REET Mains Exam 2022: जल्द होगी REET मुख्य परीक्षा आयोजित, बेहद काम आएंगे राजस्थान जीके से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Rajasthan GK Practice Question for REET Mains Exam: राजस्थान मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर यह है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है उम्मीद है जल्द ही परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हम नियमित रूप से विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आ रहे हैं, इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज हम ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.

रीट मुख्य परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे, राजस्थान GK के यह सवाल एक नजर जरूर डालें—REET Mains Exam 2022 Rajasthan GK Practice Question and Answer

1.Q किस वर्ष बास्केटबॉल को राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया था-

(अ) 1984 में

(ब) 1958 में

(स) 1948 में

(द) 1953 में

Ans- स 

2 Q.’राजस्थान दिवस’ माना जाता है –

(अ) 30 मार्च को

(ब) 26 जनवरी को

(स) 30 अक्टूबर को

(द) 14 नवम्बर को

Ans- अ 

3.Q राजस्थान के राजकीय वृक्ष का वानस्पतिक नाम कौनसा है –

(अ) टेकोमेला अंडूलेटा

(ब) प्रोसेपिस सिनरेरिया

(स) सिहिवग गुआंजाना

(द) ओरिजा सातिवा

Ans- ब 

4. Q निम्न में से एक वृक्ष को ‘राजस्थान का गौरव’ के नाम से जाना जाता है

(अ) खेजड़ी

(ब) रोहिड़ा

(स) विलायती बबूल

(द) कुमटा

Ans- अ 

5.Q राजस्थान का सागवान कौनसा वृक्ष है –

(अ) रोहिड़ा

(ब) खेजड़ी

(स) खैर

(द) बबूल

Ans- अ 

6. Q मरुस्थल का जहाज कहलाता है –

(अ) भेड़

(ब) बैल

(स) ऊँट

(द) घोड़ा

Ans- स 

7. Q निम्नलिखित में से राजस्थान के किन दो सम्भागों के अधीन जिला की संख्या समान है –

(अ) अजमेर-जयपुर

(ब) बीकानेर-जयपुर

(स) जोधपुर उदयपुर

(द) जोधपुर-जयपुर

Ans- स 

8. Q राजस्थान का तैंतीसवा जिला (जो 2008 में बना) किस संभाग में है –

(अ) अजमेर

(ब) भरतपुर

(स) कोटा

(द) उदयपुर

Ans- द

9. Q अजमेर राजस्थान का छठा संभाग कब बना

(अ) 1987

(ब) 1982

(स) 1977

(द) 1991

 Ans- अ

10.Q किन वर्षों में संभागीय आयुक्त के पद को समाप्त और पुनर्स्थापित कर दिया गया है

(अ) 1966 में समाप्त और 1973 में पुनर्स्थापित

(ब) 1962 में समाप्त और 1987 में पुनस्थापित

(स) 1962 में समाप्त और 1971 में पुनर्स्थापित

(द) 1959 में समाप्त और 1987 में पुनर्स्थापित

 Ans- ब 

11. Q राजस्थान के संभागों का वह समूह जिसका क्षेत्रफल 50000 वर्ग किमी. से ज्यादा है –

(अ) जोधपुर-जयपुर

(ब) जोधपुर- उदयपुर

(स) जोधपुर-कोटा

(द) जोधपुर-बीकानेर

Ans- द 

12. Q किन दो संभागों का क्षेत्रफल लगभग समान है –

(अ) भरतपुर- कोटा

(ब) उदयपुर-जयपुर

(स) जोधपुर-बीकानेर

(द) उदयपुर-अजमेर

Ans- ब 

13. Q 27 वे जिले के रूप में गठित धौलपुर का क्षेत्र पूर्व में किस जिले/ जिलों का भाग था –

(अ) भरतपुर-सवाई माधोपुर

(ब) भरतपुर- दौसा

(स) भरतपुर- केवल

(द) करौली-भरतपुर

Ans- स 

14.Q राजस्थान के नवगठित 33 वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है –

(अ) बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर

(ब) बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़

(स) चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा

(द) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर

Ans- ब 

15.Q राजस्थान के संलग्न जिले है –

(अ) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर

(ब) झालावाड़, बूँदी, टोंक

(स) सिरोही, पाली, नागौर

(द) चूरू, झुंझुनूँ, जयपुर

Ans- स 

Read more:

REET Mains EXAM 2022: राजस्थान जीके के इन सवालों के साथ करें रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू, यहां पढ़िए 1 5 संभावित प्रश्न

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले (Rajasthan GK Practice Question for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment