RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

RRB Group D Exam Periodic Table Previous Year Question: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा. यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में कई फेज में आयोजित की जाएगी. एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक होने वाली है, ऐसे में इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है।

इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए रसायन विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले आवर्त सारणी से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो विगत वर्षों (Periodic Table Previous Year Question) की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं परीक्षा से पूर्व इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

आगामी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी के लिए पिछली रेलवे परीक्षा में पूछे गए सवालों का अभ्यास जरूर करें—Periodic Table Question for RRB Group D Exam 2022

प्रश्न. Which of the following is the third member of the Dobereiner traind, that also features Lithium and Sodium ?/ निम्नलिखित में से कौन-सा डॉबरीनर त्रिक का तीसरा सदस्य है, जिसमें लिथियम और सोडियम भी शामिल होते हैं?

(a) Potassium /पोटैशियम

(b) Boron/बोरॉन

(c) Barium /बेरियम

(d) Hydrogen/हाइड्रोजन

उत्तर- (a)

प्रश्न. Element from atomic number 55 to 86 belongs to which period/ परमाणु संख्या 55 से 86 तक का तत्व किस period का है ।

a. 7

b. 6

c. 5

d. 4

उत्तर- (b)

प्रश्न. Atomic numbers of four elements are as follows: F(9), P(15), Cl(17), Ar (18). Which of the following two elements would be chemically similar ? चार तत्वों के परमाणु क्रमांक निम्नानुसार है F(9), P(15), CI(17), Ar (18). निम्नलिखित में से कौन-से दो तत्त्व रासायनिक रूप से समान होंगे?

(a) F and Cl

(b) F and P

(c) Cl and P

(d) F and Ar

उत्तर- (a)

प्रश्न. Which year is declared as International Year of Periodic Table of Chemical Elements to commemorate in . /किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय आवर्त सारणी के रूप में घोषित किया गया है जो रासायनिक तत्वों की स्मृति में…

a) 2014

b) 2015

c) 2019

d) 2016

उत्तर- (c)

प्रश्न. Who first classified the element/ कौन पहले तत्व वर्गीकृत किया था?

a. Newland

b. Dobenier

c. Mosley

d. Mendeleeve

उत्तर- (b)

प्रश्न. In modern periodic table by henry moseley the elements were arranged in order of/हेनरी मोसेली द्वारा आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया था?

a. Their physical properties

b. Their chemical properties

C. Mass number

d. Atomic number

उत्तर- (d)

प्रश्न.The number of mettaloids in modern periodic table/ आधुनिक आवधिक तालिका में mettaloids की संख्या

a. 6

b. 8

c. 7

d. 10

उत्तर- (c)

प्रश्न. Which of the following is NOT a noble gas ?/इनमें से कौन सी नोबल गैस नहीं हैं?

(a) Radon/ रेडॉन 

(c) Xenon/  जिनऑन

(b) Krypton /क्रीप्टॉन

(d) Hydrogen / हाइड्रोजन

उत्तर- (d)

प्रश्न. If the first and third members of a Dobereine triad are phosphorus and Antimony, the second member of this triad is: /डॉबेरीनर त्रिक के प्रथम और तृतीय सदस्य फॉस्फोरस और एण्टीमनी हैं, इस त्रिक का दूसरा सदस्य है

(a) Iodine/आयोडीन

(b) Sulphur / सल्फर

(c) Calcium / कैल्शियम

(d) Arsenic/आर्सेनिक

उत्तर- (d)

प्रश्न. In dobenier triads which of the following element was placed with bromin and iodine/डोबेनियर ट्रायड्स में निम्नलिखित में से किस तत्व को ब्रोमिन और आयोडीन के साथ रखा गया था

a. Calcium

b. Chlorine

C. Sodium

d. Helium

उत्तर-(b)

प्रश्न. chromium belongs to which block/ क्रोमियम किस ब्लॉक से संबंधित है

a. P block

b. S block

c. D block

d. F block

उत्तर- (c)

प्रश्न. The total number of lanthanide elements is/ लैंथेनाइड तत्वों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 8

(b) 32

(c) 14

(d) 10

उत्तर -(c)

प्रश्न. In periodic table, helium is placed at/ आवर्त सारणी में, हीलियम कहाँ रखा जाता है?

(a) Top left corner/ ऊपरी बाएं कोने पर

(b) Bottom right corner/ नीचे से दाएं कोने पर

(c) Bottom left corner/नीचे से बाएं कोने पर

(d)Top right corner/ ऊपरी दाएं कोने पर

उत्तर- (d)

प्रश्न. Name the noble gas which is placed in the third period and eight group of the Modern Periodic Table. / आधुनिक आवर्त सारणी की तीसरी अवधि और आठवें समूह में रखी गयी नोबल गैस का नाम बताएं

(a) Neon/नियॉन

(b) Krypton/क्रिप्टोन

(c) Helium/हीलियम

(d) Argon/आर्गन

उत्तर- (d)

प्रश्न. Which of the following elements replaced eka Aluminium in Mendeleev’s Periodic Table ? निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मैंडेलीव की आवर्त सारणी में ईका – एल्युमिनियम की जगह लेता है?

(a) Scandium/स्कैंडियम

(b) Gallium/गैलियम

(c) Titanium/टाइटेनियम

(d) Germanium/जर्मेनियम

उत्तर-(b)

प्रश्न. Which one of the following is not a Noble Gas?/ इनमें से कौन-सा आदर्श गैस (Noble Gas) नहीं है?

(a) Helium /हीलियम

(c) Argon/ आर्गन 

(b) Bromine/ब्रोमीन

(d) Neon/नियॉन

उत्तर- (b)

यह भी पढ़ें………

RRB Group D 2022 Science Periodic Table Practice Quiz test-2

RRB Group D Exam 2022 History: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में ‘हड़प्पा संस्कृति’ से पूछे जा सकते हैं ये सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Leave a Comment