Site icon ExamBaaz

REET 2022: संस्कृत व्याकरण में ‘अलंकार’ प्रकरण से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Sanskrit Alankar MCQ for REET Exam: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की इच्छा लिए प्रदेश के लाखों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं इन्हीं परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजन अगले माह जुलाई में 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि इस आर्टिकल में हम ‘संस्कृत व्याकरण’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है इसलिए अनेक नजर जरूर पढ़ें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे संस्कृत व्याकरण से ‘अलंकार’ पर आधारित ऐसे सवाल—Sanskrit MCQ Based on Alankar for REET Exam 2022

Q1. लताकुंज गुंजन् मदवदलिपुंजं चपलन्, समालिड्गनडूगं द्रुततरमनडूगं प्रबलयन् । मरुन्मन्दं मन्दं दलितमरविन्दं तरलयन् रजोवृन्दं वृन्दन् किरति मकरन्दं दिशिदिशि ।। इत्यत्र कोऽलइकारः ?

(a) यमकः

(b) अनुप्रास

(c) श्लेषः

(d) उत्प्रेक्षा

Ans.b

Q2. नवपलाश – पलाशवनं पुरः…….. स्फुटपराग – परागत पड्कजम्। मृदुल-तान्त-लतान्तमलोकयत् स सुरभिं सुरभिं सुभनोभरैः।। इत्यत्र कोऽलइकारः ?

(a) यमक:

(b) अनुप्रासः

(c) उपमा

(d) व्यतिरेक

Ans.a

Q3. प्रतिकूलतामुपयगते हि विधी विफलत्वमेति बहुसाधनता। अवलम्बनाय दिनभर्तुरभू न्न पतिष्यतः करसहस्रमपि ।। इत्यत्र कोऽलडूकारः ?

(a) यमक:

(b) अनुप्रासः

(c) श्लेषः

(d) निदर्शना

Ans.c

Q4. ‘गौरिव गवयः’ इत्यत्र कोऽलडूकार: ?

(a) उपमा

(b) व्यतिरेक

(c) दृष्टान्त

(d) श्लेषः

Ans.a

Q5. क्षणात् प्रबोधमायाति लइष्यते तमसा पुनः। निर्वास्यतः प्रदीपस्य शिखेव जरतो मतिः।। इत्यत्र कोऽलइकारः ?

(a) उत्प्रेक्षा

(b) उपमा

(c) निदर्शना

(d) व्यतिरेक

Ans.b

Q6. लिम्पतीव तमोऽङ्गानि वर्षतीवांजनं नभः । असत्पुरुष सेवेव दृष्टिर्विफलता गता।। अत्र तमसः प्रसारसम्पातादि विषयो नोपात्तः इत्यत्र कोडलड्कारः ?

(a) निर्दशना

(b) यमक:

(c) अनुप्रासः

(d) उत्प्रेक्षा

Ans.d

Q7. दिशि मन्दायते तेजो दक्षिणस्यां रवेरपि। तस्यामेव रघोः पाण्ड्याः प्रतापं न विषेहिरे ।। अत्र उपमानभूतात् सूर्यादपि रघोः प्रतापातिशयवर्णनम् । इत्यत्र कोऽलडूकार: ?

(a) अनुप्रासः

(b) भ्रान्तिमान

(c) व्यतिरेक

(d) उत्प्रेक्षा

Ans.c

Q8. क्व सूर्यप्रभवो वंशः क्व चाल्पविषया मतिः ? तितीर्षुर्दुस्तरं मोहादुडुपेनास्मि सागरम् ।। इत्यत्र कोऽलडूकार: ?

(a) भ्रान्तिमान

(b) निर्दशना

(c) व्यतिरेक

(d) उत्प्रेक्षा

Ans.b

Q9. कामं नृपाः सन्तु सहस्रशोऽन्ये राजन्वतीमाहुरनेन भूमिम् । नक्षत्रताराग्रहसडूकुलापि ज्योतिष्मती चन्द्रमसैव रात्रिः ।। इत्यत्र कोऽलडूकार: ?

(a) दृष्टान्त

(b) भ्रान्तिमान

(c) अनुप्रासः

(d) निदर्शना

Ans.a

Q10. ‘शुक्तिकायां रजतम्’ इत्यत्र कोऽलड्कारः ?

(a) निदर्शना

(b) दृष्टान्त

(c) श्लेषः

(d) भ्रान्तिमान्

Ans.d

Q11. ‘अलंकार:’ इत्यत्र ‘अलं’ शब्द कस्मिन्नर्थे ?

(a) काव्यार्थे

(b) भूषणार्थे

(c) शास्त्रार्थे

(d) शब्दार्थे

Ans.b

Q12. क: अलंकार: उभयालइकारः वर्तते ?

(a) रुपक:

(b) निदर्शना

(c) श्लेषः

(d) यमक:

Ans.c

Q13. “सुभगसलिलावगाहाः पाटलंसंसर्गिसुरभिवनवाताः। प्रच्छायसुलभनिद्राः दिवसाः परिणामरमणीयाः ।। ” इत्यत्र कोऽलइकारः ?

(a) समासोक्तिः

(b) स्वाभावोक्तिः

(c) विशेषोक्तिः

(d) निदर्शना

Ans.b

Q14. “सहसा विदधीत न क्रियामविवेकः परमापदां पदम्” इत्यत्र कोऽलडूकार: ?

(a) श्लेषस्य

(b) अनन्वयस्य

(c) व्यतिरेकस्य

(d) अर्थान्तरन्यासस्य

Ans.d

Q15. “कपाले मार्जरः पयः इति करान् लेढि शशिनः” इत्यत्र कोऽलडूकारः?

(a) सन्देहः

(b) व्यतिरेकः

(c) भ्रान्तिमान्

(d) उत्प्रेक्षा

Ans.c

Read more:

REET 2022: संस्कृत व्याकरण में ‘अव्यय प्रकरण’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए !

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में संस्कृत भाषा में ‘कारक प्रकरण’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए संस्कृत व्याकरण के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अलंकार प्रकरण’ से जुड़े (Sanskrit Alankar MCQ for REET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version