Site icon ExamBaaz

REET Exam Guidelines 2022: कल होगी रीट की परीक्षा, महिलाओं को दुपट्टा पहनने की नहीं होगी अनुमति, जानें क्या है तय गाइडलाइन

REET Exam Guidelines 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षक बोर्ड यानि बीएसईआर द्वारा रीट की परीक्षा दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। इस वर्ष इस परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन कराया है। विगत वर्ष परीक्षा में हुई नकल के चलते इस वर्ष बोर्ड द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को इन सभी नियमों के अनुसार ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

बता दें, रीट की परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। लेवल 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा लेवल 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड द्वारा क्या दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

शुरू के 5 मिनट में करलें पेपर चेक, कहीं कोई त्रुटि तो नहीं 

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में पेपर मिलने के बाद उसकी भलीभाँति जांच करलें, कहीं पेपर में कोई त्रुटि तो नहीं। अभ्यर्थी देख लें की पेपर में पेज की संख्या उतनी ही हो, जितनी की उसमें लिखी गई है। पेज की संख्या में कमी होने पर, पेपर के कटे या फटे होने पर अथवा किसी प्रश्न के मिसप्रिंट होने पर अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट बदलवा सकेंगे। बता दें, अभ्यर्थी केवल शुरू के 5 मिनट तक ही ओएमआर शीट बदलवा सकते हैं, इसके पश्चात कोई भी त्रुटि होने पर शीट को बदला नहीं जाएगा। 

अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान (REET Exam Guidelines 2022)

रीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तथा अन्य क्या दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

बता दें, विगत वर्ष रीट परीक्षा में हुई नकल के चलते इन सख्त दिशा-निर्देशों को जारी किया है। यदि अभ्यर्थी तय गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, अथवा नकल करते पाया जाता हैं, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अभ्यर्थी को 3 साल की जेल, 1 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है, साथ ही अभ्यर्थी को 2 वर्षों के लिए सार्वजनिक परीक्षा से निष्काषित भी किया जा सकता है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें, कि नकल आदि से बचने के लिए बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

REET 2022: रीट परीक्षा में 1 दिन का समय बाकी, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान में ‘संवेग’ से जुड़े ऐसे सवाल

REET 2022 Education Psychology: 23 और 24 जुलाई को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व, शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों का रिवीजन, जरूर कर लेवे

Exit mobile version