RRB Group D Result 2019: Check Result , Physical Date Latest~Update

RRB Group D Result 2018-2019 (Railway Group D)

  दोस्तों, काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board)  ने ग्रुप डी (Railway Group D) का रिजल्ट घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट linlk activate होने  पर  देख सकते हैं. आपको बता दें कि Railway Recruitment Board ने Group D के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल Notification जारी किया था. जिसके बाद पिछले साल 17 सितंबर से लेकर  17 दिसंबर तक first stage की computer based परीक्षा आयोजित की गई थी. 62 हजार 907 पदों पर करीब 1.90 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. बता दें कि पहले चरण (CBT-1) की परीक्षा के बाद दूस रे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण की CBT में पास होने वाले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद Document verification  होगा.




HOW  TO CHECK  RRB Group D Result 2019?

अपना RRB Group D Result CHECK करने के लिए आपको उस आरआरबी का चयन करना होगा जहां से आपने पेपर दिया है  आरआरबी की लिंक आपको नीचे दी गई है अपनी आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगइन करना होगा लॉगइन करने के बाद आपको व्यू रिजल्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप रिजल्ट देख पाएंगे एवं इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

STEP 1 अपनी आरआरबी कुछ नहीं है जहां से आपने पेपर दिया है.

Regional RRBRRB Website Linkrr
RRB Mumbairrbmumbai.gov.in
RRB Chennairrbchennagi.gov.in
RRB Ranchirrbranchi.gov.in
RRB Chandigarhrrbcdg.gov.in
RRB Bangalorerrbbnc.gov.in
RRB Ajmerrrbajmer.gov.in
RRB Ahmedabadrrbahmedabad.gov.in
RRB Allahabadrrbald.gov.in
RRB Bhopalrrbbpl.nic.in
RRB Bhubhaneshwarrrbbbs.gov.in
RRB Bilaspurrrbbilaspur.gov.in
RRB Gorakhpurrrbgkp.gov.in
RRB Guwahatirrbguwahati.gov.in
RRB Jammurrbjammu.gov.in
RRB Kolkatarrbkolkata.gov.in
RRB Maldarrbmalda.gov.in
RRB Muzaffarpurrrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Secunderabadrrbsecunderabad.nic.in
RRB Siligurirrbsiliguri.org
RRB Thiruvananthapuramrrbthiruvananthapuram.gov.in

STEP 2  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कीजिए

STEP 3  अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें

STEP 4 व्यू रिजल्ट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट आप स्क्रीन पर देख पाएंगे

STEP 5 रिजल्ट का प्रिंटआउट लेने के लिए प्रिंट पर क्लिक करें

Physical and Medical TEST (फिजिकल और मेडिकल टेस्ट)

railway group d result 2019
rrb group d result

RRB Group D  की लिखित परीक्षा पास करने के बाद सभी Pass अभ्यर्थियों को physical test (PET) और medical test से गुजरना होगा। इसके बाद Document verification करवाना होगा।

PET की परीक्षा में सभी पुरुष  अभ्यर्थियों को एक बार में 35 kg वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय  करनी होगी। इसके बाद पुलिस अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ को 4 मिनट 15 सेकंड में  पूरी करनी होगी वहीं, महिलाओं को टेस्ट में 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके अलावा 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी दौड़कर तय करनी होगी।

दोस्तों  इस पोस्ट में हमने RRB Group D Result  को प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है   रेलवे ग्रुप डी से संबंधित पल-पल की अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक अवश्य कीजिए   हमारी वेबसाइट को विजिट करने के लिए धन्यवाद!!


Leave a Comment