Rajasthan Handicraft MCQ Test for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों युवा शामिल होंगे. आपको बता दें कि रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही जनवरी माह में संभावित शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रीट लेवल 1 और 2 के पाठ्यक्रम के अनुसार रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के आर्टिकल में भी हम आपके लिए राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘राजस्थानी हस्तकला’ पर आधारित कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा हॉल में जाने से पहले आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत हस्तकला से जुड़े इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास जरूर करें—REET EXAM 2022 Rajasthan Handicraft MCQ Test
1.निम्न कथनों पर चर्चा कर सत्य कथन की पहचान करे –
(1) रंगाई करने वालों को छीपा कहा जाता है।
(2) कुँई बनाने वालो को चेजारों कहा जाता है।
(3) बन्होज कारीगरों को चड़वा कहा जाता था।
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
2. मीनाकारी पर चर्चा कर सत्य कथन पहचाने –
(1) स्वर्णाभूषणों पर की कारीगरी मीनाकारी कहलाती है।
(2) मीनाकारी राजा मानसिंह के समय लाहोर से आई।
(3) कुदरतसिंह को मीनाकारी के लिए 1988 में पदम् श्री से नवाजा गया।
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
3.बासवाड़ा जिले में चन्दुजी का गाढ़ा क्यों प्रसिद्ध है –
(1) तीर कमान के लिए
(2) पेपर मेसी के लिए
(3) आम पापड़ के लिए
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
4. राजसिकों की स्थापना कब हुई –
(1) 3 जून 1968
(2) 3 जुन 1961
(3) 12 अप्रेल 1995
(4) 3 जुन 1975
Ans- 2
5. सुमेलित है-
(1) सुनहरी पॉटरी – जयपुर
(2) ब्लेक पॉटरी – कोटा
(3) कागजी पॉटरी – अलवर
(4) सभी
Ans- 4
6.नाथीबाई एवं पार्वती राइका का संबंध किस कला से है –
(1) ब्लु पॉटरी
(2) मीनाकारी
(3) कुदन कला
(4) थेवा कला
Ans- 1
7. ‘बादला’ नामक पानी का बर्तन कहाँ के प्रसिद्ध है –
(1) जयपुर
(2) टोंक
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर
Ans- 3
8.राजस्थान की हस्तकल ड्रॅगरशाही ओढ़नियाँ कहाँ पर तैयार की जाती है –
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) उदयपुर
(4) बाडमेर
Ans- 1
9.निम्न में असंगत है –
(1) लहरिया व पोमचा – जयपुर
(2) पाटोदा का लूगडा – लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
(3) चूनरी – भरतपुर
(4) सुनहरी छपाई – कुचामन
Ans- 3
10. राजस्थान में सुनहरे धागों से जो कढाई का कार्य किया जाता है, कहलाता है –
(1) जरदोजी
(2) मुकेश
(3) कशीदाकारी
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 1
11. हैण्डलूम मार्क प्रमाणिकता बतलाता है –
(1) हैण्डलूम कपड़ों की
(2) शिल्पकला की
(3) हाथ कशीदा की
(4) हाथ ब्लॉक प्रिंटिंग की
Ans- 1
12.लप्पा, लप्पी, किरण, मुकेश, बांकड़ी, गोखरू यह सब …………. –
(1) राजस्थानी फिल्मों के किरदार है।
(2) दुल्हन की साड़ियों के नाम
(3) गोटे के विभिन्न प्रकार
(4) मोठ की अधिक पैदावार देने वाली किस्म
Ans- 3
13.सोने एवं प्लेटिनम के आभूषणों में रत्नों की जड़ाई कहलाती है –
(1) पच्चीकारी
(2) कुन्दन कला
(3) चटापटी
(4) चिताई
Ans- 2
14.राज्य में कागज जैसे पतले पतरे पर मीनाकारी का कार्य राज्य में कहाँ किया जाता है –
(1) जयपुर
(2) बीकानेर
(3) जोधपुर
(4) उदयपुर
Ans- 2
15.श्री अब्दूल गफूर खाँ, इम्तियाज अली तथा अब्दुल रजाक कुरैशी किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है –
(1) पीतल पर खुदाई
(2) मीनाकरी
(3) कुन्दल कला
(4) पत्थर पर कारीगरी
Ans- 1
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘राजस्थान की हस्तकला’ पर आधारित (Rajasthan Handicraft MCQ Test for REET) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
Very nice helpful