवल-1 पेपर के लिए 550 रुपए जबकि दोनों पेपर (LEVEL1 & 2) के लिए 750 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा. जबकि REET 2021 परीक्षा में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.

क्या रीट परीक्षा के सिलेबस में हुआ है कोई बदलाव?

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन नीट 2022 परीक्षा लेवल-1 तथा लेवल-2 के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है दोनों ही लेवल की परीक्षाओं में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके बाद उम्मीदवारों को 300 अंकों में से मार्क्स दिए जाएंगे. जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा साथ ही परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

  • Total Marks -150
  • Total time – 2.5 hr
  • Negative Marking – No
  • Paper 1 – primary level i.e. class I to V
  • Paper 2 – secondary level i.e. class VI to VIII.

REET Exam pattern 2022- Paper 1 primary leve

S.No.SubjectsNo. of QuestionsMarks
1Child Development and Pedagogy3030
2Language I (compulsory)3030
3Language II (compulsory)3030
4Mathematics3030
5Environmental Studies3030
Total150150

REET Exam pattern 2022- Paper 2 – secondary level

S.No.SubjectsNo. of QuestionsMarks
1Child Development and Pedagogy3030
2Language I (compulsory)3030
3Language II (compulsory)3030
4Mathematics & Science
Or Social Studies/Social Science
Or Any Other Subject
6060
Total150150

REET परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए योग्यता-

Minimum Qualifications for becoming Teacher for Classes I-V: (Level 1)

  • वरिष्ठ माध्यमिक या 50% अंकों के समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में द्वितीय वर्ष के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) या 
  • सीनियर सेकेंडरी या 50% अंकों के समकक्ष और चौथे वर्ष के बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण। या
  • वरिष्ठ माध्यमिक या 50% अंकों के समकक्ष और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में द्वितीय वर्ष के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना * या
  • प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है) के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण या उत्तीर्ण या 50% अंकों के समकक्ष और उत्तीर्ण या चौथे वर्ष के प्रारंभिक शिक्षा स्नातक (बी.ई.एल.) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना ।ईडी)। या
  • वरिष्ठ माध्यमिक या 50% अंकों के समकक्ष और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में द्वितीय वर्ष के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना * या
  • प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण या उपस्थित होना (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो)

REET Educational Qualification: for Classes VI-VIII: (Level 2)

  • प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) के अंतिम वर्ष में स्नातक और उत्तीर्ण या उपस्थित होना या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में स्नातक 1 वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। या
  • इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई विनियमों के अनुसार, कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में स्नातक 1 वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। या
  • सीनियर सेकेंडरी या यह 50% अंकों के बराबर है और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण है या
  • सीनियर सेकेंडरी या यह 50% अंकों के बराबर है और 4-वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण है। या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। (विशेष शिक्षा)।
  • स्नातक और उत्तीर्ण या 2 वर्षीय शिक्षा स्नातक के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो)

REET 2022 परीक्षा के लिए कैसे करे आवेदन?

Step -1 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (बीएसईआर) के आधिकारिक पोर्टल @ rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

Step-2 होम पेज पर दिए गए आरईईटी 2022 आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें

Step -3 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और आरईईटी 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें।

Step -4 एक बार विवरण की जांच करें करके फ़ॉर्म को जमा करें, जिसके बाद विवरण आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर साझा किया जाएगा।

Step -5 विवरण के साथ लॉगिन करें और अपनी तस्वीर और स्कैन किए गए हस्ताक्षर के साथ अपना शैक्षिक विवरण, व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।

Step -6 आरईईटी 2022 आवेदन पत्र की समीक्षा करें और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।

Step-7 REET 2022 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेवें

Step-8 इसके अलावा, भविष्य में उपयोग के लिए आरईईटी 2022 आवेदन की एक हार्ड कॉपी लें

ये भी पढ़ें-

REET 2022 शिक्षा मनोविज्ञान Model Paper: साइकोलॉजी के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

REET Exam: अधिगम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है!!


Spread the love

1 thought on “REET 2022: रीट परीक्षा आवेदन का आज आख़री मौक़ा, reetbser22.in पर जल्द करें आवेदन”

Leave a Comment