Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022 Child Development MCQ: बाल विकास के कुछ ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

REET 2022 Child Development MCQ: बाल विकास के कुछ ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

REET Child Development Important MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता लेवल 1 और लेवल 2 के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाना है जिसमें प्रदेश के ऐसे युवा शामिल होंगे जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं हाल ही में रीट परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ऐसे में अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास लगभग 2 माह का समय शेष है  यदि आप भी रीट की परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

बाल विकास के इन महत्वपूर्ण सवालों से करें आगामी रीट परीक्षा की पक्की तैयारी—Child Development Practice MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2

01.निम्न में से कौनसा कारक शारीरिक विकास को प्रभावित नहीं करता?

(A) शारीरिक कमी को होना या न होना 

(B) सकारात्मक एवं नकारात्मक पुनर्बलन

(C) बच्चे के जन्म के उपसन्त प्राप्त पोषण 

(D) सामान्य एवं असामान्य प्रसव

Ans. B

02. विकास संबंधित है

(A) वृद्धि से 

(B) परिपक्वता से 

(C) आयु से 

(D) सभी विकल्प सही है।

Ans. D

03. निम्न में से कौनसा पियाजे के अनुसार नैतिक विकास का स्तर नहीं है?

(A) नैतिक अधिकार

(B) नैतिक यथार्थवाद

(C) नैतिक समानता

(D) नैतिक सापेक्षता

Ans. A

04. वाइगोत्सकी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से उपकरण एक व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास में सहायता प्रदान करते है

(A) सामाजिक और सांस्कृतिक

(B) भौतिक उपकरण

(C) सांवेगिक उपकरण

(D) व्यक्तिगत उपकरण

Ans. A

05.निम्नलिखित में से कौनसी कोहलबर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास सिद्धांत की एक अवस्था नहीं है

(A) गैर परम्परागत

(B) पूर्व परम्परागत

(C) पश्च परम्परागत

(D) परम्परागत

Ans. A

06. बालक के विकास की वह कौनसी अवस्था है, जिसमें उसके संवेगात्मक व्यवहार में आंधी और तूफान की गति होती है?

(A) शैशव अवस्था

(B) बाल्यवस्था

(C) किशोरावस्था

(D) वयस्कावस्था

Ans. C

07. पियाजे के सिद्धान्तानुसार बालक के संज्ञानात्मक विकास की मूर्त संक्रियात्मक अवस्था का समय काल क्या है?

(A) जन्म से 2 वर्ष 

(B) 2 वर्ष से 7 वर्ष 

(C) 7 वर्ष से 11 वर्ष 

(D) 11 वर्ष से अधिक

Ans- c

08. “संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है।” यह विकास कौनसा है?

(A) भाषा विकास

(B) मानसिक विकास

(C) संवेगात्मक विकास

(D) शारीरिक विकास

Ans. B

09. निम्न में से किशोरावस्था के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला वातावरण संबंधी कारक कौनसा है 

(A) संवेग

(B) बुद्धि

(C) साथी समूह का प्रभाव 

(D) शारीरिक ढांचा

Ans. C

10.कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्तानुसार निम्न में से कौनसी अवस्था पश्च पारंपरिक स्तर के अंतर्गत सम्मिलित की जाती है?

(A) व्यक्ति केन्द्रित

(B) अन्तर्वेक्तिक संबंधों पर आधारित 

(C) सामाजिक अनुबंध एवं व्यक्तिगत अधिकारों पर आधारित

(D) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने पर आधारित

Ans. C

11. किशोरावस्था में समीक्षात्मक सोच के विकास करने के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सहीं नहीं है?

(A) भावनाओं के बजाय तर्कसंगत तरीके से तर्क दे।

(B) न केवल क्या हुआ को पूछे, बल्कि कैसे और क्यूं भी पूछे।

(C) समय पर पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए व्याख्यान विधि का उपयोग। 

(D) एक प्रश्न के विभिन्न उत्तरों की तुलना और सबसे अच्छे उत्तर का निर्णय करना ।

Ans. C

12. श्री सिंह ने अपने विद्यार्थियों को एक ऑनलाईन इतिहास पाठ्यक्रम में नामांकित किया है। इस प्रकार की दूरस्थ शिक्षा को किस रूप में जाना जाता है

(A) ट्यूटोरियल

(B) ईमेल

(C) वेब विस्तार

(D) वर्चुअल विद्यालय

Ans. D

13.सृजनात्मकता. से संबंधित है.

(A) अभिसारी चिंतन

(B) अपसारी चिंतन

(C) मूर्त चिंतन

(D) गहन चिंतन

Ans. B

14. निम्नलिखित में से कौनसा किशोरावस्था की एक सामान्य विशिष्टता नहीं है?

(A) काल्पनिक दर्शक

(B) अपराजेयता

(C) व्यक्तिगत कल्पित कहानियां

(D) आज्ञा पालन

Ans. D

15. दोपहर के भोजन के दौरान शोभित देखता है कि मनीष राहुल का खाना ले रहा है। इसके तुरंत बाद, वह देखता है राहुल इसका प्रतिकार मनीष की पसंदीदा कलम को लेकर कर रहा है। शोभित इन घटनाओं को शिक्षक को नहीं बताता है, क्योंकि दोनों ने एक दूसरे से बदला ले लिया है। कोहलबर्ग के अनुसार, शोभित नैतिक विकास के किस चरण में पहुंच चुका है?

(A) चरण 2

(C) चरण 4

(B) चरण 3

(D) चरण 5

Ans. A

Read more:

REET 2022 Child Development and Pedagogy: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल कर, जाने!  आगामी REET परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े (REET Child Development Important MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version