REET 2022: राजस्थान के पर्यटन से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

Spread the love

Rajasthan Tourism GK Questions for REET Exam: राजस्थान में आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा देश की बड़ी  प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है इस वर्ष यह परीक्षा आगामी 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में आयोजित की जाएगी जिसमें शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी आगामी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन के पात्र होंगे.

यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपको प्रोवाइड करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan Tourism GK) के अंतर्गत परीक्षा में पूछे के महत्वपूर्ण प्रश्न है शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान पर्यटन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Tourism GK Important Question Answer for REET Exam 2022

Q.राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन किन महीनों में होता है—

a) अगस्त से अक्टूबर से

b) मार्च से जून

c) फरवरी से मई

d) अक्टूबर से जनवरी 

Ans-d

Q.महाराणा प्रताप की 400 वी पुण्यतिथि के उपलक्षय पर उनसे संबंधित मेवाड़ क्षेत्र के- गोगुंदा, कुंभलगढ़, चावण्ड, हल्दीघाटी, एवं दिवेर को पर्यटन स्थलों को रूप में विकसित करने की योजना है

a) प्रताप पर्यटन परियोजना

b) मेवाड़ काम्प्लेक्स योजना

c) हल्दीघाटी योजना 

d) चेतक – हल्दीघाटी कॉम्प्लेक्स 

Ans-b

Q. राजस्थान पर्यटन विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?

a) 1956

b) 1970

c) 1979

d) 1982

Ans-c

Q. राज्य सरकार द्वारा जयपुर एवं झालावाड़ जिले में स्थित बौद्ध स्थलों एवं पूरास्थलों के विकास हेतु जो योजना बनाई है, वह है

a) बुद्धा सर्किट 

b) बौध्द परिक्रमा

c) राज बुध्दा 

d) महाबोधि

Ans-a

Q.निम्न में से कौनसा पर्यटन महोत्सव जनवरी माह में आयोजित होता है?

(a) किन्नू महोत्सव

(b) ऊँट महोत्सव

(c) मरू महोत्सव

(d) थार महोत्सव

Ans-b

Q.राजस्थन में सर्वप्रथम 1982-83 में पर्यटन के क्षेत्र में कौनसी ट्रेन शुरू की गई ?

(a) शाही रेलगाड़ी

(b) फेयरी क्वीन

(c) विलेज ऑन व्हीलस

(द) हैरीटेज ऑन व्हीलस

Ans-a

Q.गंगाबाई की छतरी जिस जिले में है, वह है

a) भीलवाड़ा

b) अजमेर

c) उदयपुर

d) टोक

Ans-a

Q.निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है

a) सवाई भोज मंदिर – आसींद

b) राव अमर सिंह राठौड़ की छतरी— नागौर

c) दधिमती माता का मंदिर- गोठ मांगलोद नी- बूंदी

d) डिग्गी कल्याणजी- बूंदी

Ans-d

Q. उत्तर भारत की एकमात्र सूर्य पीठ कहां स्थित है?

a) खाटूश्यामजी

b) गौतमेश्वर तीर्थ

c) भमोतर जैन मंदिर

d) सुराणी धाम सूर्य मंदिर 

Ans-d

Q.सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि का आश्रम स्थित है?

a) बीकानेर में

b) बाड़मेर में

c) कोलायत में

d) सांचौर में

Ans-c

Q.सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि का आश्रम स्थित है?

a) बीकानेर में

b) बाड़मेर में

c) कोलायत में

d) सांचौर में

Ans-c

Q.राजस्थान का हरिद्वार किस तीर्थ को कहा जाता है –

a) रणछोड़रायजी का मंदिर

b) मातृकुण्डिया

c) श्री कोलायत जी

d) नाकोड़ा जी

Ans-b

Q.राजस्थान में 12वां ज्योतिर्लिंग कहां पर स्थित है

a) पुष्कर

b) शिवाड

c) श्री कोलायत

d) आमेर

Ans-b

Q.हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप संग्रहालय की स्थापना जिसके द्वारा की गयी

(a) मोहन श्रीमाली

(b) आर.टी.डी.सी.

(c) मेवाड़ फाउन्डेशन A.

(d) टेम्पल बोर्ड

Ans-a

Read more:

REET 2022 Rajasthan GK: राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘भाषा और साहित्य’ से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET 2022: राजस्थान के ‘मेले और त्योहारों’ से जुड़े ऐसे प्रश्न, जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘राजस्थान पर्यटन’ पर आधारित (Rajasthan Tourism GK Questions for REET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment