REET 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के चलते इन जिलों में 2 दिन बंद रहेगा इंटरनेट

REET Mains Exam 2023: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आज 25 फरवरी से रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए राज्य के 11 डिस्ट्रिक्ट में 25 तथा 26 फरवरी को इंटरनेट सुविधा बंद रखी जाएगी. इसके अलावा 27 फरवरी को जयपुर शहर में सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी.

नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार  राजस्थान की 11 डिस्ट्रिक्ट में 25 फरवरी को इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी जबकि 26 फरवरी को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर तथा टोंक मैं इंटरनेट बंद रहेगा.

48 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

आपको बता दें कि राजस्थान में ग्रेड 3 शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती के लिए रीड मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी.  परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल नीचे दिया गया है.

REET Mains Exam Schedule 

SubjectREET Exam Date and REET Exam Time
Level 125 February 2023 from 09:30 AM to 12 Noon
Maths and Science Level 225 February 2023 from 03:00 PM to 05:30 PM
S.St Level 226 February 2023 from 09:30 AM to 12 Noon
Hindi Level 226 February 2023 from 03:00 PM to 05:30 PM
Sanskrit Level 227 February 2023 from 09:30 AM to 12 Noon
English Level 227 February 2023 from 03:00 PM to 05:30 PM
Urdu Level 228 February 2023 from 09:30 AM to 12 Noon
Punjabi Level 228 February 2023 from 03:00 PM to 05:30 PM
Sindhi Level 201 March 2023 from  09:30 AM to 12 Noon

REET Mains Admit Cards

राजस्थान REET Mains परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभी उठी अधिकारी वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “प्रवेश पत्र प्राप्त करें” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब REET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें (जब उपलब्ध हो)।
  • अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि की कुंजी और सबमिट करें।
  • RSMSSB REET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उम्मीदवार अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

Download REET Mains Admit Card 2023

Leave a Comment