REET Mains Exam 2023: बुद्धि पर आधारित ऐसे ही सवाल रीट मुख्य परीक्षा में आपके अंको को बढ़ाएंगे, 25 फरवरी से होगी परीक्षा शुरू

Spread the love

Questions on Intelligence for REET Mains: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSSB) के द्वारा रीट मुख्य परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है 25 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ होने जा रही है जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इस परीक्षा के माध्यम से 48 हजार से अधिक पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों (रीट मुख्य परीक्षा 2023) की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी बुद्धि से जुड़े सवालों को लेकर आए हैं यह सवाल शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाएंगे इसलिए उनका अभ्यास जरूर करें.

रीट मुख्य परीक्षा में बुद्धि से पूछे जाएंगे, कुछ ऐसे सवाल—questions on Intelligence for REET Mains exam 2023

1. बहुबुद्धि सिद्धांत के अनुसार सभी प्रकार के पशुओं, खनिजो और पेड़-पौधों को पहचानने और वर्गीकृत करने की योग्यता…….. कहलाती है।

(a) तार्किक गणितीय बुद्धि

(b) प्राकृतिक बुद्धि 

(c) भाषिक बुद्धि

(d) स्थानिक बुद्धि

Ans- b 

2. “अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है, बहुत कम लोग प्रतिभासंपन्न होते हैं और बहुत कम व्यक्ति मंद बुद्धि के होते हैं। यह कथन ………….. के प्रतिस्थापित सिद्धांत पर आधारित है।”

(a) बुद्धि और जातीय विभिन्नताओं

(b) बुद्धि वितरण 

(c) बुद्धि की वृद्धि

(d) बुद्धि और लैंगिक विभिन्नताओं

Ans- b 

3. चिंतन अनिवार्य रूप से है एक- 

(a) संज्ञानात्मक गतिविधि

(b) मनोगतिक प्रक्रिया

(c) मनौवैज्ञानिक परिघटना

(d) भावात्मक व्यवहार

Ans- a

4. विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियाँ, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा विद्यालय पत्रिका निकालना ………… के लिए है। 

(a) शिक्षार्थियों को सृजनात्मक मार्ग उपलब्ध करने 

(b) विभिन्न व्यवसायों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने 

(c) विद्यालय का नाम रोशन करने 

(d) अभिभावकों को संतुष्ट करने

Ans- a 

5. रेवेन का प्रोग्रेसिव मैट्रिसेज परीक्षण …………….. का उदाहरण है।

(a) अ-समूह बुद्धि लब्धांक

(b) व्यक्तित्व 

(c) मौखिक बुद्धि लब्धांक

(d) संस्कृतिमुक्त बुद्धि- लब्धांक

Ans- d 

6. बुद्धि लब्धांक के आधार पर विभिन्न समूहों में विद्यार्थियों का वर्गीकरण उनके स्व-गरिमा को ……………. है और उनके शैक्षणिक निष्पादन को ……………….  है।

(a) घटाता, घटाता

(b) घटाता, प्रभावित नहीं करता

(c) बढ़ाता, बढ़ाता

(d) बढ़ाता, घटाता

Ans- b 

7. निम्नलिखित में से कौन-सी बहुबुद्धि सिद्धांत की आलोचना है?

(a) बहुबुद्धि केवल प्रतिभाएँ है, जो पूर्ण रूप से बुद्धि में विद्यमान रहती है। 

(b) बहुबुद्धि शिक्षार्थियों को अपने रुझान को खोजने में मदद उपलब्ध कराती है। 

(c) यह व्यावहारिक बुद्धि पर आवश्यकता से अधिक बल देती है।

(d) वह आनुभाविक साक्ष्यों को बिल्कुल भी समर्थन नहीं दे सकता।

Ans- a 

8. जो बुद्धि सिद्धांत बुद्धि में सम्मिलित मानसिक प्रक्रियाओं और बुद्धि द्वारा लिए जा सकने वाले विविध रूपों को शामिल करता है, वह है-

(a) स्पीयरमैन का ‘जी’ कारक 

(b) स्टर्नबर्ग का बुद्धिमता का त्रितंत्र सिद्धांत

(c) बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत 

(d) थर्स्टन की प्राथमिक मानसिक योग्यताएँ

Ans- b  

9. बुद्धि के द्विखण्ड सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(a) स्पीयरमैन

(b) थर्स्टन

(c) गिलफोर्ड

(d) गैने

Ans- a 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य हैं?

(a) विद्यालयीकरण का बुद्धि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता 

(b) आनुवांशिक बनावट व्यक्ति की परिवेश को गुणवत्ता के प्रति, प्रत्युरात्मकता के प्रभावित करती है।

(c) गोद लिए गए बच्चों का वही बुद्धि लाब्धांक होता है, जो गोद लिए गए उनके सहोदर भाई-बहनों का होता है। 

(d) अनुभव मस्तिष्क के विकास को प्रभावित नहीं करता ।

Ans- b 

11. बिने परीक्षण (Binet test) का उद्देश्य था-

(a) बच्चों में मस्तिष्कीय क्षति (brain damage) की पहचान करना 

(b) यह पता करना कि उम्र के साथ बुद्धि बढ़ती है।

(c) वैसे बच्चों की पहचान करना जो सामान्य वर्ग के शिक्षण (teaching) से फायदा नहीं उठा पाते हैं। 

(d) आलोचनातमक चिन्तन ( critical thinking) के स्तर को मापना

Ans- c 

12. श्री ललित कुमार ने टी समूह (T-group) प्रशिक्षण में भाग लेते हुए दिये गये बहुत सारे समस्याओं का समाधान कर लिया। इसका मतलब यह हुआ कि ललित कुमार श्रेष्ठ हैं-

(a) सांवेगिक बुद्धि (emotional intelligence)

(b) अभिसारी चिन्तन (convergent thinking) 

(c) अपसारी चिन्तन (divergent thinking)

(d) व्यावहारिक बुद्धि (practical intelligence)

Ans- a 

13. एक शिक्षक कक्षा में प्रवेश करने के बाद एक बालक से यह पूछता है कि तुम्हारे नाक, आँख, मुँह, कहाँ है तथा 6 शब्दों से बने वाक्य दोहराने के लिए कहता है, बिने के अनुसार शिक्षक कितनी आयु वर्ग के बालक की बुद्धि का परीक्षण कर रहा है?

(a) 3 वर्ष

(b) 4 वर्ष

(c) 5 वर्ष 

(d) 7 वर्ष

Ans- c 

14. कक्षा में एक छात्र भौतिक संसार में समानता एवं विभिन्नताओं की पहचान करने की योग्यता रखता है-

(a) प्राकृतिक बुद्धि

(b) भौतिक बुद्धि 

(c) भाषिक बुद्धि

(d) तर्क बुद्धि

Ans- a 

15. कक्षा में एक छात्र दूसरों के स्वभाव एवं प्रेरणाओं को पहचान लेता है तथा उनके अनुरूप क्रिया करने लगता है, उस छात्र में गार्डनर के अनुसार बुद्धि होगी-

(a) भाषिक बुद्धि

(b) अन्तवैयक्तिक बुद्धि

(c) तर्क बुद्धि

(d) विज्ञान बुद्धि

Ans- b

Read More:-

REET Mains Exam 2023: परीक्षा के अंतिम दिनों में राजस्थान के ‘भूगोल’ से जुड़े इन सवालों पर डालें एक नजर!

REET Mains Exam 2023: शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों को हल कर, जांचें परीक्षा की अंतिम तैयारी

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (Questions on Intelligence for REET Mains) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment