RRB Technician Vacancy 2024 Science Quiz Test 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने हजारों पदों पर टेक्नीशियन की वैकेंसी निकाली है। 2024 आरआरबी रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी जारी हो चुका है। इस चयन प्रक्रिया के जरिए RRB रेलवे में 9000 से ज्यादा पदों पर टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 की भर्ती करने जा रहा है। इस सरकारी जॉब वैकेंसी का विज्ञापन आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर मौजूद है। इसके अलावा इस खबर में दिए गए लिंक से भी आप आरआरबी टेक्नीशियन जॉब नोटिफिकेशन 2024 डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने हज़ारो पदों पर टेक्नीशियन की भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती परीक्षा के ज़रिए 9 हज़ार से अधिक टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यदि आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी करने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।
जैसा कि आप जानते है सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए हर साल लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है लेकिन बहुत कम ही इसमें सफल हो पाते है, जिसका मुख्य कारण है युवाओं के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा का होना, और इस बार भी रेलवे की इस भर्ती में अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुक़ाबला होने वाला है। ऐसें में यदि आपको सरकारी नौकरी हासिल करना है तो अपनी तैयारी का स्तर बढ़ाना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल तथा उनके जबाब यहाँ शेयर कर रहे है, जो की रेलवे क्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 परीक्षा में पूछे जा सकते है। आप इन सवालो के जबाब दे कर अपनी तैयारी का स्तर चेक कर सकते है। ये प्रश्न उत्तर विगत वर्षों में आयोजित हुई परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके है। इसीलिए आपको इन्हें एक नज़र ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।
RRB Technician Vacancy 2024 Science Quiz Test 2024
1. पदार्थ का परमाणु सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था? (Who propounded the atomic theory of matter ?)
(a) आवोगाद्रो (Avogadro )
(b) डाल्टन (Dalton)
(c) न्यूटन (Newton)
(d) पास्कल (Pascal)
Ans- b
2. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? (Who discovered the electron? )
(a) ई. गोल्डस्टीन (E. Goldstein)
(b) जे. जे. थॉमसन (J. J. thomson )
(c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (Ernest Rutherford)
(d) जेम्स. चैडविक (James. chadwick)
Ans- b
3. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी? (Who discovered the neutron? )
(a) जेम्स चैडविक (James Chadwick)
(b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (Ernest Rutherford)
(c) जे जे थॉमसन (JJ Thomson)
(d) जॉन डाल्टन (John Dalton)
Ans- a
4…….वह सूक्ष्म अणु है जिसके पास कोई विदयुत आवेश नहीं होता है। (…….. is a microscopic molecule which does not have any electric charge .)
(a) इलेक्ट्रॉन (electron )
(b) प्रोटॉन (Proton)
(c) न्यूट्रॉन (Neutron )
(d) ये सभी (All these)
Ans- c
5. एक प्रमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं। (What is the atomic number of an atom, which has 10 protons and 11 neutrons?)
(a) 1
(b) 10
(c) 11
(d) 21
Ans- b
6. कार्बन के 1 परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है। कार्बन के 1 परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं?
There are 6 protons in 1 atom of carbon Its mass number is 12. How many neutrons are there in 1 atom of carbon ?
(a) 12
(b) 6
(c) 10
(d) 14
Ans- b
7. निम्नलिखित में से कौन धनावेशित नहीं है? (Which of the following is not positively charged ?)
(a) अल्फा कण (alpha particle)
(b) प्रोटॉन (Proton)
(c) हीलियम नाभिक (helium nucleus)
(d) इलेक्ट्रॉन (electron)
Ans- d
8. कैथोड किरणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (Which one of the following statements regarding cathode rays is not correct? )
(a) कैथोड किरणों के कण इलेक्ट्रॉन होते है। (The particles of cathode rays are electrons.)
(b) कैथोड़ किरणों के कण ऐनोड से आरम्भ होकर कैथोड़ की ओर चलते है। ( The particles of cathode rays start from the anode and move towards the cathode.)
(c) विदयुत और चुम्बकीय क्षेत्र की अनुपस्थिति में, कैथोड़ किरणें सरल रेखा में चलती है। (In the absence of electric and magnetic fields, cathode rays travel in a straight line. )
(d) दूरदर्शन (टेलीविजन) की चित्र नलिकाएँ (पिक्चर ट्यूब्स) कैथोड किरण नलिकाएँ होती है। (The picture tubes of television are cathode ray tubes.)
Ans- b
9. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है? (Which of the following statements is not correct? )
(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ समान हो सकती हैं (Atoms of different elements can have the same mass numbers .)
(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ भिन्न-भिन्न हो सकती हैं (Atoms of an element can have different mass numbers)
(c) किसी तत्व के सभी परमाणओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती हैं (All atoms of an element have the same number of protons )
(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी (All atoms of an element will always have the same number of neutrons)
Ans- d
10. रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग (scattering experiment) किसकी पुष्टि करता है। (What does Rutherford’s scattering experiment confirm?)
(a) सभी पदार्थों में परमाणुओं की (the number of atoms in all matter )
(b) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों की (electrons in atoms)
(c) परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की (the number of neutrons in atoms)
(d) परमाणुओं में नाभिक की (nucleus in atoms )
Ans- d
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:
CTET Certificate Download 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट जारी, ऐसें करें डाउनलोड