REET EXAM 2022 RTE ACT 2009: निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 से रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

MCQ on Right to Education Act 2009: 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) मैं शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अनेक उम्मीदवार सम्मिलित होंगे इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा यदि आप भी शिक्षक बनने के इच्छुक है या शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम भी परीक्षा में पूछे जाने वाले निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (MCQ on Right to Education Act 2009) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं यहां से आपको परीक्षा में 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लेवे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में आरटीई एक्ट 2009 से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न अभी पढ़े—RTE Act 2009 Important MCQ for REET Exam 2022 Level 1 and 2

Q. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है?/Right of children to free and compulsory education, which the following has not been taken care of in 2009?

(a) अध्यापकों को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना/To provide training facilities to teachers

(b) घुमन्तू बालकों के प्रवेश को सुनिश्चित करना/Ensuring the admission of nomadic children

(c) एकेडेमिक कैलेन्डर को निर्धारित करना/To determine the academic calendar

(d) 14 वर्ष के पश्चात् की शिक्षा/Education after 14 years

Ans – (d)

Q. निम्नाकित में से कौन-सा कथन शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के सम्बन्ध में सही नहीं है/ Which of the following statement is not correct with respect to Right to Education Act-2009 –

(a) इसका अध्याय 6 बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से सम्बद्ध है।/Its Chapter-6 deals with the protection of the rights of children.

(b) इसकी धारा (खण्ड)- 26 विद्यालय में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से सम्बद्ध/Its section (block) -26 is related to filling up the vacancies teachers in schools.

(c) इसका खण्ड-28 शिक्षको के द्वारा निजी तन्त्र को प्रतिबंधित करता है।/Its block-28 prohibits private system by teachers

(d) इसका अध्याय 3 पाठयक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से सम्बद्ध है।/Its chapter-3 is related to the curriculum and process.

Ans- (d)

Q. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में वर्णित समूचित सरकार के कर्तव्यों के अनुसार केन्द्र सरकार का उत्तरदायित्व होगा/According to the duties of the entire government described in the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, the responsibility of the Central Government will be –

(a) आधार भूत ढांचा प्रदान करना/Providing infrastructure

(b) आस-पास (पड़ोस) में विद्यालय की उपलब्धता को सुनिश्चित करना/To ensure the availability of the school in the neighborhood

(c) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानकों को विकसित और लागू करना/Developing and implementing standards for the training of teachers

(d) अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करना/Providing training to teachers

Ans – (b)

Q. शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तो उसके लिए क्या दण्ड दिये जाने का प्रावधान है ?/According to the Right to Education Act 2009, if a school charges capitation fee, then what is the provision of punishment for it?

(a) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दण्ड/Penalty up to ten times the per capita fee charged

(b) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दण्ड/ Penalty up to twenty times the per capita fee charged

(c) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दण्ड/Penalty up to thirty times the per capita fee charged

(d) लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दण्ड/Penalty up to ten times the per capita fee charged

Ans- (a)

Q. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा -/ According to the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, a child admitted for elementary education shall be entitled to free education till the completion of elementary education –

(a) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक/Up to fourteen years in all types of schools

(b) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात भी/ Even after the age of fourteen

(c) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक/Up to fourteen years in non-government schools

(d) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक/Up to fourteen years only in government schools

Ans- (a)

Q. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार अध्यापको द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाता है?/According to the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, which one of the following responsibilities is not fulfilled by the teachers?

(a) माता-पिता और अभिभावकों से बैठक रखना।/ To hold meetings with parents and guardians.

(b) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) का विनिश्चय करना।/To decide the academic calendar (Panchag).

(c) निश्चित समय के भीतर सम्पूर्ण पाठयक्रम पूरा करना ।/To complete the entire course within the stipulated time.

(d) प्रत्येक बालक की अधिगम क्षमता का आंकलन करना।/To assess the learning capacity of each child.

Ans- (b)

Q. यूनेस्को की 21 वीं सदी के लिए शिक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट का शीर्षक क्या है?/What is the title of UNESCO’s report on Education for the 21st century?

(a) टू वर्डस लर्निंग सोसायटी/Two Words Learning Society

(b) सब पढ़े, सब बढ़े/All read, all grew

(c) शिक्षा बिना बोझ के/ Education without burden

(d) लर्निंग, द ट्रेजर विदिन/Learning, the treasure within

Ans- (d)

Q. CWSN बालकों को पढ़ाने के लिए अध्यापक के लिए कौनसी बैठक आदर्शवादी है/Which meeting is idealistic for the teacher to teach CWSN children 

(a) गोलाकार बैठक/Circular meeting 

(b) “U” आकार बैठक/ “U” shaped seating

(c) पक्तिवार बैठक/Row wise meeting

(d) (a) एवं (b) दोनों/Both (a) and (b)

Ans- (d)

Q. RTE 2009 की धारा 21 के अनुसार, विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यकारिणी परिषद की बैठक प्रतिमाह किस दिन होती है?/According to section 21 of RTE-2009, on which day is the meeting of the Executive Council of the School Management Committee held every month?

(a) पूर्णिमा/Poornima 

(b) बंसत पंचमी/Basant Panchami 

(c) सप्तमी/Saptami

(d) अमावस्या/ Amavasya

Ans – (d)

Q. RTE की धारा-7 के अनुसार केन्द्र और राज्यों का आर्थिक अंशदान कितना है -According to section 7 of RTE, what is the economic contribution of the center and the states- 

(a) 50:50

(b) 65: 35

(c) 70:30

(d) 60:40

Ans- (d)

Q. RTE की किस धारा में विद्यालय पूर्व शिक्षा की व्यवस्था है/In which section of RTE there is a system of pre school education?

(a) Section -10

(b) Section -11

(c) Section-12

(d) Section -13

Ans- (b)

Read more:

REET EXAM 2022: जुलाई में आयोजित होने वाली REET परीक्षा में RTE ACT-2009 से पूछे जाने वाले, 15 संभावित सवाल यहां पढ़िए!

REET Exam 2021: RTE act 2009 (40+) Important Questions

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009′ से जुड़े (MCQ on Right to Education Act 2009) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.


Spread the love

1 thought on “REET EXAM 2022 RTE ACT 2009: निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 से रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए!”

Leave a Comment