Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: मनोविज्ञान में ‘चिंतन और तर्क’ से जुड़े सवालों को हल कर, जाने! आगामी REET परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

Psychology Important Questions for REET: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच रीट परीक्षा काफी लोकप्रिय है जिसमें प्रतिवर्ष अनेकों अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं इस वर्ष भी आगामी जुलाई माह में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिस के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले चिंतन और तर्क पर आधारित सवालों का संकलन लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में मददगार होंगे.

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल जो आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Question on Psychology for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q. जिस कल्पना में विगत अनुभव प्रतिमाओं के रूप में ज्यों के त्यों उपस्थित होते हैं, उसे कहते हैं.

(a) रचनात्मक कल्पना

(b) सृजनात्मक कल्पना

(c) पुनरुत्पादक कल्पना

(d) उत्पादक कल्पना

उत्तर – c

Q. डीवी के अनुसार तर्क के सोपान है

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

उत्तर – d

Q. बालकों में सर्वप्रथम किस चिंतन का विकास प्रारम्भ होता है

(a) कल्पनात्मक चिंतन (Imaginative Thinking)

(b) प्रत्ययात्मक चिंतन (Conceptual Thinking)

(c) अनुमान (Inference)

(d) प्रत्यक्षात्मक चिंतन (Perecptual Thinking)

उत्तर – d

Q. तर्क को चिंतन का कौनसा रूप माना जाता है ?

(a) उच्चतम रूप

(b) विकसित रूप

(c) निम्नतम रूप

(d) a व b दोनों सही

उत्तर – d

Q. जॉन ड्यूवी ने अपनी कौनसी पुस्तक के अंतर्गत तर्क के सोपान बताये।

(a) How we think

(b) Solving the Thinking

(c) Problem Solving

(d) Ways of Thinking

उत्तर – a

Q. कौनसे तर्क में व्यक्ति निरीक्षण, प्रयोगीकरण व सामान्यीकरण से गुजरता है ?

(a) आगमन तर्क

(b) निगमन तर्क

(c) आलोचनात्मक तर्क

(d) सादृश्यवाची तर्क

उत्तर – a

Q. पूर्वज्ञान व स्मृति के आधार पर पूर्व प्रेक्षित तथ्यों को नवीन रूप में प्रस्तुत करना कहलाता है –

(a) स्मरण

(b) विस्मरण

(c) कल्पना

(d) चिंतन

उत्तर -c

Q. देखी हुई किसी वस्तु की अनुपस्थिति में स्मृति के आधार पर सर्वप्रथम मस्तिष्क में बनती है

(a) प्रतिमा

(b) कल्पना

(c) स्मृति

(d) अनुसंधान

उत्तर – a

Q. वह कल्पना जिसका प्रयोग भौतिक पदार्थों के निर्माण में किया जाता है, कहलाती है.

(a) उत्पादक कल्पना

(b) रचनात्मक कल्पना

(c) सृजनात्मक कल्पना

(d) पुनरुत्पादन कल्पना

उत्तर – b

Q. वह कल्पना जिसका प्रयोग अभौतिक पदार्थों के निर्माण में किया जाता है, कहलाती है

(a) आदानात्मक कल्पना

(b) उत्पादन कल्पना

(c) सौन्दर्यात्मक कल्पना

(d) सृजनात्मक कल्पना

उत्तर – d

Q. सबसे अलग या हटकर चिंतन निम्न से संबंधित है :

(a) अपसारी चिंतन

(b) तार्किक चिंतन

(c) मूल्यांकनात्मक चिंतन

(d) अभिसारी चिंतन

उत्तर – a

Q. एक भाषा शिक्षक कक्षा में कविता का विवरण समझाकर कक्षा में कविता पढ़ा रहा है और छात्रों को स्पष्टीकरण से निष्कर्ष निकालने या व्यापक विचार करने के लिए कह रहा है। यह का एक उदाहरण है:

(a) आगमनात्मक तर्क

(b) निगमनात्मक तर्क

(c) अवधारणात्मक तर्क

(d) परिकल्पना तर्क

उत्तर – a

Read more:-

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘समायोजन’ से जुड़े ऐसे सवाल, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

REET EXAM 2022: व्यक्तित्व से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण (Psychology Important Questions for REET) ‘चिंतन और तर्क’  से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें

Exit mobile version