Site icon ExamBaaz

[Link Activated] RRB NTPC Official Mock Test 2020: परीक्षा से पहले ऐसे दे मॉक टेस्ट

Online Railway NTPC Exam Test In Hindi

Online Railway NTPC Exam Test

Get Free RRB NTPC Official Mock Test 2020: Direct Link for NTPC Mock test, Step by Step Guide, and More…

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से किया जा रहा है परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड तथा परीक्षा की तिथि व शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक मॉक टेस्ट (RRB NTPC Official Mock Test 2020) भी उपलब्ध कराया गया है जोकि कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रारूप है  इसकी सहायता से परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा से अवगत होकर फाइनल परीक्षा में आसानी से परीक्षा दे सकेंगे। 

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा का मॉक टेस्ट (RRB NTPC Official Mock Test 2020) देने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दी गई है जिस पर क्लिक करके आप आरआरबी के ऑफिशियल मॉक टेस्ट पेज पर पहुंच जाएंगे। 

Candidate Login Page:  इस पेज में कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जो कि परीक्षा हॉल में ही परीक्षा के समय दिया जाएगा एंटर करना होगा. इसके बाद next button पर क्लिक करके आप दिशा निर्देश पेज पर पहुंचेंगे

Instruction Page: इस पेज में परीक्षा से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश  की जानकारी दी जाएगी जिसे कैंडिडेट को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए.  इन दिशानिर्देशों को आप जिस भाषा में पढ़ना चाहते हैं ऊपर दिए गए भाषा विकल्प मीनू से अपनी भाषा चुनकर इन्हें पढ़ सकते हैं.

Other Instruction and Exam Start page: इस पेज पर आपको अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए होंगे इसके साथ ही आपको यहां उस भाषा का चयन करना होगा जिसमें आप परीक्षा देना चाहते हैं एवं  ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने के लिए I am ready to begin  बटन पर क्लिक करके आप परीक्षा शुरू कर सकते हैं.

ऑनलाइन परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा का निर्धारित समय शुरू हो जाएगा एवं समय पूरा होने पर स्वता ही सम्मिट हो जाएगा साथ ही आप स्वयं भी इसे सबमिट कर सकते हैं.  परीक्षा के दौरान आप चाहे तो  प्रश्नों को अंग्रेजी भाषा में भी देख सकते हैं इसके साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन के दाहिने तरफ आपके द्वारा हल किए गए प्रश्नों छोड़े गए प्रश्नों की जानकारी भी दी गई होगी। 

RRB NTPC OFFICIAL MOCK TEST >> Click Here 

यदि आप आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं जो कि आपको आगामी परीक्षा हेतु सहायक होंगे—

RRB NTPC Forgot Registration Number: क्या आप आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है, तो ऐसे करे दोबारा प्राप्त 

RRB NTPC Exam 2021: Free Online Test And Free Study Material

General Science Quiz Test for RRB NTPC Click Here
Biology online mock test in Hindi/ English Click Here
TOP 50+ Interesting Biology Questions For RRB NTPC\Group D Click Here
Science Formulas List (40 महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र) Click Here
RRB NTPC Exam Free Online Test  Click Here
Important Static GK Topics For RRB NTPC Exam Click Here
Top 100 Gk Important One Liner RRB NTPC Exam Click Here
RRB NTPC General Science MCQ Questions in Hindi Click Here
Physics MCQ For RRB NTPC Exam Click Here

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

Exit mobile version