REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में अधिगम के ‘वक्र और पठार’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Spread the love

Learning Curves and Plateaus MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी जिसमें लाखों युवा शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आज के इस आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम के वक्र और पठार’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अध्ययन परीक्षा में शामिल है ना उसे पूर्व एक बार जरूर करें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे अधिगम के वक्र और पठार से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े—Education Psychology MCQ based on Learning Curve and Plateau for REET EXAM 2022

Q. राबर्ट मैने के अधिगम अनुक्रम सिद्धांत में अधिगम के ………. प्रकार/परिस्थितियाँ सम्मिलित हैं -The learning sequence theory of Robert Gayne includes ……….. types/situations of learning –

(a) 7

(b) 8

(c) 6

(d) 9

Ans- b

Q. “दी कंडीशन्स ऑफ लर्निंग (The Canditions of  Learning)” पुस्तक के लेखक कौन हैं?/Who is the author of the book “The Conditions of Learning”?

(a) आसुबेल

(b) गैने

(c) थॉर्नडाइक

(d) स्किनर

Ans- b

Q. राबर्ट एम. मैने के अनुसार निम्न में से कौन-सा अधिगम का  प्रकार नहीं है?/Which one of the following is not a type of learning according to Robert M. Gayne?

(a) अन्तर्दृष्टि अधिगम

(b) संकेत अधिगम

(c) श्रृंखला अधिगम

(d) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

Ans- a

Q. अधिगम वक्र में पठार बनता है -/A plateau is formed in the learning curve –

(a) परिपक्वता के कारण

(b) अभिप्रेरणा के कारण

(c) थकान के कारण

(d) अभिरुचि के कारण

Ans- c

Q. सीखने के पठार के निराकरण के लिए क्या नहीं करना चाहिए ? /What should not be done to resolve the learning plateau?

(a) सीखने वाले को प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए 

(b) सीखने की अच्छी विधि का प्रयोग करना चाहिए।

(c) उसे दण्डित करना चाहिए। 

(d) इनके कारणों का अध्ययन करना चाहिए

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का वक्र नहीं है?/ Which of the following is not a learning curve?

(a) मिश्रित 

(b)नतोदर 

(c) उन्नोतर (उत्तल) 

(d) लम्बवत्

Ans- d

Q. शृंखला अधिगम (Chain learning) संबंधित है -/Chain learning is related to –

(a) टॉलमैन से 

(b) थॉर्नडाइक से

(c) गैने से

(d) ब्रूनर से

Ans- c

Q. ‘संकेत अधिगम जो गेने के सीखने के को सामान्यतः जाना  जाता है -/Sign learning which is Gayne’s learning’ is commonly known as –

(a) साहचर्य अधिगम

(b) उद्दीपन अनुकिहया अधिगम 

(c) श्रृंखला अधिगम

(d) परम्परागत सम्बद्धता अधिगम 

Ans- d 

Q. गैने के अनुसार विद्यालयी विषयों का अधिकांश अनुदेश  सीखने एवं प्रयोग से संबंधित होता है -/ According to Gayne, most of the instruction in school subjects is related to learning and experimentation.

(a) संप्रत्यय एवं नियम से (Concepts and rules ) 

(b) उपलब्धि से (Achievement)

(c) सामान्यीकरण से (Generalization) 

(d) पृष्ठ पोषण से (Feed-back)

Ans- a

Q. गैने के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?/ Which one of the following is not according to Gaine?

(a) संकेत अधिगम, उद्दीपक-अनुक्रिया अधिगम का अनुगमन करता है। 

(b) नियम अधिगम, संप्रत्यय अधिगम का अनुगमन करता है।

(c) शृंखला अधिगम, विभेद अधिगम का अनुगमन करता है।

(d) नियम अधिगम, समस्या समाधान अधिगम का अनुगमन करता है।

Ans- b

Q. गैने के अनुसार अधिगम का उच्चतम स्तर कौन-सा है?/Which is the highest level of learning according to Gaine?

(a) शृंखला अधिगम

(b) शाब्दिक साहचर्य अधिगम 

(c) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम

(d) समस्या-समाधान अधिगम

Ans- d

Q. जब शिक्षार्थियों को समूह में किसी समस्या पर चर्चा का अय दिया जाता है, जब उनके सीखने का वक्र -/When learners are given an opportunity to discuss a problem in a group, their learning is –

(a) बेहतर होता है

(b) स्थिर रहता है 

(c) अवनत होता है।

(d) समान रहता है

Ans- a

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘समायोजन और कुसमायोजन’ से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022 Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

यहां हमने REET परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘अधिगम के वक्र और पठार’ (Learning Curves and Plateaus MCQ for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

2 thoughts on “REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में अधिगम के ‘वक्र और पठार’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!”

Leave a Comment