REET Exam 2022 CDP Model Paper: राजस्थान में लेवल 1 और लेवल 2 शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जानी है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं देखा जाए तो आप परीक्षा का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं इन बचे हुए दिनों का उचित लाभ लेते हुए विगत वर्षों में पूछे गए सवाल और Mock टेस्ट का अभ्यास करना बेहद जरूरी है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन नियमित रूप से आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम बाल विकास शिक्षा शास्त्र पर आधारित कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिनका ध्यान आपको जरूर करना चाहिए.
REET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है बाल विकास से पूछे जाने वाले सवाल, अभी पढ़े—REET level 1 and 2 Exam 2022 CDP Model Paper
1.मनोविश्लेषण का मानना है कि एक प्राथमिक साधन है, जिसके है।” यह कहलाता है द्वारा Ego “Id पर आच्छद रखता
(a) सुपर ईगो
(b) आमोद सिद्धान्त
(c) द्वन्द्व
(d) दबाव
Ans- (d)
2. फ्रेम्स ऑफ माइंड: द थ्योरी ऑफ मल्टीपल इंटेलिजेंसेज’ पुस्तक के रचयिता है-
(a) स्पीयरमैन
(b) थर्स्टन
(c) गार्डनर
(d) रॉस
Ans- (c)
3. निम्न में से कौन-सी संस्था प्रशिक्षण नियमावली तथा कार्यक्रमों का विकलांगता पुनर्वास के क्षेत्र में भारत में क्रियान्वयन करता है?
(a) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्
(b) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय
(c) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
(d) भारत पुनर्वास परिषद्
Ans- (d)
4. बाल अपराध का कारण नहीं है –
(a) गरीबी
(b) उचित घरेलू वातावरण
(c) शारीरिक दोष
(d) असफलता
Ans- (b)
5. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि निम्न पर आधारित है:
(a) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांत पर
(b) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
(c) शिक्षण विधियों के सिद्धांत पर
(d) विकास और वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
Ans- (d)
6.निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी बच्चे के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक नहीं है?
(a) मित्र मंडली
(b) स्वास्थ्य
(c) संवेग
(d) बुद्धि
Ans- (a)
7.’स्मृति सीखी हुई वस्तु का सीधा उपयोग है। उपरोक्त कथन किसका है?
(a) वुडवर्थ
(b) मैक्डूगल
(c) रॉस
(d) ड्रेवर
Ans- (a)
8.’संवेगात्मक रूप से अभिप्रेरित बच्चों’ की मुख्य विशेषता है –
(a) उनका अतिप्रक्रियात्मक स्वभाव
(b) उनका अंतर्मुखी स्वभाव
(c) अपने विचार प्रकट करने का संतुलित तरीका
(d) उनका विषादग्रस्त व्यवहार
Ans- (c)
9.निम्नलिखित में से कौन-सा गहन चिंतन कौशल का एक उदाहरण नहीं है?
(a) तत्काल तैयार करना
(b) वर्गीकृत करना
(c) लक्ष्यानुसरण
(d) व्याख्यात्मक
Ans- (a)
10.मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से किसने वर्गीकृत किया हैं?
(a) ड्रेवल
(b) मैक्डूगल
(c) थॉर्नडाइक
(d) वुडवर्थ
Ans- (b)
11.निम्नलिखित में से कौन प्रभुत्ववादी अनुदेशनात्मक आव्यूह का प्रकार नहीं है?
(a) योजना विधि
(b) व्याख्यान विधि
(c) अनुवर्ग शिक्षण
(d) पाठ प्रदर्शन
Ans- (a)
12.राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (2005) के अनुसार प्रकार की पाठ्यचर्या अपनानी चाहिये?
(a) उदार पाठ्यचर्या जो सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को किस
(b) लचीली पाठ्यचर्या जो कमजोर विद्यार्थियों के लिए सुलभ हो।
(c) उन्नत पाठ्यचर्या जो प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हो।
(d) सार्वभौमिक पाठ्यचर्या जो सभी विद्यार्थियों के लिए सुलभ हो।
Ans- (d)
13.खिलौने, पहनावे की वस्तुएँ, घरेलू सामग्रियाँ, व्यवसायों एवं रंगों को विशिष्टलिंग के साथ संबंधित करना क्या प्रदर्शित करता है?
(a) जेण्डर प्रासंगिकता
(b) विकसित जेण्डर पहचान
(c) जेण्डर रूढ़िवादिता
(d) जेण्डर सिद्धांत
Ans- (c)
14.निम्नलिखित में से कौन-सा प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा के बारेमें प्रमुख है?
(a) वाह्य प्रेरणा तथा एकरूप मूल्यांकन मानदण्ड
(b) पाठ्य-पुस्तक केन्द्रित अधिगम
(c) प्रत्येक बच्चे की क्षमता एवं सम्भावना में विश्वास करना
(d) मानक निर्देश एवं मूल्यांकन
Ans- (c)
15.निम्नलिखित संरचनाओं में से शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 किसकी वकालत करता है ?
(a) एकीकृत शिक्षा
(b) समावेशी शिक्षा
(c) पृथक्करण
(d) मुख्यधारा शिक्षण
Ans- (b)
Read more:
REET 2022: भाषा और चिंतन से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें आगामी REET परीक्षा की, पक्की तैयारी
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र‘ से पूछे जाने वाले (REET Exam 2022 CDP Model Paper) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।