Site icon ExamBaaz

REET Mains Exam Syllabus: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, ग्रेड थर्ड शिक्षक पदों होगी भर्ती, जानें नया सिलेबस

रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस (REET Mains Exam Syllabus): राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने के लिए ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (जयपुर) द्वारा लंबे  इंतजार के बाद आखिर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022-23 का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है. जारी किए गए सिलेबस के अनुसार लेवल 1 ( कक्षा 1 से 5)  तथा लेवल 2 ( कक्षा 6 से 8) परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके 300 अंक होंगे परीक्षा की समय अवधि ढाई घंटा रहेगी. परीक्षा का विस्तृत सिलेबस इस आर्टिकल में शेयर किया गया है.

रीट मुख्य परीक्षा के जरिए होगी ग्रेड थर्ड शिक्षक पदों पर भर्ती, रीट प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी कर पाएंगे आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन  23 व 24 जुलाई को किया जा चुका है जिसमें 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी थी. फिलहाल अभ्यर्थी  रीट परीक्षा आंसर-की तथा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से अगले साल जनवरी 2023 में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है. इस परीक्षा में सिर्फ रीट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे. 

रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा किया जाएगा. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर 2022 शुरू कर दी जाएगी तथा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा  जनवरी 2023 में आयोजित होना प्रस्तावित है। 

रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस 2022 (REET MAINS SYLLABUS 2022-23)

Name of the BoardRajasthan Staff Selection Board
Name of the posts3rd Grade Teacher
Examination NameRajasthan Teacher Recruitment Exam
SyllabusREET Mains Exam Syllabus
PapersLevel 1 & Level 2
Total Questions150 (each level)
Total Marks300 (each level)

राजस्थान मुख्य परीक्षा ग्रेड थर्ड लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) & लेवल 2 (कक्षा 6 से 8)  पाठ्यक्रम

बोर्ड द्वारा जारी किए गए सिलेबस के मुताबिक  Level-1 & 2 परीक्षा का पाठ्यक्रम का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है.  

क्र. स. संक्षिप्त विवरण
1.परीक्षा 300 अंकों की होगी
2.परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा
3.प्रश्न पत्र की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट होगी
4.प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे समस्त प्रश्न बहुविकल्पी होंगे
5.उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा 

राजस्थान मुख्य परीक्षा ग्रेड थर्ड लेवल 1 पाठ्यक्रम: (कक्षा 1 से 5)

Subject Total marks
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विज्ञान90 अंक 
राजस्थान का सामान्य ज्ञान,शैक्षक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामाजिक विषय90 अंक
विद्यालय विषय 
हिंदी10 अंक
अंग्रेजी 10 अंक
गणित 10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक 10 अंक
शैक्षणिक रीति विज्ञान 
हिंदी 8 अंक
अंग्रेजी8 अंक
गणित8 अंक
सामान्य ज्ञान 8 अंक
सामाजिक अध्ययन 8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक 
सूचना तकनीकी 10 अंक 
कुल अंकों का योग 300 अंक 

राजस्थान मुख्य परीक्षा ग्रेड थर्ड लेवल 2 पाठ्यक्रम: (कक्षा 6 से 8)

Subject Total marks
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक 
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम, शैक्षणिक परिदृश्य निशुल्क और सामाजिक विषय 60 अंक 
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान 120 अंक 
शैक्षणिक हरित विज्ञान 20 अंक 
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक 
सूचना तकनीकी 10 अंक 
कुल अंकों का योग 300 अंक 

REET Mains Exam Syllabus Download

Exam Syllabus Category Download PDF Link
Level -1 Teacher (Class 1 to 5)Click HERE
Level -2 Teacher (Class 6 to 8)Click HERE

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का नवीनतम विस्तृत सिलेबस का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना सिलेबस पर आधारित प्रैक्टिस सेट तथा फ्री नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Exit mobile version