RRB NTPC (Expected*) History Questions In Hindi

RRB NTPC History Questions In Hindi

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC  परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से किया जा रहा है।  परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को महत्वपूर्ण सामन्या ज्ञान (GK) का अध्ययन आवश्यक रूप से करना चाहिए। अपने अंतिम समय में रिवीजन के साथ उम्मीदवारों के लिए काम को आसान बनाने के लिए हमने general knowledge (RRB NTPC History Questions In Hindi) के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर किए है । जो  इस प्रकार है।

Read More:

RRB NTPC Repeated Questions

Static GK Quiz For RRB NTPC

Important MCQ For RRB NTPC Exam

1. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यूरोप को भारत से अवगत कराया था?

(a) सिकंदर (अलेक्जेंडर)

(b) अरब

(c) ग्रीक

(d) ईरानी

Ans: A

2. भारतीय रेलवे के पिता के रूप में किसे जाना जाता था?

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड ऑकलैंड

(c)  लॉर्ड कैनिंग

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

Ans: (a) 

3. स्वामी दयानंदा सरस्वती का वास्तविक नाम क्या था?

(a) अभी शंकर

(b) गोवरी शंकर

(c) दया शंकर

(d) मूल शंकर

Ans: (d)

4. ऋग्वैदिक आर्य भारत में कहाँ रहते थे?

(a)  उत्तरी भारत

(b) पूरे भारत में

(c)  भारत के पूर्वी भाग में

(d) सप्त सिन्धु क्षेत्र

Ans.(d)

5. जुगंतर के पहले संपादक कौन थे?

(a) बरिंद्र घोष

(b)  बिपिन चंद्र पाल

(c)  जतिंद्र नाथ मुखर्जी

(d)  भूपेंद्रनाथ दत्ता

Ans. (d)

जरूर पढे :- रेलवे द्वारा विगत वर्षों में सबसे ज्यादा बार पूछे प्रश्न!!

6. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1904

(b) 1906

(c) 1910

(d) 1915

Ans.(b)

7. प्राचीन काल के महान कानून दाता कौन थे?

(a) मनु

(b)  वात्स्यायन

(c) अशोक

(d) आर्यभट्ट

Ans. (a)

8. भारत के राष्ट्र प्रतीक में सत्यमेव जयते शब्द को निम्नलिखित में से किससे अपनाया गया है?

(a)  मुंडका उपनिषद

(b)  ब्रह्म उपनिषद

(c) मुदगला उपनिषद

(d)  मैत्रेयी उपनिषद

Ans. (a)

9. “द इंडियन स्ट्रगल” नामक आत्मकथा के लेखक कौन हैं?

(a) एनी बेसेंट

(b)  सुभाष चंद्र बोस

(c)  चित्तरंजन दास

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Ans. (b)

10. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1924

(b) 1925

(c) 1926

(d) 1927

Ans. (d)

11. सल्बाई की संधि किस युद्ध से सम्बंधित है?

(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध

(b) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध

(c) द्वितीय-आंग्ल-मराठा युद्ध

(d) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध

Ans.(b)

जरूर पढे: First In Space GK Important Questions For RRB NTPC

12. चांद बीबी प्रसिद्ध मुस्लिम शासक किसकी बेटी थी?

(a) हुसैन निज़ाम शाह प्रथम

(b) अली आदिल शाह प्रथम

(c)  इब्राहिम आदिल शाह II

(d) इनमें से कोई नहीं

 Ans.(a)

13. मुगलों की दरबारी भाषा क्या थी?

(a) उर्दू

(b) हिंदी

(c)  अरबी

(d) फ़ारसी

Ans.(d)

14. छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी राजधानी की स्थापना कहाँ करी थी?

(a) सिंहगड

(b) नागपुर

(c) पुणे

(d) रायगड

Ans. (d)

15. वेलेंटाइन चिरोल ने किसे “भारतीय अशांति का जनक” कहा?

(a) महात्मा गांधी

(b) बल गंगाधर तिलक

(c) सरदार पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(b)

[Link Activated] RRB NTPC Official Mock Test 2020: परीक्षा से पहले ऐसे दे मोक टेस्ट

General Science Quiz Test for RRB NTPC Click Here
Biology online mock test in Hindi/ English Click Here
TOP 50+ Interesting Biology Questions For RRB NTPC\Group D Click Here
Science Formulas List (40 महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र) Click Here
RRB NTPC Exam Free Online Test  Click Here
Important Static GK Topics For RRB NTPC Exam Click Here
Top 100 Gk Important One Liner RRB NTPC Exam Click Here
RRB NTPC General Science MCQ Questions in Hindi Click Here
Physics MCQ For RRB NTPC Exam Click Here

Biology online mock test in Hindi/ English

कोशिका (Cell) क्या है?

Science Formulas List (40 महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र)

TOP 50+ Interesting Biology Questions For RRB NTPC\Group D

General science Top 40 MCQ Questions 

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment