Site icon ExamBaaz

REET 2022: अधिगम के सिद्धांत से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का निकाले हल, और जाने! अपनी तैयारी का लेबल

MCQ based on Principle of Learning: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2022) 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जानी है  इस परीक्षा के आयोजन को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा तैयारियां लगभग पूरी की जा चुके हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के आयोजन में अब केवल 8 दिन का समय ही शेष बचा हुआ है. ऐसे में परीक्षार्थियों को रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर किए जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘अधिगम के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ सांझा कर रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘अधिगम के सिद्धांत’ से जुड़े यह सवाल, यहां पर एक महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Exam 2022 level 1 and 2 MCQ based on Principle of Learning

1.अर्थपूर्ण शाब्दिक अधिगम किसके द्वारा समझाया गया था -The meaningful verbal learning is told by

(a) राबर्ट गैने/ Robert Gayne

(b) जीन पियाजे/ Jean Piaget

(c) जेरोम ब्रूनर / Jerome Bruner 

(d) डेविड आसुबेल/ David Asubel

Ans- d

2. अधिगम के क्रम में कौनसी क्रिया बालक सबसे पहले करेगा?/Which activity will be done by the child in learning sequence-?

(a) मूल्यांकन/Evaluation

(b) व्यवस्थापन/Arrangement

(c) संशोधन/Reform

(d) आत्मसात/Assimilation 

Ans- d

3. छात्रों में सीखने की योग्यता निर्भर करती है – /Student’s learning ability is depend on –

(a) सामाजिकता पर/On socialization 

(b) संस्कृति पर/On Culture

(c) परिवार पर/On Family

(d) व्यक्तिगत भिन्नता पर/On Individual Differences

Ans- d

4. अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है -/The personal factor which effects to learning –

(a) संचार के साधन/Media resources

(b) समवयस्क समूह/Adult group 

(c) अध्यापक/Teacher

(d) परिपक्वता एवं आयु/Maturation and Age

Ans- d

6.निम्नलिखित में से कौन-सा कारक अधिगम को प्रभावित करने वाला नहीं है?/Which factor is not affected to learning?

(a) अधिगमकर्ता/Learner

(b) अधिगम अनुभव/Learning experience

(c) मानव व भौतिक संसाधन/Human and Physical resources

(d) उद्देश्य हीनता/Aimless

Ans- d

7. अधिगम को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारकों में से एक है -/The environmental factor is affected to learning –

(a) सामाजिक परिवेश/Social environment

(b) थकावट/Fatigue 

(c) मानसिक स्तर/Mental Level

(d) इनमें से कोई नहीं/None of above

Ans- a

8.वह कारक जो अधिगम को प्रभावित नहीं करता है/Which factor not effected to learning 

(a) प्रेरणा/Motivation

(b) अधिगम विधि/Learning Method 

(c) वर्ष का माह /Month of the year

(d) विषय वस्तु की प्रकृति/Nature of subject matter

Ans- c

9.अधिगम को प्रभावित करने वाला शिक्षक से संबंधित कारक है -/Which factor is affected to learning related to teacher?

(a) इच्छा शक्ति/Will Power

(b) अभ्यास/Practice

(c) ज्ञात से अज्ञात की ओर/From known to unknown

(d) प्रस्तुतिकरण/Presentation

Ans- d

10.अधिगम क्रिया प्रभावित होती है -/Learning activity is effected by –

(a) विद्यालय के भौतिक पर्यावरण से/Physical environment of school

(b) विद्यालय के मनोवैज्ञानिक पर्यावरण से /Psychological environment of school

(c) विद्यालय के भौतिक व मनोवैज्ञानिक दोनों पर्यावरण से/Physical and Psychological environment of school

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/None of above

Ans- c

11.एक अच्छे अधिगमकर्ता की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी है?/Which characteristic is of good learner?

(a) इच्छा शक्ति/Will Power 

(b) अवधान/Attention

(c) शैक्षिक योग्यता/Educational Ability

(d) परिपक्वता/Maturation

Ans- b

12.अधिगम के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण स्थिति कौन-सी है?/Which is important status to learning?

(a) कक्षा-कक्ष वातावरण/Classroom environment

(b) स्पष्ट शैक्षिक उद्देश्य/Clear educational aim 

(c) अध्यापक का सम्प्रेषण/Teacher’s communication

(d) श्रव्य-दृश्य सामग्री का उपयोग/Use of audio-visual aids

Ans- a

13.सीखना एक लक्ष्य आधारित क्रिया है। इसकी सफलता में कुछ कारकों का योगदान है -Learning is a goal oriented activity. Some factors contribute in its success –

(a) वातावरण/Environment

(b) विद्यार्थियों को बलयुक्त प्रेरणा/Forcefully motivation of students 

(c) विद्यार्थियों की मानसिक व्यवस्था/Mental arrangement of students

(d) उपर्युक्त सभी/All of above

Ans- d

14.एक शिक्षिका अपनी प्राथमिक कक्षा में प्रभावी अधिगम को बढ़ा सकती है/A teacher can be increased to influential learning in her primary class

(a) ड्रिल और अभ्यास के द्वारा/By drill and practice 

(b) अपने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में प्रोत्साहन देकर/ By motivate in competition to students

(c) विषय-वस्तु को विद्यार्थियों के जीवन के साथ संबंधित करके/To relate content with students life 

(d) अधिगम में छोटी-छोटी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर/By giving award for small achievements in learning

Ans- c

15.सार्थक अधिगम है -/Meaningful learning is –

(a) वयस्कों और अधिक सक्षम साथियों का अनुकरण तथा साहचर्य/Imitation of adults and friends

(b) उद्दीपक तथा उत्तर के बीच युग्मन /Relation & association between  stimulus and answer

(c) दी गई सूचना का निष्क्रिय ग्रहण/Inactive adequate of given information 

(d) निजी अनुभवों से ज्ञान की संरचनाओं का सक्रिय निर्माण/Active construct of knowledge cructure by personal experience

Ans- d

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘संज्ञान वादी सिद्धांत’ से विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022: मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक के ‘प्रयास और त्रुटि’ के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘अधिगम के सिद्धांत पर आधारित (MCQ based on Principle of Learning) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version