Site icon ExamBaaz

RRB NTPC CBTST Exam Cancelled: 12 अगस्त को आयोजित एनटीपीसी टंकण कौशल परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगी ये परीक्षा

RRB NTPC CBTST Exam Cancelled: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) परीक्षा की कम्प्युटर आधारित टंकण कौशल परीक्षा (CBTST) आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को आयोजित कराई जानी थी, किन्तु किन्हीं तकनीकी कारणों के चलते सीबीटीएसटी की पहले शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इस संबंध में आरआरबी द्वारा एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, यह टंकण कौशल परीक्षा आरआरबी द्वारा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई गई थी, जिन्होंनें एनटीपीसी की कम्प्युटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। ध्यान रखें, कि यह टंकण कौशल परीक्षा केवल पे लेवल 2 व 5 के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई गई थी।

कब आयोजित हो सकती है पुनः परीक्षा 

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार टंकण कौशल की पुनः परीक्षा के लिए नयी तिथियों की घोषणा की जाएगी। तिथि से संबन्धित विस्तृत जानकारी नियत समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दें, पुनः परीक्षा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई जाएगी, जो आज सीबीटीएसटी की पहली शिफ्ट की परीक्षा में उपस्थित थे तथा परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है, कि परीक्षाओं से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए वे केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर यकीन करें, अन्य किसी भी अनधिकृत स्रोतों द्वारा दी गयी जानकारी पर भरोसा न करें। परीक्षा से संबन्धित अन्य जानकारी तथा आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के लिए अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

ये भी पढ़ें-

City information slip for RRB NTPC skill test exam released

Exit mobile version