Rajasthan GK for REET Mains Exam: राजस्थान में रीट मुख्य भर्ती परीक्षा के आयोजन का समय अब बेहद नजदीक आ चुका है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त है बेहतर अंक पाने के लिए एक बेहतर रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस ही सफलता दिलाने में सहायक होगा ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ही अपनी पढ़ाई जारी रखें. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के संदर्भ में राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK for REET Mains Exam) से पूछे जाने वाले सवालों को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
रीट की परीक्षा में बेहद काम आएंगे, राजस्थान सामान्य ज्ञान के यह सवाल—Rajasthan GK for REET mains exam 2023
1. सामंतों से ली जाने वाली सेवाएं क्या कही जाती थीं-
(a) सैनिक सेवा
(b) जब्ती
(c) तलवार बंधाई
(d) चाकरी
Ans- d
2. उद्योतन सूरी के द्वारा 8वीं सदी में रचित कुवलयमाला में कितनी देशी भाषाओं का वर्णन किया गया है-
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
Ans- d
3. नगलापीठ किस सम्प्रदाय से संबंधित है-
(a) लालदासी सम्प्रदाय
(b) नाथपीठ सम्प्रदाय
(c) दादू सम्प्रदाय
(d) विश्नोई सम्प्रदाय
Ans- a
4. गोगामेड़ी का संबंध किस लोक देवता से है-
(a) पाबूजी
(b) देवजी
(c) तेजाजी
(d) गोगाजी
Ans- d
5. निम्न में से किस वेद का संबंध संगीत से है-
(a) अथर्ववेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) ऋग्वेद
Ans- c
6. पटेला, बीछियो एवं लालर हैं-
(a) राजस्थानी आभूषण
(b) राजस्थानी लोकगीत
(c) राजस्थानी लोक वाद्य
(d) राजस्थानी लोक नाट्य
Ans- b
7. बम नृत्य कहाँ का प्रसिद्ध है-
(a) अलवर भरतपुर
(b) जैसलमेर-बाड़मेर
(c) जयपुर-अजमेर
(d) उदयपुर-सिरोही
Ans- a
8. ‘हेड़ाऊ मैरी री रम्मत’ का सूत्रपात किसने किया-
(a) सूवा महाराज
(b) फागु महाराज
(c) जवाहरलाल पुरोहित
(d) मतीराम व्यास
Ans- c
9. ‘पिछवाई चित्रण’ के लिए कौनसी शैली प्रसिद्ध है-
(a) बूंदी शैली
(b) नाथद्वारा शैली
(c) जयपुर शैली
(d) कोटा शैली
Ans- b
10. भील पुरूषों द्वारा पगड़ी के स्थान पर कौनसा मोटा वस्त्र बाँधा जाता था-
(a) टोपी
(b) पजामा
(c) पछेवड़ा
(d) पोतिया
Ans- d
11. इतिहास प्रसिद्ध सिवाना दुर्ग किस जिले में स्थित है-
(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) डूंगरपुर
(d) जयपुर
Ans- a
12. जोधपुर महाराजा उम्मेदसिह ने उम्मेद भवन पैलेस की नींव कब रखी थी-
(a) 1928 ई. में
(b) 1913 ई. में
(c) 1903 ई. में
(d) 1907 ई. में
Ans- a
13. किराडू के मन्दिर है-
(a) जालौर में
(b) बाड़मेर में
(c) जयपुर में
(d) जोधपुर में
Ans- b
14. ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ कहाँ पर स्थित है-
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) जैसलमेर
Ans- b
15. कायलाना झील राज्य के किस जिले में है-
(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
Ans- b
Read More:
REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा का शेडुल हुआ घोषित, इस तारीख़ को होगी परीक्षा
यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले (Rajasthan GK for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |