REET Exam 2023 (Mains): राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से किया जा रहा है. जिसका विस्तृत शेड्यूल बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है. ऐसे सभी अभ्यर्थी जो परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से परीक्षा का नया शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगें.
48000 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर 2022 को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( level-1 कक्षा 1 से 5) उच्च प्राथमिक विद्यालय ( लेवल 2 कक्षा 6 से 8) के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसके अंतर्गत प्रदेश में 48 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बता दें कि इन पदों में 21000 प्राथमिक स्तर जबकि 27000 उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती होनी है.
REET Exam Date 2023
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक परीक्षा 25 फरवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि उच्च प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी. इसके बाद 26, 27, 28, तथा 1 मार्च को level-2 परीक्षा आयोजित होंगी. हालांकि 1 मार्च को सिर्फ सुबह की शिफ्ट में ही level-2 पेपर आयोजित होगा. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम का नोटिस नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
DOWNLOAD REET MAINS EXAM SCHEDULE
Read More:
- REET Mains Exam 2022: सूचना तकनीकी के बेहद रोचक सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में आपके अंक बढ़ाएंगे, अभी पढ़ें
- REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी, शिक्षा मनोविज्ञान के सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी