Important Questions on RTE ACT 2009: राजस्थान सेकेंडरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी आगामी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा में राज्य के लाखों युवा शामिल होंगे जिसमें अब लगभग 2 माह का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के लिए आवश्यक है एक विशेष रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘आरटीई एक्ट – 2009’ के कुछ 15 संभावित सवाल शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप को आगामी परीक्षा के लिए एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आरटीई एक्ट 2009 से पूछे जाने वाले इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Important Questions on RTE ACT 2009 for REET 2022
1. प्रत्येक बालक को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार RTE ACT 2009 की किस धारा में वर्णित है ?
(a) धारा 1
(b) धारा 2
(c) धारा 3
(d) धारा 4
Ans.c
2. प्रारम्भिक शिक्षा पूरी न कर पाने वाले बालक को उसकी आयु के अनुसार प्रवेश देने का प्रावधान किस धारा में है ?
(a) धारा 2
(b) धारा 4
(c) धारा 5
(d) धारा 6
Ans.b
3. RTE ACT 2009 की शब्दवली में बालक शब्द से तात्पर्य है–
(a) सभी बालक / बालिका
(b) 6–14 वर्ष के बालक / बालिका
(c) 3 से 6 वर्ष के बालक / बालिका
(d) 3 से 14 वर्ष के बालक / बालिका
Ans.b
4. शिक्षा का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मूल अधिकार के रूप में उल्लेखित है ?
(a) अनुच्छेद 21A
(b) अनुच्छेद – 51 (क)
(c) अनुच्छेद – 20 A
(d) अनुच्छे 51 (ब).
Ans.a
5. धारा 2 की उपधारा ‘द’ के अर्न्तगत विशेष श्रेणी के विद्यालयों है?
(a) केन्द्रिय विद्यालय
(b) वनोदय विद्यालय
(c) मिलिट्री स्कूल
(d) उपरोक्त सभी
Ans.d
6. RTE Act 2009 में किस अध्याय व धारा के अर्न्तगत राज्यों को अपनी RTE नियमावली बनाने का अधिकार दिया गया है ?
(a) अध्ययन 7 की धारा 38
(b) अध्ययन 6 की धारा 31
(c) अध्ययन 7 की धारा 35
(d) अध्ययन 6 की धारा 32
Ans.a
7. आंगनबाड़ी केन्द्रों में किस आयु वर्ग के बालकों के प्रवेश का प्रावधान है ?
(a) 2 से 5 वर्ष
(b) 2 से 6 वर्ष
(c) 3 6 वर्ष
(d) 3-8 वर्ष
Ans.c
8. विद्यालय विकास योजना किसके द्वारा तैयार की जाएगी ?
(a) H.M द्वारा
(b) शिक्षकों द्वारा
(c) SMC द्वारा
(d) शिक्षाविदों द्वारा
Ans.c
9. RTE Act 2009 के किस अध्याय व धारा में SMC का उल्लेख है ?
(a) अध्याय 4 धारा 21
(b) अध्याय 4 धारा 23
(c) अध्याय 3 धारा 11
(d) अध्याय 4 धारा 25
Ans.a
10. धारा 26 के अर्न्तगत विद्यालयों में शिक्षकों के कितने पद रिक्त नहीं रखे जा सकते ?
(a) 4% से अधिक
(b) 7% से अधिक
(c) 5% से अधिक
(d) 10% अधिक
Ans.d
11. SMC की साधारण सभा की बैठक कितने समयान्तराल में होनी आवश्यक है ?
(a) 50 दिवसों में 1 बार
(b) 2 माह में 1 बार
(c) 3 माह में 1 बार
(d) प्रति माह 1 बार
Ans.c
12. SMC का अध्यक्ष होता है ?
(a) H.M
(b) विधायक द्वारा मनोनीत सदस्य
(c) पार्ष / वार्डपंच
(d) अभिभावक
Ans.d
13. एक शैक्षणिक वर्ष में प्राथमिक स्तर पर कार्य दिवसों की संख्या है?
(a) 200
(b) 220
(c) 210
(d) 215
Ans.a
14. धारा 15 के अनुसार विद्यालय में बालक को प्रवेश कब दिया जा सकता है ?
(a) 30 जुलाई तक
(b) प्रवेशोत्सव की अन्तिम तिथि तक
(c) 30 सितम्बर तक
(d) वर्षपर्यन्त
Ans.d
15. निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, अधिनियमित किया गया
(a) लोक सभा द्वारा
(b) राज्य सभा द्वारा
(c) भारत की संसद द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं.
Ans.c
Read more:-