राजस्थान में लंबे समय से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज 24 दिसंबर को राजस्थान आरपीएससी 2nd ग्रेड वरिष्ठ अध्यापक पात्रता परीक्षा के जीके पेपर का पर्चा लीक हो गया, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा रद्द होने के चलते भीषण ठंड में दूरदराज से आए अभ्यर्थियों में रोष का माहौल देखा गया परीक्षा केंद्र पर आये अभ्यर्थियों के परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करने के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों से नैतिकता के आधार पर पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा के जीके का पेपर 9:00 से 11:00 तक आयोजित किया जाना था परंतु उदयपुर से पेपर आउट होने की सूचना मिलने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पत्रिका न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक आज सवेरे उदयपुर के बेकरिया थाने इलाके से होकर गुजरने वाली एक निजी बस में पेपर से पहले ही प्रश्न पत्र हल कराने की जानकारी मिली थी जिसमें एक सरकारी गुरुजी यह प्रश्न पत्र हल करा रहे थे। बस में जालौर और उदयपुर से आने वाले कई अभ्यर्थी बैठे थे जो सुबह 9:00 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले थे। इसकी सूचना मिलने के बाद मामला सीधे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है।
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे है अभ्यर्थी
साल के अंत में आयोजित होने वाली परीक्षा भी पेपर लीक से बच नहीं पाई, आज सुबह RPSC का पेपर लीक होने की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर युवाओं की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आइये देखे क्या कह रहे है लोग-