REET 2022 Environment Practice Set: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

EVS Practice Set for REET level 1: राजस्थान में आयोजित होने वाली परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह में किया जाना है की आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो यदि आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम राजस्थान में रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले क्वेश्चन का सवालों का सामान लेकर आएं जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के संभावित प्रश्न—EVS Practice set for REET level 1st

प्रश्न. इनमें से कौन शैवाल में पाया जाता है?

(A) केराटिन

(B) सेल्यूलोज

(C) मायोसिन

(D) सभी

Ans- B

प्रश्न. 4ड़ी सिंड्रोम किस विटामिन की कमी से होने वाला रोग है?

(A) ए

(B) के

(C) इ 

(D) कोई नहीं

Ans- D

प्रश्न. केराटिन पाए जाते हैं ?

(A) कोशिका भित्ति

(B) मांसपेशी

(C) बाल

(D) दांत

Ans- C

प्रश्न.’ट्रेकोमा’ रोग किससे होता है?

3) जीवाणु (Bacteria) 

(b) विषाणु (Virus)

(c) कवक (Fungi )

(d) प्रोटोजोआ (Protozoa)

Ans- a

प्रश्न.’विडाल परीक्षण” (Widal Test) किस रोग में किया जाता है –

(a) टी.वी.

(b) पोलियो (Polio)

(c) टायफाइड

(d) डिप्थीरिया

Ans c

प्रश्न. बाल श्रम निषेध अधिनियम के अनुसार खान में कार्य किस वर्ष तक के बालकों से नहीं कराया जा सकता है?

(A) 14 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 21 वर्ष

Ans- C

प्रश्न. उत्तरी अमेरिका के माउण्ट मैकेनले को फतह करने वाली प्रथम भारतीय महिला पर्वतारोही है?

(A) संतोष यादव

(B) बछेन्द्री पाल

(C) प्रेमलता अग्रवाल

(D) अरुणिमा सिंह

Ans. C

प्रश्न. सामान्यतः खतरे की चेतावनी देने वाले संकेत (Danger Warning Signs) किस आकार के होते है?

(A) गोल

(B) त्रिकोणीय

(C) आयताकार

(D) वर्गाकार

Ans- B

प्रश्न. भील जाति के आयताकार घर को क्या कहा जाता है.?

(A) कू

(B) मुनसा

(C) इग्लू

(D) अर्स

Ans – A

प्रश्न. समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से एकल परिवार में कितनी पीढी होती है?

(A) एक पीढ़ी

(B) दो पीढ़ी

(C) तीन पीढ़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans B

Read more:

REET EXAM 2022: अधिगम और उसके सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET 2022 Psychology Practice Question: REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु ‘पर्यावरण अध्ययन’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (EVS Practice set for Reet level 1) उत्तरों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment